खबर सक्ती ...
पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने पेश की आपसी भाईचारे की मिशाल ..

ईद के मौके पर सामाजिक बंधुओं को शरबत, आइसक्रीम जलपान करा कर दी ईद की बधाई ,
एसडीओ पुलिस तस्लीम आरिफ ने कहा- सक्ती में भाईचारा को देख होती है प्रसन्नता ..

सक्ती, नगर में दशको से हिंदू-मुस्लिम एवं सर्व धर्म के प्रति भाईचारे की मिशाल रही है, तथा समय-समय पर जहां अलग-अलग धर्म-संप्रदाय के पर्वों के दौरान सामाजिक बंधुओं द्वारा एक कदम आगे बढ़कर अन्य धर्म- संप्रदाय के लोगों का स्वागत करते नजर आते हैं, तो वहीं आज 22 अप्रैल को भी ईद- उल- फितर के पुनीत पर्व पर नगर पालिका सक्ती के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी श्यामसुंदर अग्रवाल ने आपसी भाईचारे की एक बड़ी मिशाल पेश की, नगर के कोरबा रोड में स्थित ईदगाह में जहां लगभग एक हजार की संख्या में मुस्लिम समाज के बंधुओं ने सुबह ईद- उल- फितर के मौके पर अपनी धार्मिक परंपरा के अनुरूप नमाज अदा की तो वही इस अवसर पर सक्ती नगर सहित आसपास के क्षेत्रों से मुस्लिम समाज के बंधु मौजूद थे, तथा ईद पर्व को लेकर जहां उत्साह था तो वहीं नगरपालिका सक्ती के पूर्व अध्यक्ष, समाजसेवी तथा वरिष्ठ पत्रकार श्यामसुंदर अग्रवाल ने आपसी भाईचारे की एक अटूट मिसाल पेश करते हुए सभी मुस्लिम समाज के बंधुओं को ठंडा शरबत, पेयजल, आइसक्रीम एवं जलपान कराया।


इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष के साथ वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरधर जायसवाल, सामाजिक कार्यकर्ता पिंटू ठाकुर, सामाजिक कार्यकर्ता संजय अग्रवाल बिहारी, श्री किशन अग्रवाल (लीला), पुष्कर सिंघल भी प्रमुख रूप से मौजूद थे, इस अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने मुस्लिम समाज के वरिष्ठ जनों के चरण स्पर्श कर गले मिलकर उन्हें ईद की बधाईयां दी, तो वही नवयुवकों को भी ईद के पर्व की बधाई दी, इस अवसर पर मुस्लिम समाज के वरिष्ठ महबूब भाई भी प्रमुख रूप से मौजूद थे, तथा सक्ती अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहम्मद तसलीम आरिफ ने भी नमाज अदा की, तथा इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल के साथ उपस्थित सभी सदस्यों ने भी मुस्लिम समाज के बंधुओं को ईद पर्व की बधाईयां एक दूसरे को गले लगा कर दी। इस मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि सक्ती नगर हमेशा से ही आपसी भाईचारा के लिए जाना जाता है, यहां सभी धर्म- संप्रदाय के लोगों का स्वागत किया जाता है, किसी के मन में किसी भी धर्म संप्रदाय को लेकर कोई ईर्ष्या द्वेष की भावना कभी नहीं रही है, तथा आगे भी हम मां महामाई दाई से यही कामना करते हैं, कि हमारा सक्ती नगर सहित पूरे जिला मे आपसी भाईचारे को लेकर सदैव पूरे देश में एक मिशाल बनाए रखें एवं ईद के पावन अवसर पर मैं पूरे सामाजिक बंधुओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं कि आज मुस्लिम समाज के लोग के द्वारा इतनी संख्या में एकत्रित होकर अपने धर्म के प्रति आस्था व्यक्त कर रहे हैं तथा धार्मिक परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं।


इस मौके पर अधिवक्ता गिरधर जायसवाल एवं पिंटू ठाकुर ने कहा कि ईद का यह पुनीत पर्व मुस्लिम समाज बंधुओं के लिए एक बड़ा पर्व है, तथा विगत दिनों से चले आ रहे रमजान के बाद आज ईद की नमाज अदा की जा रही है, वही इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस मोहम्मद तसलीम आरिफ ने भी सभी को ईद के पावन पर्व की बधाई दी एवं कहा कि आप सभी का आपसी भाईचारा ही मुस्लिम समाज के लिए भी एक प्रोत्साहन देने वाला है, हम सभी इसी भाईचारे के साथ अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करें, वही मुस्लिम समाज के प्रमुख महबूब भाई ने भी कहा कि सक्ती में सदैव हिंदू- मुस्लिम- सिख- ईसाई एक साथ पूरे भाईचारे के साथ सभी कार्यक्रमों में सहभागीता करते हैं, यह हम सभी के लिए खुशी का अवसर है वही सक्ती में आज 22 अप्रैल को ईद के मौके पर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने भी चुस्त-दुरुस्त व्यवस्था की है उसके लिए मैं मुस्लिम समाज की ओर से उनका शुक्रिया अदा करता हूं ।


आपको बता दें की सक्ती नगर के कोरबा रोड में बंधवा के नीचे नमाज स्थल पर पुलिस भी तैनात थी तथा ईद पर्व को लेकर सामाजिक बंधु भी काफी संख्या में सुबह से ही नमाज अदा करने के लिए ईदगाह पहुंचे हुए थे। पूरे ईदगाह परिसर को फूलो से आकर्षक सजावट की गई थी, तथा ईदगाह के बगल में निवासरत मुस्लिम समाज के बंधुओं ने भी सभी को ईद के मौके पर सेवइयां खिलाकर भी बधाई दी, तथा ईदगाह परिसर में मुस्लिम समाज के नवयुवकों ने भी पूरे उत्साह के साथ ईद का पर्व मनाया, इस मौके पर कांग्रेस नेता तनवीर अहमद (सोनू) कुरेशी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद इदरीश कुरेशी, मोहम्मद असलम खान, मोहम्मद अनीस अरमान, पप्पू खान भाचा, मोहम्मद इब्राहिम खान, मोहम्मद कलीम, अधिवक्ता शकील मोहम्मद, अनवर खान, पूर्व पार्षद मजीद खान सहित उपस्थित समाज के लोगों ने ईद के पावन पर्व पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल की इस पहल पर उनका हृदय से आभार व्यक्त किया।
- खबर सक्ती ...2 years ago
बड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
- खबर सक्ती ...2 years ago
व्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
- ख़बर रायपुर1 year ago
एनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
- खबर जगदलपुर ..2 years ago
स्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
- खबर सक्ती ...2 years ago
सक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
- खबर सक्ती ...2 years ago
ज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..
- खबर सक्ती ...2 years ago
गुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
- Uncategorized2 years ago
प्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..
You must be logged in to post a comment Login