खबर कटघोरा ..
कटघोरा में चिकित्सा सेवा की मिसाल: राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र की सफल सर्जरी ..

गरीब पंडो जनजाति के गणेश को मिला नया जीवन, अस्ति रोग विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु बने मसीहा ,
सीमित संसाधनों में बड़ा चमत्कार: कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र बना मानवता का प्रतीक ..
कटघोरा, नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटघोरा में एक बार फिर चिकित्सा सेवा और मानवता का अद्भुत उदाहरण सामने आया है। यहां पदस्थ अस्ति रोग विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु खुटिया ने विशेष जनजाति पंडो समाज के एक गंभीर रूप से घायल मरीज की जटिल सर्जरी सफलतापूर्वक कर न सिर्फ उसकी जान बचाई, बल्कि उसे नया जीवन भी दिया। मरीज गणेश पंडो, जिन्हें राष्ट्रपति द्वारा दत्तक पुत्र का दर्जा प्राप्त है, आर्थिक तंगी के चलते इलाज से वंचित थे, लेकिन कटघोरा अस्पताल में उन्हें निःशुल्क और गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवा मिली।

जानकारी के अनुसार गणेश पंडो कोरबा जिले के ग्राम तिलधरा के निवासी हैं। हाल ही में अपने घर की मरम्मत के दौरान उनके ऊपर भारी लकड़ी गिर गई थी, जिससे उनका दाहिना पैर बुरी तरह घायल हो गया। आर्थिक कठिनाइयों के कारण वह सही समय पर उपचार नहीं करा सके और घरेलू उपचारों से ही काम चलाते रहे। हालत बिगड़ने पर ग्राम सरपंच मनोहर की पहल पर उन्हें कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉ. हिमांशु ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तत्काल सर्जरी का निर्णय लिया।

अस्ति रोग विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु खुटिया ने बताया कि यह एक, एक महीने पुराना जटिल फ्रैक्चर था, जिसमें समय पर इलाज न होने से स्थिति और बिगड़ गई थी। सीमित संसाधनों के बावजूद हड्डी को प्लेट द्वारा फिक्स कर सर्जरी पूरी की गई, जो पूर्णतः सफल रही। अब गणेश सामान्य रूप से चलने-फिरने और काम करने में सक्षम हैं।
यह उल्लेखनीय है कि इस प्रकार की जटिल सर्जरी सामान्यतः बड़े प्राइवेट अस्पतालों में लाखों रुपये खर्च कर की जाती है, लेकिन कटघोरा अस्पताल में यह कार्य निःशुल्क और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस कार्य में बीएमओ डॉ. रंजना तिर्की तथा चिकित्सा टीम की अहम भूमिका रही। स्थानीय समाजसेवियों ने भी मरीज को आवश्यक सहयोग प्रदान किया।
मरीज गणेश पंडो और उनके परिजनों ने भावुक होकर स्वास्थ्य केंद्र की टीम तथा विशेष रूप से डॉ. हिमांशु के प्रति गहरा आभार जताया है। यह घटना साबित करती है कि यदि सेवा का जज़्बा हो, तो सीमित संसाधनों में भी असंभव को संभव बनाया जा सकता है।
अस्ति रोग विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु खुटिया आज न सिर्फ एक कुशल चिकित्सक हैं, बल्कि गरीबों और वंचितों की उम्मीद की किरण बन चुके हैं। वहीं, कटघोरा स्वास्थ्य केंद्र अब केवल एक अस्पताल नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और संवेदना का प्रतीक बनकर उभरा है।
- खबर सक्ती ...2 years ago
बड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
- खबर सक्ती ...2 years ago
व्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
- ख़बर रायपुर2 years ago
एनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
- खबर जगदलपुर ..2 years ago
स्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
- खबर सक्ती ...2 years ago
सक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
- खबर सक्ती ...2 years ago
ज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..
- खबर सक्ती ...2 years ago
गुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
- Uncategorized2 years ago
प्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..
You must be logged in to post a comment Login