खबर जांजगीर-चांपा ..
संस्कृति एवं जांजगीर की पहचान है जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव – ओ. पी. चौधरी ..

कैबिनेट एवं जिला प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी ने जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला का किया शुभारंभ ,
.
2700 से अधिक हितग्राहियों को 4 करोड़ 10 लाख रुपए का किया गया वितरण, पोषण रथ को भी किया गया रवाना ..
.
जांजगीर-चांपा, जिले में आयोजित तीन दिवसीय जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला का शुभारंभ वित्त, वाण्रिज्य कर, आवास एवं पर्यावरण योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी एवं जिले के प्रभारी मंत्री ओ पी चौधरी ने किया। जिसमें विभिन्न योजनाओं 2734 हितग्राहियों को 4 करोड़ 10 लाख 18 हजार रुपए वितरण किया गया। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा टी बी के प्रति जागरूकता संदेश देने के लिए पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिले में शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए यूनिसेफ के साथ मिलकर क्या सीखा एवं विनोबा फाउंडेशन के साथ एमओयू भी किया गया।


इसके साथ ही जाज्वल्या पत्रिका के 2024 के संस्करण का विमोचन किया गया। मुख्य मंच से सैनिक अग्निवीर भर्ती में निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करने वाले पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया है। इनके द्वारा 800 लोगो की भर्ती में 220 लोगो का चयन हुआ है। साथ ही ओडीएफ प्लस के बेहतर कार्य करने के लिए जिला पंचायत को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जांजगीर विधायक व्यास कश्यप, पामगढ़ विधायक श्रीमती से शेषराज हरबंश, पूर्व सांसद श्रीमती कमला देवी पाटले, पूर्व विधायक नारायण चंदेल, पूर्व विधायक सौरभ सिंह, पूर्व विधायक अंबेश जांगड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता यशवंत चंद्रा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, गुलाब चंदेल, गगन जयपुरिया, श्रीमती विद्या सिदार, अमर सुल्तानिया, सुमित प्रताप सिंह, श्रीमती प्रीति देवी, प्रशांत सिंह, आशुतोष गोस्वामी, शेखर चंदेल, प्रशांत सिंह एवं कलेक्टर आकाश छिकारा सहित अन्य जनप्रतिपिनिधि गण, अधिकारी-कर्मचारी, बड़ी संख्या में नागरिकजन उपस्थित थे।

शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ओ पी चौधरी ने कहा कि जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला जांजगीर-चांपा जिले का प्रतिष्ठा पूर्ण आयोजन है। यह महोत्सव हमारे संस्कृति एवं जांजगीर की पहचान है। हम विकसित भारत की संकल्पना को सकार करने के लिए मोदी के गांरटी के तहत एक विजन छत्तीसगढ़ के रूप में कार्य कर रहें है। आठ हप्तो के हमारी अल्पकालिक सरकार में ही हमने किसानों से लेकर युवाओं तक के लिए सकारात्मक कार्य किये हैं। हमने 25 दिसम्बर को सुशासन दिवस के मौके पर ही राज्य के 12 लाख से अधिक किसानों को 37 सौ करोड़ से अधिक का बोनस का वितरण किया गया था। पहली कैबिनेट में हमने 18 लाख आवासों को स्वीकृति प्रदान करते हुए गरीबो को छाव देने के प्रयास किया है। इसके लिए हमने अनुपूरक बजट में 3800 करोड़ एवं कल की बटज में 7000 करोड़ का प्रावधान रखें हैं। कृषि उन्नति योजना के लिए 10 हजार करोड़, घर-घर तक स्वच्छ जल मिले इसके लिए हमने जल जीवन मिशन के लिए 4500 करोड़ एवं महतारी वंदन के लिए 3 हजार करोड़ का प्रावाधान किया गया है। युवाओं को बेहतर भविष्य एवं दिशा देने के लिए रायपुर के नालंदा के तर्ज पर राज्य के 22 जगहों में डिजिटल लाईब्रेरी बनाने का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें से निश्चित रूप से जांजगीर-चांपा में भी हम बेहतर लाईब्रेरी बनायेंगे। इसके साथ स्थनीय विधायकों एवं जन प्रतिनिधियों ने विभिन्न मांग रखे। जिस पर ओपी चौधरी ने पूर्ण आश्वासन देते हुए 5 वर्षाें में ही सभी मांग को पूर्ण करने के लिए आश्वस्त किये। मलखम्भ के प्रदर्शन करने वाले युवाओं को 25000 रूपए देने की घोषणा की गई। पूर्व विधायक नारायण चंदेल ने संबोधित करते हुए कहा कि जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव की शुरूआती पृष्ठ भूमि एवं उद्देश्यों को रेखाकिंत किया। साथ ही विधायक ब्यास कश्यप ने जिले के विकास हेतु मेडिकल कालेज सहित अन्य मांगों को अपने विचार रखें।



कलेक्टर आकाश छिकारा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए जिले में चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओ और नवाचार के संबंध में जानकारी दी। उन्हें स्वागत उदबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मंशानुरूप जिले में शासन की जनकल्याणकारी समस्त योजनाओं का क्रियान्वयन सतत रूप से जा रहा है। एक माह में ही जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, महिला बाल विकास सहित विभिन्न विभागों की योजनाओं के कार्यों के साथ नवाचार कार्य किया गया है। जिले में आयुष्मान कार्ड 74.1 प्रतिशत से बढ़कर 85 प्रतिशत हो गई है। सिकल सेल, परीक्षण में 32 वीं रैक से 8वीं रैंक तक पहुंची है। टीबी अभियान में 365 सक्रिय टीबी रोगियों में से 365 टीबी रोगियों को निक्षय मित्र बनाया गया। जिले में मिशन 40 डे के माध्यम से बोर्ड कक्षा के परिणामों में सुधार करने के लिए, महत्वपूर्ण विषयों के कवरेज पर ध्यान देने के साथ एक पुनरीक्षण पाठ्यक्रम शुरू किया है। तो वहीं बोलेगा बचपन के माध्यम से मंच के डर और झिझक, दिन के विचार, दिन की महत्वपूर्ण खबरें, सामान्य ज्ञान तथ्य आदि के बारे में बताते हैं। पुस्तक दान महाभियान की विशेष पहल शुरू की। लोगों के सहयोग से एकत्रित पुस्तकें की गई, इन पुस्तकों का उपयोग कर कचहरी चौक में एक पुस्तकालय खोलने की योजना बनाई जा रही है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर एस पी वैद्य, जिला पंचायत आर के खुंटे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी सहित समस्त विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
- खबर सक्ती ...2 years ago
बड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
- खबर सक्ती ...2 years ago
व्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
- ख़बर रायपुर2 years ago
एनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
- खबर जगदलपुर ..2 years ago
स्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
- खबर सक्ती ...2 years ago
सक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
- खबर सक्ती ...2 years ago
ज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..
- खबर सक्ती ...2 years ago
गुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
- Uncategorized2 years ago
प्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..
You must be logged in to post a comment Login