खबर सक्ती ...
सक्ती को मिली बड़ी रेल सौगात: गोंडवाना एक्सप्रेस का ऐतिहासिक ठहराव शुरू ..

वर्षों की मांग पूरी, रेल मानचित्र पर उभरा सक्ती: गोंडवाना एक्सप्रेस का भव्य स्वागत ,
सांसद कमलेश जांगड़े के प्रयास रंग लाए: सक्ती स्टेशन पर पहली बार रुकी गोंडवाना एक्सप्रेस ..


सक्ती, रेलवे स्टेशन सक्ती मे वर्षों से प्रतीक्षित गोंडवाना एक्सप्रेस के ठहराव की सौगात आखिरकार सक्तीवासियों को मिल गई। शुक्रवार, 23 जनवरी की शाम हजरत निजामुद्दीन से रायगढ़ की ओर चलने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस का सक्ती रेलवे स्टेशन में पहला ठहराव हुआ, जिसे लेकर स्टेशन परिसर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। इस ऐतिहासिक उपलब्धि के अवसर पर रेलवे प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के सहयोग से बुकिंग काउंटर के सामने भव्य स्वागत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जांजगीर–चांपा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े रहीं। इस अवसर पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मंडल के सहायक मंडल रेल प्रबंधक (एडीआरएम) के. श्रीनिवासन, डीसीएम भारतीयन, नगर पालिका परिषद सक्ती के अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, भाजपा जिला अध्यक्ष टिकेश्वर गबेल, पूर्व जिला अध्यक्ष कृष्णकांत चंद्रा, उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजन पटेल, अन्नपूर्णा राइस मिल (बाराद्वार) के संचालक दिनेश शर्मा, रेल संघर्ष समिति के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रामावतार अग्रवाल, मालखरौदा जनपद अध्यक्ष कवि शरण वर्मा, सक्ती जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती द्रौपदी चंद्रा, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, जिला पंचायत सभापति आयुष शर्मा, जिला पत्रकार संघ सक्ती के अध्यक्ष तपेश शर्मा, सांसद प्रतिनिधि संजय रामचंद्र, नगर पालिका सक्ती के उपाध्यक्ष भारत यादव सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, भाजपा कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।



23 जनवरी की शाम करीब 6:30 बजे जैसे ही गोंडवाना एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंची, ढोल-बाजे, आतिशबाजी और नारों के साथ उसका जोरदार स्वागत किया गया। वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच प्रखंड विद्वान पंडित पंकज उमरलिया महाराज जी के द्वारा विधिवत पूजा-अर्चना की गई। अतिथियों ने ट्रेन के चालक का श्रीफल, मिठाई, पुष्पगुच्छ एवं माला पहनाकर अभिनंदन किया। इसके पश्चात सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े एवं अन्य अतिथियों की उपस्थिति में गोंडवाना एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।


इस अवसर पर अपने संबोधन में सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े ने कहा कि सक्ती क्षेत्र की जनता लंबे समय से इस ट्रेन के ठहराव की मांग कर रही थी। जनहित को सर्वोपरि रखते हुए उन्होंने रेलवे मंत्रालय एवं संबंधित अधिकारियों से निरंतर संवाद कर यह ठहराव सुनिश्चित कराया। उन्होंने कहा कि यह केवल एक ट्रेन का ठहराव नहीं, बल्कि सक्ती जिले के विकास, व्यापार और आवागमन को नई दिशा देने वाला निर्णय है।


रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि गोंडवाना एक्सप्रेस के सक्ती में ठहराव से अब क्षेत्र के यात्रियों को रायपुर, नागपुर, भोपाल, जबलपुर और दिल्ली जैसे प्रमुख शहरों के लिए सीधी रेल सुविधा उपलब्ध होगी। इससे समय की बचत के साथ-साथ यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।


गोंडवाना एक्सप्रेस के ठहराव की घोषणा और पहले दिन के स्वागत कार्यक्रम से सक्ती अंचल में खुशी और उत्साह का माहौल है। स्थानीय नागरिकों, व्यापारियों और समाजसेवियों ने इसे क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों का सम्मान किया गया और सक्ती जिले के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoबड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoव्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
ख़बर रायपुर2 वर्ष agoएनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
खबर जगदलपुर ..3 वर्ष agoस्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoगुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoसक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
Uncategorized3 वर्ष agoप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..























You must be logged in to post a comment Login