ख़बर रायपुर
सहेली ज्वेलर्स, रायपुर मना रहा है अपनी तीसरी वर्षगांठ ..

रायपुर, चार दशकों से अधिक समय से प्रदेशभर में अपनी विश्वसनीय पहचान बना चुके सहेली ज्वेलर्स ने 1984 में दुर्ग–भिलाई से शुरुआत की थी। आज पांच लाख से अधिक परिवारों के भरोसे के साथ यह ब्रांड छत्तीसगढ़ के प्रमुख ज्वैलर्स में शामिल है। सहेली ज्वेलर्स, रायपुर ने तीन वर्षों के भीतर ही शहर में एक पारदर्शी, विश्वसनीय और ग्राहक-केंद्रित ब्रांड के रूप में अपनी मजबूत पहचान बनाई है।
इस वर्षगांठ समारोह में ब्रांड ने उत्सव को सामाजिक उत्तरदायित्व से जोड़ने का निर्णय लिया है। सहेली ज्वेलर्स, रायपुर इस अवसर पर ट्रैफिक जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करेगा। इसके बाद 15 नवंबर की दोपहर केक कटिंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसी अवसर पर एक ब्रांड सॉंग भी लॉन्च किया जाएगा, जो ब्रांड की यात्रा और ग्राहकों के प्रति आभार को अभिव्यक्त करता है।

सहेली ज्वेलर्स के डायरेक्टर्स सुनील जैन, पवन जैन और सुमित जैन ने कहा, “हमारी तीन साल की यह यात्रा ग्राहकों के अपार विश्वास का परिणाम है। यह उत्सव केवल हमारा नहीं, बल्कि उन सभी परिवारों का है जिन्होंने वर्षों से हमें अपना स्नेह और भरोसा दिया है, छत्तीसगढ़ के 5 लाख परिवारों का हमसे जुड़ने के लिए ह्रदय से धन्यवाद । इस विशेष अवसर पर हम नई ब्राइडल और फेस्टिव कलेक्शन भी पेश कर रहे हैं, जिनमें पारंपरिकता और आधुनिकता का खूबसूरत संगम है।”
उन्होंने बताया कि सहेली ज्वेलर्स हमेशा से सच्ची शुद्धता, उचित मार्गदर्शन और सर्वोत्तम मूल्य देने की नीति पर काम करता आया है। नए कलेक्शनों के साथ ब्रांड ग्राहकों की बदलती पसंद, फैशन ट्रेंड और विवाह सीजन की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए आकर्षक विकल्प प्रस्तुत कर रहा है।
इस वर्षगांठ के अवसर पर सहेली ज्वेलर्स, रायपुर ने ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर्स की घोषणा भी की है। 16 से 23 नवंबर तक चलने वाले शानदार सात दिन ऑफर अलग-अलग समय स्लॉट के अनुसार अलग लाभ प्रदान करेगा।
16 नवंबर की सुबह 7 बजे से 9 बजे तक 22 कैरेट गोल्ड, डायमंड और पोल्की ज्वेलरी पर केवल 3 प्रतिशत मेकिंग चार्ज रहेगा। सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक यही मेकिंग चार्ज 4 प्रतिशत होगा। दोपहर 12 बजे से 23 नवंबर तक 22 कैरेट गोल्ड, डायमंड और पोल्की ज्वेलरी के सभी कलेक्शनों पर मेकिंग चार्ज में फ्लैट 50 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
इन ऑफर्स का लाभ ग्राहक पुराने सोने के 100 प्रतिशत एक्सचेंज वैल्यू के साथ भी ले सकेंगे, जिससे 7 से 10 हजार रुपये तक की सीधी बचत अनुमानित है।
सहेली ज्वेलर्स ने रायपुर और आसपास के ग्राहकों से इस विशेष अवसर का लाभ उठाने और परिवार के साथ इस उत्सव का हिस्सा बनने का आग्रह किया है। यह ऑफर न केवल खरीदारी का उपयुक्त मौका है, बल्कि वर्षों से बने विश्वास और रिश्तों को और मजबूत करने का अवसर भी प्रस्तुत करता है।
खबर सक्ती ...2 years agoबड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
खबर सक्ती ...2 years agoव्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
ख़बर रायपुर2 years agoएनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
खबर जगदलपुर ..2 years agoस्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
खबर सक्ती ...2 years agoगुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
खबर सक्ती ...2 years agoसक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
Uncategorized2 years agoप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..
खबर सक्ती ...2 years agoज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..


























You must be logged in to post a comment Login