खबर रायगढ़
बुजुर्ग हमारी धरोहर थीम के साथ मनाया गया ‘दाई-बबा दिवस’ ..

बुजुर्गों के प्रति सेवा, संवेदना विशेष देखभाल एवं बच्चों से उनके भावनात्मक जुड़ाव के संबंध में दी गई जानकारी ,
जिला सहित ब्लॉक स्तर पर स्वास्थ्य केंद्रों में हुआ आयोजन ..

रायगढ़, आम जनता के बेहतर स्वास्थ्य एवं बुजुर्गों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने तथा उनके बेहतर स्वास्थ्य लाभ के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिला मुख्यालय सहित ब्लॉक के आयुष्मान आरोग्य मंदिर एवं समस्त स्वास्थ्य केन्द्रों में आयोजित हेल्थ मेला में ‘दाई-बबा दिवस’ का आयोजन किया गया। जहां स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुजुर्गों के रक्तचाप, रक्त शर्करा, मोतियाबिंद, हड्डियों की जांच, मानसिक स्वास्थ्य जैसे संपूर्ण स्वास्थ्य जांच नि:शुल्क कर उन्हें लाभान्वित किया गया। इसके साथ ही पंजीयन एवं स्वास्थ्य कार्ड प्रदान भी किया गया ताकि बुजुर्गों की नियमित जांच एवं परामर्श प्रदान किया जाना सुनिश्चित हो सके।


सीएमएचओ डॉ. अनिल कुमार जगत ने कहा कि प्रत्येक बुधवार को जिले के समस्त आयुष्मान आरोग्य मंदिर में हेल्थ मेला मनाया जा रहा है, जिसके तहत आज हेल्थ मेला में ‘दाई-बबा दिवस का आयोजन किया गया। सीएमएचओ डॉ.जगत ने कहा कि ‘दाई-बबा दिवस कार्यक्रम का उद्देश्य बुजुर्गों के प्रति सम्मान एवं सहभागिता को बढ़ावा देना, बुजुर्गों के स्वास्थ्य की समग्र जांच एवं परामर्श प्रदान करना, पीढिय़ों के बीच संवाद एवं भावनात्मक जुड़ाव को सशक्त करना तथा युवाओं को बुजुर्गों की देखभाल एवं सेवा के प्रति संवेदनशील बनाना था। कार्यक्रम में जिन बुजुर्गों के पास आयुष्मान कार्ड नहीं थे उनका सत्यापन एवं रजिस्ट्रेशन काउण्टर में ले जाकर डिजिडल हेल्थ आईडी (अभा आईडी) से लिंक किया गया, जिससे भविष्य में उन्हें आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत नि:शुुल्क उपचार सुविधा आसानी से प्राप्त होगी।


शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामभांठा में आयोजित दाई-बबा दिवस में सभापति नगर निगम डिग्री लाल साहू शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने बुजुर्गो को श्रीफल भेंट कर एवं तिलक लगाकर सम्मानित किया। इसी क्रम में शहरी स्वास्थ्य केन्द्र गांधीनगर में वार्ड क्रमांक 33 के पार्षद अमरनाथ रात्रे की उपस्थिति में हमारे बुजुर्ग हमारी धरोहर थीम के साथ दाई-बबा दिवस मनाया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बुजुर्ग युवा एवं बच्चे सम्मिलित हुए। आयोजित कार्यक्रम में स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस. पैकरा ने बुजुर्गों के स्वास्थ्यगत समस्याओं एवं उनकी विशेष देखभाल के संबंध में जानकारी दी।
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoबड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoव्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
ख़बर रायपुर2 वर्ष agoएनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
खबर जगदलपुर ..3 वर्ष agoस्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoगुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoसक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..
Uncategorized3 वर्ष agoप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..






















You must be logged in to post a comment Login