ख़बर रायपुर
बड़ी खबर: राजधानी रायपुर में पिछले 72 घंटे में सात की हत्या, SSP ने थानेदार को हटाया, 6 गिरफ्तार ..
घटना के बाद पुलिस प्रशासन डैमेज कंट्रोल में जुटा ..
रायपुर, राजधानी रायपुर में दीपावली के 48 घंटो में 7 लोगों ने अपनी जान गवाईं है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन डैमेज कंट्रोल करने में जुट गया है। इस मामले में रायपुर एसएसपी संतोष सिंह ने तिल्दा नेवरा थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया है।
इसके अलावा दो अलग-अलग हत्याओं का खुलासा करते हुए पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हालांकि खम्हारडीह में 1, तेलीबांधा में 1 और तिल्दा के 2 केस में फिलहाल खुलासा नही हुआ है।
दोस्त ही निकला हत्यारा –
खम्हारडीह पुलिस को 30 अक्टूबर को सूचना मिली कि सुंदर साहू(28) नाम के एक युवक की निर्वाना परिसर के अंदर बाउंड्री वॉल के पास लाश मिली है। हत्यारे ने उसके सिर पर बत्ते से वार कर जान ले ली थी। सुंदर मजदूरी का काम करता था। इस मामले में पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला उसे अंतिम बार उसके दोस्त प्रेम शंकर साहू के साथ देखा गया था। प्रेमशंकर और सुंदर दोनों कंस्ट्रक्शन एरिया में मिस्त्री का काम करते थे।
प्रेम शंकर ने कड़ाई से पूछताछ ने बताया कि सुंदर की कथित पत्नी सरसती बाई से मिलने के लिए वो उसके घर आया जाया करता था जो सुंदर को पसंद नहीं था। दोनों के बीच कई बार विवाद भी हुआ था। 30 अक्टूबर की रात 3 बजे तक वह दोनों कचना इलाके में घूमते रहे। इसी दौरान मौका पाकर प्रेमशंकर ने आज मामला खत्म कर देता हूं कहकर सुंदर के सिर पर बत्ते से मारकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने प्रेमशंकर को गिरफ्तार कर न्यायालय से जेल भेज दिया है।
जुआ खेलने के दौरान पैसों के विवाद में दो हत्या, 5 गिरफ्तार –
रायपुर के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के भाटागांव स्थित BSUP कॉलोनी में 31 अक्टूबर को जुए में हार जीत को लेकर विवाद हुआ। इस दौरान संजय यादव (35) पर तीन-चार आरोपियों ने पेचकस, बियर की बोतल से उसके सीने में और पेट पर वार किया। इस दौरान संजय के भाई ने बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने उससे भी मारपीट की। हमले में संजय लहूलुहान हो गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मामले में दूसरे पक्ष के भी एक युवक आनंद सिंह की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हुई है। उसके शरीर पर भी कई जगह धारदार हथियार से वार किए गए थे। पहले उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से उसे डीकेएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
इस मामले में पुरानी बस्ती पुलिस ने एक पक्ष के लुकस मरावी, बबलू सोनी निवासी बीएसपी कॉलोनी और दूसरे पक्ष के सुभाष यादव, गजानंद मानिकपुरी, अक्षय यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
तिल्दा थाने प्रभारी को हटाकर डैमेज कंट्रोल की कोशिश –
तिल्दा नेवरा इलाके में 1 नवम्बर की रात अज्ञात लोगों ने ओम प्रकाश रात्रे पर धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे ओम की मौत हो गई। ओम तुलसी गांव का रहने वाला था। उसके शरीर पर कई जगह चोट के कई निशान मिले हैं। आसपास मौजूद लोगों ने सुबह जब लाश देखी तो पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। लाश को आरोपियों ने सड़क किनारे फेंक दिया था। पुलिस ने एक संदिग्ध की हिरासत में ले लिया है।
इसके अलावा इसी इलाके के सरोरा गाँव में एक तालाब के पास मनीष यादव(27) नाम के युवक की भी लाश मिली है। आशंका है कि युवक की भी हत्या की गई है, फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
इस मामले के सामने आने के बाद रायपुर SSP संतोष सिंह ने तिल्दा थाना प्रभारी अविनाश सिंह को लाइन अटैच कर दिया है। तिल्दा नेवरा का नया थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम को बनाया गया है। यह पहले आरंग में भी थाना प्रभारी रह चुके हैं।
- खबर सक्ती ...1 year ago
बड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
- खबर सक्ती ...1 year ago
व्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
- ख़बर रायपुर1 year ago
एनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
- खबर जगदलपुर ..1 year ago
स्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
- खबर सक्ती ...1 year ago
ज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..
- खबर सक्ती ...1 year ago
सक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
- खबर सक्ती ...1 year ago
गुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
- Uncategorized1 year ago
प्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..
You must be logged in to post a comment Login