खबर जांजगीर-चांपा ..
सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस पर जांजगीर में भूतपूर्व सैनिकों व शहीद परिवारों का गरिमामय सम्मान ..

शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि, जनप्रतिनिधियों ने सशस्त्र बलों के त्याग और बलिदान को किया नमन ..

जांजगीर-चांपा, जिले में 14वें सशस्त्र बल पूर्व सैनिक दिवस के अवसर पर जिले के भूतपूर्व सैनिकों एवं शहीद परिवारों के सम्मान में कचहरी चौक, जांजगीर स्थित शहीद स्मारक स्थल पर एक गरिमामय सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जांजगीर उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में आज दिनांक 14 जनवरी 2026 को संपन्न हुआ। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व बीते दिवस की संध्या को भी पुलिस द्वारा भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया था।

कार्यक्रम की शुरुआत शहीद स्मारक स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर एवं पुष्पांजलि अर्पण के साथ की गई। इस अवसर पर जांजगीर लोकसभा की सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, भाजपा जिला अध्यक्ष अंबेश जांगड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सत्यलता मिरी सहित क्षेत्र के अनेक जनप्रतिनिधि, भूतपूर्व सैनिक, शहीदों के परिजन तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
अपने-अपने उद्बोधन में जांजगीर लोकसभा सांसद एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष ने देश की रक्षा में सशस्त्र बलों द्वारा दिए गए अतुलनीय योगदान, त्याग और बलिदान को नमन करते हुए कहा कि भूतपूर्व सैनिकों का अनुशासन, सेवा भावना और राष्ट्रभक्ति समाज के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि सैनिकों की बदौलत ही देश की सीमाएं सुरक्षित हैं और नागरिक निश्चिंत होकर जीवन यापन कर पा रहे हैं।

कार्यक्रम के दौरान जिले के भूतपूर्व सैनिकों एवं शहीद परिवारों को शॉल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वक्ताओं ने इस अवसर पर कहा कि सैनिकों एवं उनके परिवारों का सम्मान करना समाज और राष्ट्र का नैतिक दायित्व है। ऐसे आयोजन न केवल सैनिकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हैं, बल्कि नई पीढ़ी को देशभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा और बलिदान की भावना से प्रेरित करने का भी कार्य करते हैं।
इस अवसर पर CSP जांजगीर योगिताबाली खापर्डे, DSP मुख्यालय विजय पैकरा सहित जिले के अनेक भूतपूर्व सैनिक एवं पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम शांत, अनुशासित एवं भावनात्मक वातावरण में संपन्न हुआ।
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoबड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoव्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
ख़बर रायपुर2 वर्ष agoएनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
खबर जगदलपुर ..3 वर्ष agoस्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoगुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoसक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
Uncategorized3 वर्ष agoप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..






















You must be logged in to post a comment Login