खबर सक्ती ...
पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह को श्रद्धांजलि, सक्ती के हटरी धर्मशाला में हुआ तेरहवीं सभा का आयोजन ..

गोंड समाज और आदिवासी परंपराओं के साथ पगड़ी रस्म एवं चंदन पान का कार्यक्रम सम्पन्न ,
राजा साहब की श्रद्धांजलि सभा हटरी धर्मशाला मे आयोजित, उमड़ा जनसैलाब ..
सक्ती, अविभाजित मध्यप्रदेश शासन के प्रतिष्ठित नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह के निधन के अवसर पर आज सक्ती के हटरी धर्मशाला में तेरहवीं श्रद्धांजलि सभा, चंदनपान एवं पारंपरिक पगड़ी रस्म का आयोजन राजमहल सक्ती की ओर से उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रानी गीता सिंह एवं बहु रानी दिव्या सिंह सहित सभी राज परिवार की उपस्थिति में किया गया। कार्यक्रम बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक संपन्न हुआ।

राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह का स्वर्गवास 29 अप्रैल 2025 को हुआ था। वे लंबे समय तक सामाजिक और राजनीतिक गतिविधियों से जुड़े रहे तथा जनसेवा को हमेशा प्राथमिकता दी। उनके निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।



श्रद्धांजलि सभा में नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए। गोंड़ समाज द्वारा आयोजित इस सभा में गोंडी धर्म संस्कृति और आदिवासी परंपराओं के अनुसार पगड़ी रस्म अदा की गई। पगड़ी रस में कीर्तन सिंह जगत, बलवंत सिंह जगत, कुशवाहा राम जगत, गजाधर सिंह जगत, प्रभात सिंह जगत एवं मुंडन संस्कार एवं चंदन पान भूमका बैग पुजारी कलाराम नेताम, चक्रधर सिंह मरावी द्वारा विधि विधान से कराया गया समूचा वातावरण श्रद्धा और संवेदना से ओतप्रोत रहा।



इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री मेघाराम साहू , पूर्व कैबिनेट मंत्री नोबेल कुमार वर्मा, गोंडवाना महासभा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण कुमार नेताम, डा. चरणदास महंत के जिला प्रतिनिधि गुलजार सिंह ठाकुर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती विद्या सिदार, रायगढ़ राजमहल से राजकुमारी विजय श्री सिंह, धर्मजगड राज महल से कुंवर जितेंद्र सिंह राणा, इंदौर से अरविंद सिंह, एवं उनके भांजे बाबा राजा कटनी से, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह के जनसेवा एवं सामाजिक योगदान को याद करते हुए नगर में उनकी प्रतिमा स्थापना की आवश्यकता जताई। उन्होंने समाज से इस दिशा में सहयोग की अपील भी की।

राजमहल सक्ती की ओर से उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रानी गीता सिंह बहु रानी दिव्या सिंह ने सभी इष्टमित्रों, शुभचिंतकों एवं नागरिकों को श्रद्धांजलि सभा में सम्मिलित होने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।


कार्यक्रम में नगर के प्रमुख गणमान्य नागरिकों सहित विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे और “जय सेवा, जय सेवा” के नारों के साथ राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। मंच का संचालन वरिष्ठ आदिवासी नेता जागेश्वर सिंह राज ने किया।



गोड आदिवासी समाज की ओर से श्रद्धांजलि सभा के अवसर पर जिला सक्ती गोड समाज एवं आदिवासी समाज के संरक्षक सरवन कुमार सिदार, राम सिंह नेताम, जय सिंह मरकाम, केशव सिंह सिदार, शोभा लाल नेताम, साध राम मरावी, शिव सिंह कंवर, महेंद्र बहादुर सभापति, महादेव नेताम, पहार सिंह, श्रीमती अनीता सिंह सिदार, श्रीमती डा. मीराबाई सिद्धार्थ, सुश्री अलका जायसवाल, बाबूलाल सिदार, रामप्यारे राज, श्यामलाल जगत, गिरवर सिंह मरावी, आसाराम जगत, राम प्रसाद नेताम, महेतर नेताम सहित आदिवासी समाज काफी संख्या में उपस्थित थे।








नगर की ओर से डा डीडी मिश्रा, सुरेश अग्रवाल डी एम, विनोद अग्रवाल धान, नरेश गेवाडीन, अरुण अग्रवाल सत्य विद्या, सुरेश अग्रवाल लाल, जयंत अग्रवाल बाबूलाल, सत्यनारायण अग्रवाल बर्तन, कमल अग्रवाल, टेकचंद जायसवाल, नंदकिशोर तंबोली, राजेश शर्मा, अशोक अग्रवाल (सेवा), संतोष अग्रवाल पेट्रोल पंप, समरू देवांगन, द्वारिका प्रसाद देवांगन, श्याम सुंदर देवांगन, गोविंद देवांगन, समर विजय बहादुर सिंह (पिंटू ठाकुर), ठाकुर राजेश सिंह, प्रदीप कुमार राठौर, जनपद पंचायत प्रतिनिधि ऋषि राय, अमित राठौर, पुरुषोत्तम राठौर, सोमनाथ सोनी, राजेश सिंह खरे पूर्व थाना प्रभारी सक्ती, हीरा पटेल, शशिकांत रावत राय, चितरंजन सिंह पटेल उच्च न्यायालय अधिवक्ता, पूर्व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष दिगंबर प्रसाद चौबे, अधिवक्ता संघ सचिव सूरीत चंद्रा, धर्मेंद्र सोन, पूनम चंद्र अग्रवाल आर प्रिंटर, राकेश रोशन महंत, सलीम साहू, रथ राम पटेल, दादू सिंह चंद्र, प्रमोद कुमार पांडे, दिनेश जयसवाल, संजीव बरेट, नरेंद्र कुमार पटेल, रतन केसर, नगर की ओर से मात्र शक्तिया श्रीमती पुष्पा साहू, श्रीमती गंगा यादव, श्रीमती नीतू राठोर, श्रीमती शांति थवाईत, श्रीमती प्रमिला कार्स, श्रीमती रंजीता चोकसे सहित काफी संख्या में नगर एवं ग्रामवासी उपस्थित होकर राजा साहब को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

खबर सक्ती ...2 वर्ष agoबड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoव्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
ख़बर रायपुर2 वर्ष agoएनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
खबर जगदलपुर ..3 वर्ष agoस्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoगुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoसक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..
Uncategorized3 वर्ष agoप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..






















You must be logged in to post a comment Login