खबर कोरबा
पाली में जलभराव पर फूटा आक्रोश, डिप्टी सीएम का रोका काफिला ..

जलनिकासी की अनदेखी से नगरवासी परेशान, सड़कों पर उतरे लोग ,
कलेक्टर-एसपी ने सुनी पीड़ा, समाधान का दिया आश्वासन ..
कोरबा, जल निकासी की व्यवस्था की अनदेखी से हर साल की तरह इस साल भी पिछले 2 दिनों से मानसून की झड़ी से उत्पन्न जलभराव की स्थिति से आक्रोशित नगर पंचायत पालीवासियों ने भूमिपूजन एवं रोड उत्सव कार्यक्रम से लौट रहे डिप्टी सीएम का काफिला रोक दिया। ग्रामीणों के अचानक आंदोलनकारी इस रवैये से चकित उद्योग मंत्री, कलेक्टर, एसपी ने भारी बारिश के बीच वाहन से उतरकर लोगों की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुनकर शीघ्र पानी निकासी का इतंजाम किए जाने का आश्वासन दिया। तब कहीं जाकर काफिले को रास्ता दिया।
भूमि पूजन और रोड उत्सव कार्यक्रम में आये प्रभारी मंत्री अरुण साव, श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन और कलेक्टर अजीत वसत समेत एसपी सिदार्थ तिवारी के काफिले को पाली के मंगल भवन से निकलने के उपरांत नगरवासियों ने रोक दिया। स्थानीय रहवासियों, व्यापारियों का आरोप है कि नगर में जरा सी बारिश पर जलभराव की स्थिति निर्मित हो जाती है। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते उनके घरों और दुकानों में पानी भर गया है, जिससे दैनिक जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बस्ती और गलियों में भी जलभराव की गंभीर स्थिति बनी हुई है। उनका कहना है कि इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए वे लंबे समय से मांग कर रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
इस उपेक्षा से आक्रोशित होकर ही उन्होंने मंत्रियों और अधिकारियों के काफिले को रोकने का फैसला किया। बहरहाल जिला प्रशासन ने समस्या का शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया है, जिससे बरसात में इस तकलीफ से उन्हें निजात मिल जाएगी।
मौके पर मौजूद कलेक्टर अजीत वसत और एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने ग्रामीणों से बातचीत की। उन्होंने ग्रामीणों को शांत करने का प्रयास किया और उनकी समस्याओं के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। अधिकारियों के हस्तक्षेप और आश्वासन के बाद ही ग्रामीणों ने काफिले को आगे बढ़ने दिया।
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoबड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoव्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
ख़बर रायपुर2 वर्ष agoएनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
खबर जगदलपुर ..3 वर्ष agoस्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoगुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoसक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..
Uncategorized3 वर्ष agoप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..






















You must be logged in to post a comment Login