खबर बाराद्वार ..
राम-जानकी मंदिर बाराद्वार में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम धूमधाम से हुआ संपन्न केसरिया रंग में रंगा शहर ..

शोभा यात्रा के दौरान नगर के ह्रदय स्थल गुलाब मंदिर चौक में जी भर कर नाचे युवा ,
.
जुलूस में महिलाओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया ..
.


.
बाराद्वार, 22 जनवरी सोमवार को मारवाड़ी धर्मशाला के पास स्थित राम-जानकी मंदिर में रामलला प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम धूमधाम से गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का सिलसिला सुबह 11.00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक चलता रहा। मंदिर में सुबह 11.00 बजे से भजन-कीर्तन, पूजा-पाठ-हवन, दुग्धाभिषेक, आरती, प्रसाद वितरण का कार्य दोपहर 1.00 बजे तक चला। उसके पश्चात 4.30 बजे शोभा यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में महिलाऍं पुरुष और युवा जन शामिल थे। केसरिया गुब्बारों, तोरण, झंडों, गेंदा फूल के अलावा पांडाल भी केसरिया कपड़ों से बना था। पूरा शहर केसरिया रंग में रंगा था।धमाल की थाप पर हाथों में बड़े-बड़े झंडे लिए युवा गण जिस उत्साह से नाच रहे थे वह देखते ही बन रहा था। बीच में एक समूह भजन गाते हुए आगे चल रहा था।

.
जनमानस में गूंज रहा है जय श्री राम, जय-जय श्री राम ,
.
झूम के हर कोई बोल रहा है जय श्रीराम, जय-जय श्रीराम ,
.
बाराद्वार हमारा, हुआ राममय सारा ,
.
झालर-झंडी-तोरण से, सजा शहर है सारा ,
.
गली-गली में गूंज रहा, राम नाम का नारा,
.
घर-घर दीप जलाकर भी, करना है उजियारा ..


.शोभा यात्रा राम-जानकी मंदिर से प्रारंभ होकर कन्या शाला, अग्रसेन चौक, रेलवे स्टेशन, गुलाब मंदिर चौक, मोदी चौक, नेहरू चौक, बस स्टैंड, काली मंदिर होते हुए वापस राम-जानकी मंदिर पहुंची। लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया और राम लक्ष्मण सीता बनें बच्चों की आरती उतारी। महाआरती और मिष्ठान-प्रसाद वितरण के पश्चात राम रसोई में लोगों ने भोजन-प्रसाद ग्रहण किया। संगीतमय सुंदरकांड और भजन कार्यक्रम भी रखा गया था जो कि रात 11.00 बजे तक चलता रहा। भक्त गण भाव विभोर हो थिरक रहे थे। इस दौरान नगर के अलावा समीपस्थ ग्राम दुरपा के दो कारसेवकों को मिलाकर चौदह कारसेवकों का स्मृति चिन्ह और शाल-श्रीफल से स्वागत किया गया। कारसेवक और रामलला प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के संयोजक रमेश सिंघानिया ने संक्षेप में कारसेवा से संबंधित संस्मरण सुनाए। कार्यक्रम को सफल बनाने में सह संयोजक त्रय ध्रुव सिंगल, अंजनी जिंदल, जयकिशन केड़िया, सुनील कलानोरिया, अशोक सिंघानिया, लालू सिंघानिया, पंकज साॅंवड़िया, शानू साॅंवड़िया, भीम सिंघानिया, अजय सिंह ठाकुर, नटवर अग्रवाल, पुरुषोत्तम शर्मा, योगेश अग्रवाल, प्रदीप तोदी, हर्ष बंसल, महेश अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, विकास अग्रवाल, आनंद मोदी, राहुल शर्मा के अलावा अनेक कार्यकर्ताओं ने सहयोग किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक डा. खिलावन साहू, गोविंद सिंघानिया, ओमप्रकाश अग्रवाल एस टी, महावीर साॅंवड़िया, मनमोहन जिंदल, ओमप्रकाश केड़िया, अग्रवाल समाज के नवनिर्वाचित अध्यक्ष पवन मोदी, कैलाश बंसल (दादी भवन), मोहन तोदी, संजय शर्मा, अनील जिंदल, सुभाष साॅंवड़िया आदि शामिल रहे।

खबर सक्ती ...2 वर्ष agoबड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoव्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
ख़बर रायपुर2 वर्ष agoएनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
खबर जगदलपुर ..3 वर्ष agoस्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoगुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoसक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
Uncategorized3 वर्ष agoप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..






















You must be logged in to post a comment Login