खबर खरसिया ..
“मेरा पहला वोट देश के लोकतंत्र के लिए” ..

पहली बार मतदाता बने युवाओं पर बड़ी जिम्मेदारी – योगेश कबुलपुरिया ..
खरसिया, चुनाव लोकतंत्र का आधार है। चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय रूप से शामिल होना हर मतदाता का कर्त्तव्य है, विशेषकर युवाओं को भी यह बात समझनी होगी। योगेश कबुलपुरिया ने कहा की पहली बार मतदाता बनने वाले युवाओं की सक्रिय भागीदारी भी बहुत महत्त्वपूर्ण है क्योंकि नए मतदाताओं का नया दृष्टिकोण होता है। एक युवा मतदाता की ऊर्जा और तकनीक से उसका प्रेम व जुड़ाव, चुनावी परिदृश्य को जीवंत बनाता है। साथ ही उत्तरदायित्व की भावना को भी बढ़ावा देता है। आज के युवा निर्वाचित प्रतिनिधियों को जवाबदेह बनाने एवं जनता से जुड़े मुद्दों का समर्थन करने व आवाज उठाने के लिए सोशल मीडिया का खूब उपयोग करते हैं। इस प्रकार आज के युवा भारत के लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी शशक्त भूमिका निभाते हैं।
देश में इस समय आम चुनाव का दौर शुरू है और चुनावी मैदान में प्रत्येक दल अपनी पूरी ताकत से मतदाताओं को लुभाने का भरपूर प्रयास कर रहे है। ऐसे में युवाओं को अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका के तरफ ध्यान आकर्षित करते हुए लोकतंत्र में शामिल होकर मतदान करना बहुत जरूरी है। योगेश कबुलपुरिया ने कहा कि भारत के युवाओं में जोश व उत्साह की कही कमी नहीं है आवश्यकता है तो सिर्फ सही दिशा दिखाने की जिसके बाद वे सभी सक्रिय रूप से मतदान में भाग ले और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन सुनिश्चित कर सकें। इस हेतु भारतीय निर्वाचन आयोग के द्वारा भी आम चुनाव में युवाओं की सार्वजनिक प्रबुद्ध सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मेरा पहला वोट देश के लिए अभियान चला रखा है। इस अभियान के लिए निर्वाचन आयोग ने एक गीत भी लॉन्च किया है। यह गीत नए मतदाता को जागरूक करने के अभियान का एक अहम हिस्सा है। इस पहल के तहत देशभर की सभी शैक्षणिक संस्थानों में मतदाता जागरूकता कार्यकलापों का आयोजन किया जा रहा हैं और लोकतंत्र की रक्षा के लिए आवश्यक रूप से मतदान करने पर जोर दिया जा रहा हैं। ऑनलाइन प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं जिनमें ब्लॉग लेखन, पॉडकास्ट, वाद-विवाद आदि का आयोजन किया जा रहा है। कार्यशालाओं, संगोष्ठियों, तथा मतदाता संकल्प अभियान के जरिए विद्यार्थियों को चुनावी प्रक्रिया की तरफ आकर्षित किया जा रहा है। उन्हें चुनाव प्रक्रिया के बारे में शिक्षित किया जा रहा है।
योगेश कबुलपुरिया ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा किये जा रहे प्रयासों का सोशल मीडिया प्लेटफार्म जैसे इंस्टाग्राम, यूट्यूब और मनोरंजन उद्योग सहित विभिन्न प्लेटफार्मों के इंफ्लुएंसर यानी प्रभावशाली लोग सक्रिय रूप से इस अभियान का समर्थन कर रहे हैं और पहली बार मतदाता बने युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं। देश के कोने-कोने से लोग इस अभियान से जुड़ रहे हैं। खेल, मनोरंजन, व्यापार और उद्योग जैसे क्षेत्रों में अपनी छाप छोड़ने वाले प्रमुख नाम इस संदेश को दूर-दूर तक फैलाने के लिए एक साथ आए हैं। कबुलपुरिया ने कहा कि यह ‘जन आंदोलन’ युवाओं की सामूहिक शक्ति और देश के लोकतांत्रिक परिदृश्य को आकार देने में उनकी सक्रिय भागीदारी के महत्व को रेखांकित करता है। योगेश कबुलपुरिया ने सभी युवाओं से अपील की है कि आइए, हम इस जिम्मेदारी को उठाने और अपनी सामूहिक आवाज की ताकत का उत्सव मनाने के लिए एकजुट हो कर देश के विकास के लिए देश मे मोहोब्बत व अमन चैन कायम करने के लिए अपना कीमती वोट अपने पसंदीदा नेता को जरूर दे।
रायगढ़ जिले मे चलाये जा रहे अनेक जागरूकता अभियान –

रायगढ़ जिले के संवेदनशील कलेक्टर कार्तिकेय गोयल की प्रशंसा करते हुए योगेश कबुलपुरिया ने कहा कि जिलाध्यक्ष द्वारा समस्त मतदाताओं को प्रेरित करने के लिए भारत निर्वाचन आयोग व छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग की समस्त गाइडलाइंस का बखूबी पालन करते हुए रायगढ़ जिला प्रशासन की टीम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चिलचिलाती धूप में भी लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमे हाट बाजार में जा कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करना, विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ जागरूकता रैली निकालना, कलेक्टर 11 और निगम 11 के बीच सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन करना, गणेश तालाब में दीप दान कर दीपोत्सव मनाना, स्व सहायता समूह की महिलाओं द्वारा घर घर जा कर हल्दी चावल देकर मतदान के लिए न्योता देना, जिले में स्तिथ उद्योगो में शपथ कार्यक्रम आयोजित करवाना, दिव्यांग व वृद्धजनों के लिए वाहन की व्यवस्था करना और गर्मी को देखते हुए मतदान केंद्रों व कैंपस के बाहर शीतल पेय जल आदि की व्यवस्था करवाना प्रमुख है। रायगढ़ जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल समेत रायगढ़ जिला प्रशासन के समस्त अधिकारी, चुनावी ड्यूटी में लगे समस्त कर्मचारी, सीआरपीएफ के जवान, समस्त पोलिंग बूथ के सभी दलों के एजेंटों ने समस्त मतदाताओं से अपील की है कि वे कल 7 तारीख को सुबह 7 बजे से अपने अपने मतदान केंद्रों में पहुँच कर देश के लिए अपना कीमती वोट अवश्य करें, मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक निर्धारित किया गया है।
खबर सक्ती ...2 years agoबड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
खबर सक्ती ...2 years agoव्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
ख़बर रायपुर2 years agoएनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
खबर जगदलपुर ..2 years agoस्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
खबर सक्ती ...2 years agoसक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
खबर सक्ती ...2 years agoज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..
खबर सक्ती ...2 years agoगुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
Uncategorized2 years agoप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..


























You must be logged in to post a comment Login