खबर बाराद्वार ..
सजलकार रमेश सिंघानिया के दो नवीनतम सजल- संग्रह “दोष नहीं कुछ दर्पण का” और “आदमी पत्थर हुआ” का लोकार्पण समारोह और कवि गोष्ठी का आयोजन हुआ संपन्न ..


बाराद्वार, राष्ट्रीय कवि संगम जिला सक्ती एवं सांस्कृतिक विकास मंच सक्ती की जुगलबंदी में 11 जून मंगलवार को अग्रसेन भवन बाराद्वार में सजलकार रमेश सिंघानिया के दो नवीनतम सजल- संग्रह “दोष नहीं कुछ दर्पण का” और “आदमी पत्थर हुआ” का लोकार्पण समारोह और कवि गोष्ठी संपन्न हुई। “दोष नहीं कुछ दर्पण का” सजल-संग्रह की समीक्षा जांजगीर के सुप्रसिद्ध साहित्यकार समीक्षक संतोष कश्यप और “आदमी पत्थर हुआ” की समीक्षा प्रसिद्ध सजलकार दिनेश रोहित चतुर्वेदी ने की।




समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कवि मीर अली मीर रहे। उन्होंने अपने सुमधुर कंठ से “नंदा जाहि गा” समेत अनेक छत्तीसगढ़ी गीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया। विशिष्ट अतिथि जांजगीर के वरिष्ठ साहित्यकार ईश्वरी यादव ने मैं कविता हूं कविता सुना कर उपस्थित श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। अन्य विशिष्ट अतिथियों में भाजपा के जिला अध्यक्ष कृष्ण कांत चंद्रा, उपाध्यक्ष मांगेराम अग्रवाल, अग्रवाल समाज के संरक्षक घनश्याम जिंदल, ओमप्रकाश अग्रवाल, जिला पंचायत के सभापति गगन जैपुरिया कोरबा के वरिष्ठ कवि दिलीप अग्रवाल आदि शामिल रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सक्ती के भागवताचार्य राजेंद्र शर्मा ने की। सभी अतिथियों का पुष्प हार और पुष्प गुच्छ से भाव भीना स्वागत किया गया।विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं साहित्य कला मंच बाराद्वार, राष्ट्रीय कवि संगम जिला सक्ती, सांस्कृतिक विकास मंच सक्ती, शील साहित्य परिषद जांजगीर, जिला औषधि विक्रेता संघ जांजगीर, अग्रवाल समाज बाराद्वार के पदाधिकारी गण, भाजपा के पदाधिकारी और कार्यकर्तागणों, मित्र गणों ने सिंघानिया का फूलमालाओं और गुलदस्तों से जोरदार स्वागत किया। लगभग डेढ़ सौ लोगों की उपस्थिति में संपन्न इस कार्यक्रम में आयोजित इस कवि गोष्ठी में सजलकार रमेश सिंघानिया के अलावा कोरबा जिले से कृष्ण कांत चंद्रा, बलराम राठौर, दिलीप अग्रवाल, संतोषी महंत श्रद्धा, दिनेश पटेल, तिलोत्तमा पांडे जांजगीर जिले से ईश्वरी यादव, दिनेश रोहित चतुर्वेदी, दयानंद गोपाल, संतोष कश्यप, सक्ति जिले से अनीस अरमान, चिरंजीव राव, रोशन पटेल, रामसाय श्रीवास, रघुनाथ जायसवाल, भगत राम साहू, नरेंद्र वैष्णव, सावन गुजराल, सुखदेव प्रधान,कौशल दास महंत, मनीषा भारद्वाज, शुचिता साहू आदि ने भाग लिया और अपनी रचनाएं प्रस्तुत कीं। छह घंटे के इस आयोजन में काव्य के सभी रसों की जमकर बरसात हुई।



अतिथियों द्वारा दीप प्रज्जवलन और माॅं सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत दिनेश साहू ने सरस्वती वंदना से की। मंच का कुशल संचालन दयानंद गोपाल और सावन गुजराल ने किया। आभार प्रदर्शन चतुर सिंह चंद्रा ने किया।
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoबड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoव्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
ख़बर रायपुर2 वर्ष agoएनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
खबर जगदलपुर ..3 वर्ष agoस्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoगुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoसक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
Uncategorized3 वर्ष agoप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..






















You must be logged in to post a comment Login