खबर रायगढ़
24 मई को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत जिले में विशेष स्वास्थ्य शिविर ..

जिले के चिन्हांकित स्वास्थ्य केन्द्रों में विशेषज्ञ चिकित्सक देंगे सेवाएं ,
गर्भवती एवं उच्च जोखिम वाली गर्भवती माताओं का किया जाएगा उपचार ..
रायगढ़, गर्भवती महिलाओं को सुरक्षित मातृत्व की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए 24 मई 2025 को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत एक विशेष अभियान का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य मातृ मृत्यु दर को कम करना और उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को समुचित एवं गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है।
इस अभियान के अंतर्गत चिन्हांकित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में स्त्री रोग विशेषज्ञों, ग्रामीण चिकित्सा सहायकों और रेडियोलॉजिस्ट की सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। इन केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण एएनसी की सुविधा प्रदान की जाएगी। जिसमें विशेष रूप से उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं की पहचान कर उन्हें समय पर आवश्यक जाँच एवं उपचार उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है। इस पहल से मातृत्व स्वास्थ्य में सुधार के साथ-साथ नवजात शिशु के बेहतर स्वास्थ्य हेतु मदद मिलेगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पुसौर में चिकित्सा अधिकारी डॉ.रजनी नायक उपस्थित रहेंगी। इसी तरह सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लोईंग में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. उपमा पटेल, एमसीएच रायगढ़ में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. उषा रानी एवं डॉ. दिशा राजपूत, रायगढ़ शहरी (शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामभांठा) में चिकित्सा अधिकारी डॉ. काकोली पटनायक, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चपले में जनरल सर्जन एवं एलएससीएस डॉ. ललिता राठिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तमनार में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. नेहा पटेल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घरघोड़ा में जनरल सर्जन डॉ. विजय लकड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लैलूंगा में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. एस.एन. उपाध्याय, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कापू में चिकित्सा अधिकारी डॉ. दीपशिखा भारतेन्दु, सिविल अस्पताल धरमजयगढ़ में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. शिशिरवृंद राठौर उपस्थित रहेंगी।
गर्भवती महिलाओं को मितानिन सुपरवाईजर ए.एन.एम के माध्यम से जांच हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में लाया जायेगा। जहां गर्भवती माताओं को ब्लड जांच, हिमोग्लोबिन, सिकलिन वायरल मार्कर, सी.बी.सी., जांच पीएमएसएमए के तहत् नि:शुल्क उपलब्ध करायी जाएगी।
सीएमएचओ ने जिले के सभी गर्भवती माताओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर अधिक से अधिक पहुंच कर जांच सुविधा का लाभ लेेने हेतु आग्रह किया है।
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoबड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoव्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
ख़बर रायपुर2 वर्ष agoएनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
खबर जगदलपुर ..3 वर्ष agoस्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoगुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoसक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..
Uncategorized3 वर्ष agoप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..






















You must be logged in to post a comment Login