खबर जांजगीर-चांपा ..
जिला स्तरीय हरेली तिहार उत्सव एवं छत्तीसगढ़िया ओलंपिक : अफरीद गौठान में हरेली तिहार और छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेलों का हुआ आयोजन ..

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चन्द्रदेव प्रसाद राय ने कृषि यंत्रों एवं गेड़ी की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत ,
लोक पर्व हरेली के अवसर पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का हुआ अगाज ,
हरेली तिहार के रंग में सराबोर हुआ अफरीद गौठान ..
जांजगीर-चांपा, 17 जुलाई 2023 को जिला स्तरीय हरेली तिहार उत्सव एवं छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन आज बम्हनीडीह विकासखंड के ग्राम पंचायत अफरीद के रीपा गौठान में संसदीय सचिव चन्द्रदेव प्रसाद राय के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि संसदीय सचिव का स्वागत मनमोहक करमा नृत्य की प्रस्तुति से किया गया। उन्होंने कृषि यंत्रों एवं गेड़ी का पूजा-अर्चना एवं गौमाता को चारा खिलाकर अच्छी फसल एवं खुशहाली की कामना की।

उन्होंने छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर दीप प्रज्वलित, माल्यार्पण कर एवं राज्यगीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। विदित है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राज्य के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्र एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने व उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने एवं खेल भावना का विकास करने हेतु यह आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चन्द्रदेव प्रसाद राय ने हरेली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ वासियों के स्वाभिमान को जगाया है। सरकार की सोच है कि गांव में ग्रामीणों को रोजगार के अवसर मिले इस को आगे बढ़ाते हुए गांव में ग्रामीण इंडस्ट्रियल पार्क रीपा की शुरुआत की है इसके माध्यम से बहुत से आजीविकामूलक कार्य किए जा रहे हैं। अचार पापड़ बड़ी से लेकर गोबर से पेंट का निर्माण हो रहा है जिससे गांव में रोजगार के साधन उपलब्ध हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हरेली त्यौहार, छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल के माध्यम से हमारे पुरखामन की परंपरा को फिर से जीवित किया जा रहा है।

मुख्य अतिथि सहित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने भी खेलों में आजमाया हाथ-
ओलम्पिक खेलों के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि संसदीय सचिव चन्द्रदेव प्रसाद राय सहित सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने खेलों में अपना हाथ आजमाया। उन्होंने रस्सा कस्सी और गेड़ी खेल का आनंद लिया।

हरेली तिहार पर रीपा में तैयार केक काटकर अतिथियों ने किया रीपा प्रदर्शनी का शुभारंभ-
हरेली तिहार उत्सव एवं छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेल के अवसर पर रीपा गौठान की प्रदर्शनी लगाई गई। बलौदा जनपद पंचायत की जर्वे रीपा गौठान में तैयार बटर स्कॉच केक तैयार किया गया जिसपर हमर हरेली हमर रीपा जर्वे च लिखा हुआ था जिसको काटकर मुख्य अतिथि एवं अतिथियों ने लगाई गए स्टॉल का शुभारंभ किया। इस दौरान अतिथियों ने स्टॉल में अफरीद रीपा गौठान के अचार पापड़ बरी, गोबर पेंट इसके अलावा जर्वें के बेकरी उत्पाद, तिलई के मिक्चर नमकीन, चिप्स, पेंड्री रीपा गौठान के पूजा हवन सामग्री, कोसा साड़ी शाल के अलावा गोविंदा, मुलमुला, किरारी अन्य रीपा गौठान से दोना पत्तल, मसाला, आर ओ वाटर आदि उत्पादों का अवलोकन किया और स्टॉल लगाने वाले महिला, युवा, ग्रामीण उद्यमियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही अफरीद गौठान के परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।

किसानों को कृषि उपकरण का किया गया वितरण-
मुख्य अतिथि एवं जनप्रतिनिधियों ने हरेली तिहार के अवसर पर किसान सतीश चौबे, वासु पांडे, संतोष कुमार नागेश, श्याम लाल यादव, चंद्रहास लाठिया को स्प्रेयर वितरण कर हरेली तिहार की शुभकामनाएं दी।

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2023-24 में 16 खेल प्रतियोगिताएं-
छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल प्रतियोगिता दलीय व एकल दो श्रेणी में आयोजित होगी। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में दलीय श्रेणी में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी और बांटी (कंचा) जैसी खेल विधाएं शामिल की गई हैं। वहीं एकल श्रेणी की खेल विधा में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, रस्सी कूद एवं कुश्ती शामिल हैं।

इस अवसर पर कार्यक्रम में सदस्य भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल श्रीमती मंजू सिंह, सदस्य अनुसूचित जाति आयोग रमेश पैगवार, उपाध्यक्ष लौह शिल्प विकास बोर्ड विष्णु विश्वकर्मा, सदस्य जीव जन्तु कल्याण बोर्ड नारायण खण्डेलिया, सदस्य उर्दु अकादमी गुलाबुद्दीन खान, बम्हनीडीह जनपद अध्यक्ष श्रीमती आशा बालेश्वर साहू, डॉ चौलेश्वर चंद्राकर, दिनेश शर्मा, रफीक सिद्दीकी, बालेश्वर साहू, देवेश सिंह ग्राम पंचायत अफरीद सरपंच श्रीमती चिंता बाई भैना, कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, अपर कलेक्टर एसपी वैद्य, जिला पंचायत मुख्यालय कार्यपालन अधिकारी डॉ ज्योति पटेल तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों की गरिमामयी आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।
- खबर सक्ती ...2 years ago
बड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
- खबर सक्ती ...2 years ago
व्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
- ख़बर रायपुर2 years ago
एनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
- खबर जगदलपुर ..2 years ago
स्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
- खबर सक्ती ...2 years ago
ज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..
- खबर सक्ती ...2 years ago
सक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
- खबर सक्ती ...2 years ago
गुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
- Uncategorized2 years ago
प्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..
You must be logged in to post a comment Login