खबर जांजगीर-चांपा ..
खरौद के हायर सेकेंडरी स्कूल में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित ..
सम्मान मिलने पर छात्र-छात्राओं में दिखा गजब का उत्साह ,
सांसद और विधायक समेत अतिथिगण रहे मौजूद ..
जांजगीर-चाम्पा, खरौद के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद कमलेश जांगड़े मौजूद थीं। अध्यक्षता पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश ने की. विशिष्ट अतिथि के रूप में जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू, छ्ग माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्य चन्द्रकांत तिवारी, जिला पंचायत के पूर्व सदस्य संदीप यादव, शिवरीनारायण थाना प्रभारी सागर पाठक, हायर सेकेंडरी स्कूल की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष मनहरण यादव, मिडिल स्कूल की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष उत्तम सोनी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामलाल यादव, सुबोध शुक्ला, पामगढ़ जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि सीताराम यादव समेत अन्य अतिथि मौजूद थे। समारोह में कक्षा 8वीं, 10वीं, 12वीं के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के साथ ही अन्य क्षेत्रों की प्रतिभाओं का सम्मान किया गया. सम्मान मिलने के बाद छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह दिखा, वहीं अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना की आपको बता दें, खरौद के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजन का यह तृतीय वर्ष था, कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने मां सरस्वती,भारत माता और वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू के तैलचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यकम की मुख्य अतिथि सांसद कमलेश जांगड़े ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की पत्रकारिता के कार्यों और उनके व्यवहार से परिचित थी, आज वे हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी स्मृति में उन्हें चिरस्थायी बनाने का जो प्रयास हो रहा है, वह सराहनीय है, उन्होंने कहा कि प्रतिभाओं का हमेशा सम्मान होना चाहिए, खरौद के हायर सेकेंडरी स्कूल में 3 साल से वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के सम्मान के इस कार्यक्रम की जितनी तारीफ की जाए, वह कम है. इस तरह का आयोजन हमेशा होते रहना चाहिए,
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही पामगढ़ विधायक शेषराज हरबंश ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू ने काफी स्ट्रगल किया था और कड़ी मेहनत से पत्रकारिता क्षेत्र में बड़ा स्थान बनाया था, कोरोना ने उन्हें हम सब से दूर कर दिया, लेकिन उनके व्यक्तित्व का प्रभाव आज भी है, इसलिए प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने के लिए उनकी स्मृति में बढ़िया आयोजन होते आ रहा है.
विशिष्ट अतिथि जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू ने कहा कि वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की स्मृति में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होकर बेहद खुशी हुई है. हर जगह ऐसे आयोजन होना चाहिए।
जिला पंचायत के पूर्व सदस्य संदीप यादव, छ्ग माध्यमिक शिक्षा मंडल के सदस्य चन्द्रकांत तिवारी, स्कूल समिति के अध्यक्ष मनहरण यादव, उत्तम सोनी, रामलाल यादव और सुबोध शुक्ला ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
कार्यक्रम में आयोजन समिति के संयोजक राजकुमार साहू ने प्रतिभा सम्मान समारोह की रूपरेखा से अवगत कराया और शिक्षा के क्षेत्र में आगे भी बेहतर कार्य करने का संकल्प दोहराया. स्कूल के प्रभारी प्राचार्य सालिकराम कश्यप ने सांसद और पामगढ़ विधायक को मांगपत्र सौंपा, जिस पर अतिथियों ने हरसंभव प्रयास करने की बात कही. कार्यक्रम का संचालन शिक्षक जागेश्वर सिदार और आभार प्रदर्शन शिक्षक कन्हैया कश्यप ने किया.
इस मौके पर बसंत यादव खरौद, संतोष अग्रवाल शिवरीनारायण, नीरज खूंटे सरपंच मुड़पार ( पामगढ़ ), घासीराम चौहान, कल्याण बर्मन, ओमप्रकाश शर्मा, श्याम साहू कुकदा, पारस साहू अकलतरा, भरत आदित्य शिवरीनारायण, युवा नेता शनि यादव, इंदलदेव समिति से कृष्णकुमार, फिरतराम, एचएल घृतलहरे व्याख्याता, एसआर कश्यप, जेके डडसेना, श्रीमती विभा उपाध्याय, डीसी देवांगन, श्रीमती भूमिका यादव, श्रीमती बीएल राठौर, श्रीमती सीके गायकवाड, वीके तिवारी, प्रमिल यादव व्यायाम शिक्षक, सोमनाथ कश्यप, लिपिक एसके ध्रुव, सचिन मिश्रा, अजय कश्यप, बलराम आदित्य जनभागीदारी शिक्षक, सुदामा सिदार स्वीपर, राहुल घृतलहरे, मिडिल स्कूल से देवेंद्र कश्यप प्रधान पाठक, गोरे लाल कश्यप, रविशंकर यादव, कन्हैया लाल कश्यप, शिव कुमार सौर स्वीपर समेत अभिभावक और नागरिकगण के साथ ही छात्र-छात्रा बड़ी संख्या में मौजूद थे।
शिवरीनारायण थाना प्रभारी ने कॅरियर मार्गदर्शन किया
खरौद स्कूल के समारोह में शिवरीनारायण थाना प्रभारी सागर पाठक ने छात्र-छात्राओं का कॅरियर मार्गदर्शन किया. यहां उन्होंने छात्र-छात्राओं के सवालों के जवाब देकर कॅरियर की जानकारी दी. इस दौरान छात्र-छात्राओं में काफी उत्साह दिखा।
…इन प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान – मिडिल स्कूल शुकुलपारा की कक्षा 8वीं की छात्रा सौम्या यादव, ममता वैष्णव और वर्षा आदित्य का अतिथियों के हाथों सम्मान हुआ. इसी तरह 10वीं से छात्र हिमेश कुमार आदित्य, टुकेश्वर साहू, यशवंत देवांगन का सम्मान हुआ, वहीं कक्षा 12वीं कला समूह से गायत्री दिवाकर, क्षमा, मुस्कान, कॉमर्स समूह से आयुषी पटेल, मीनाक्षी साहू, शिवा कर्ष और विज्ञान समूह से आर्यन काटले, कीर्ति श्रीवास, लक्ष्मीन आदित्य का सम्मान किया गया. साथ ही, सुपर गर्ल जिला स्तरीय स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली रिनू सारथी का भी अतिथियों ने सम्मान किया।
- खबर सक्ती ...1 year ago
बड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
- खबर सक्ती ...1 year ago
व्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
- ख़बर रायपुर1 year ago
एनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
- खबर जगदलपुर ..1 year ago
स्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
- खबर सक्ती ...1 year ago
ज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..
- खबर सक्ती ...2 years ago
सक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
- खबर सक्ती ...1 year ago
गुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
- Uncategorized2 years ago
प्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..
You must be logged in to post a comment Login