ख़बर रायपुर
कोयला सचिव छत्तीसगढ़ प्रवास पर, मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं रेलवे महाप्रबंधक के साथ ली बैठक ..
रायपुर, सचिव, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार अमृत लाल मीणा अपने एसईसीएल प्रवास के दौरान दिनांक 18 माई 2023 को रायपुर स्थित मंत्रालय महानदी भवन में मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ सरकार अमिताभ जैन के साथ बैठक की। बैठक में एसईसीएल की खनन परियोजनाओं से संबंधित विभिन्न मुद्दों सहित खदानों के बेहतर संचालन के लिए राज्य सरकार के साथ बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा की गई। बैठक में अतिरिक्त सचिव, कोयला मंत्रालय, भारत सरकार विस्मिता तेज एवं सीएमडी एसईसीएल डॉ. प्रेम सागर मिश्रा भी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान एसईसीएल के संचालन से संबंधित मुद्दों पर महत्वपूर्ण चर्चा हुई जिसमें मुख्य रूप से पर्यावरण मंजूरी, वन मंजूरी, भूमि अधिग्रहण, परियोजनाओं के विस्तार में राज्य सरकार से अपेक्षित सहयोग आदि शामिल रहे। विशेष रूप से एसईसीएल की मेगा परियोजनाओं जैसे गेवरा और कुसमुंडा को लेकर उपरोक्त विषयों पर चर्चा हुई। बैठक में कोयला सचिव ने राज्य सरकार के आपसी समन्वय एवं सहयोग से परियोजनाओं को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने पर बल दिया।
गौरतलब है कि एसईसीएल की गेवरा मेगा परियोजना हाल ही में 50 मिलियन टन कोयला उत्पादन हासिल करने वाली देश की पहली खदान बन गई है। वर्तमान में इसे 70 मिलियन टन कोयला उत्पादन करने के लिए विस्तारित और विकसित किया जा रहा है। ऐसा होने पर यह एशिया की सबसे बड़ी कोयला खदान बन जाएगी। इसे संदर्भ में हुए यह बैठक काफी अहम थी क्योंकि खदान की विस्तार योजनाओं में शीघ्र भूमि अधिग्रहण के साथ-साथ पर्यावरण, पुनर्वास और पुनर्स्थापन जैसे अन्य प्रमुख पहलुओं के लिए राज्य सरकार के साथ समन्वय एवं सहयोग बेहद महत्वपूर्ण है।
बैठक में एसईसीएल के शीर्ष प्रबंधन से निदेशक तकनीकी (संचालन) एस के पाल और निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना एस एन कापरी सहित छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के उच्च अधिकारी भी उपस्थित थे।
कोयला सचिव ने एसईसीएल मुख्यालय में रेलवे के उच्च अधिकारियों के साथ की बैठक कोयला सचिव मीना अपने प्रवास के अगले चरण में एसईसीएल मुख्यालय सीएमडी एसईसीएल मिश्रा के साथ पहुंचे, जहाँ पुष्पगुच्छ से उनका स्वागत निदेशक तकनीकी (संचालन) एस के पाल, निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस एन कापरी, निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या ने किया, उपरान्त कोयला सचिव महोदय को गार्ड ऑफ़ आनर एसईसीएल की सुरक्षा टुकड़ी दवारा दी गई। तत्पश्चात कोयला सचिव दवारा एसईसीएल मुख्यालय प्रशासनिक भवन सीएमडी सभाकक्ष में महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे आलोक कुमार के साथ एसईसीएल सीएमडी डॉ मिश्रा की उपस्थिति में बैठक की। बैठक में एसईसीएल के कोयला डिस्पैच, रेलवे रैकों की उपलब्धता, एसईसीएल की रेल परियोजनाओं आदि से जुड़े विषयों पर चर्चा हुई, साथ ही बैठक में घरघोड़ा, कोरीछपार, धरमजयगढ़, छाल एवं बरौद साईडिंग के लिए रेलवे रैक, बिलासपुर-उरगा राष्ट्रीय राजमार्ग, धरमजयगढ़-उरगा कोयला परियोजना, आदि से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा हुई।
बैठक में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से महाप्रबंधक के सचिव हिमांशु जैन, मण्डल रेल प्रबन्धक प्रवीण पांडे, प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक एन श्रीकुमार, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक डॉ पीके त्रिपाठी, सीएफ़टीएम एस अब्दुल रहमान उपस्थित रहे। वहीं एसईसीएल से निदेशक तकनीकी (संचालन) एस के पाल, निदेशक (वित्त) . श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एस एन कापरी, निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या, विभीन्न विभागाध्यक्षगण उपस्थित रहे।
श्रीमती बी मीणा के करकमलों से दिव्यांगो को ट्राईसाइकल व व्हील चेयर का वितरण पूनम मिश्रा अध्यक्षा श्रद्धा महिला मंडल की रही गरिमामयी उपस्थिति एसईसीएल मुख्यालय वसंत विहार स्थित वसंत क्लब में 18 मई 2023 को श्रद्धा महिला मंडल के तत्वावाधान
एसईसीएल मुख्यालय वसंत विहार स्थित वसंत क्लब में 18 मई 2023 को श्रद्धा महिला मंडल के तत्वावधान में ट्राईसाइकिल व व्हील चेयर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती बी. मीणा रहीं जो कि माननीय सचिव कोयला श्री अमृत लाल मीणा के साथ एसईसीएल प्रवास पर उपस्थित हुई। इस मौके पर श्रद्धा महिला मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती पूनम मिश्रा की गरिमामीय उपस्थि रही। विदित हो कि श्रद्धा महिला मण्डल एसईसीएल में कार्यरत अधिकारियों की सहधर्मणियों की स्वैच्छिक पंजीकृत संस्था है जो कि वर्ष पर्यन्त विभिन्न प्रकार के जनकल्याणकारी गतिविधियों का संचालन करती रहती हैं जिसमें अनाथालय, वृद्धा आश्रम को सहयोग, महिलाओं के लिए सिलाई-कढ़ाई-बुनाई प्रशिक्षण, कम्प्यूटर कोर्स, ग्रीष्म ऋतु में प्याऊ का संचालन आदि कार्य शामिल है। श्रद्धा महिला मण्डल के तत्वावधान में एसईसीएल के 13 क्षेत्रों में महिला समितियाँ भी कार्यरत हैं।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि बी. मीणा ने कहा कि दिव्यांगों को दी जा रही यह सहायता मानवता का अनुपम उदाहरण है। पूनम मिश्रा अध्यक्षा श्रद्धा महिला मण्डल ने कहा कि हमें खुशी है कि बी. मीणा भाभीजी के हाथों से हमारी टीम को यह जनसहयोग का कार्य करने का मौका मिला है। इस अवसर पर कुल 21 लाभार्थियों को ट्राईसाईकल व व्हीलचेयर का वितरण किया गया, जिसमे से 15 दिव्यांगों को ट्राईसाईकिल वहीं 6 लोगों को व्हीलचेयर प्रदान किए गए । लाभार्थियों की सूची समाज कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ शासन से प्रदत्त की गयी थी।
इस अवसर पर श्रद्धा महिला मण्डल की उपाध्यक्षागण रीता पाल, राजी श्रीनिवासन, संगीता कापरी, शारदा आचार्या सहित श्रद्धा महिला मण्डल की सदस्याएँ बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।
- खबर सक्ती ...1 year ago
बड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
- खबर सक्ती ...1 year ago
व्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
- ख़बर रायपुर1 year ago
एनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
- खबर जगदलपुर ..1 year ago
स्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
- खबर सक्ती ...1 year ago
ज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..
- खबर सक्ती ...2 years ago
सक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
- खबर सक्ती ...1 year ago
गुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
- Uncategorized2 years ago
प्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..
You must be logged in to post a comment Login