खबर सक्ती ...
वरिष्ठ पत्रकार स्व. कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह, 15 छात्र-छात्राओं का हुआ सम्मान ..

ग्रामीण अंचल में शिक्षा को नई दिशा, बच्चों में बढ़ा हौसला और आत्मविश्वास – संयोजक राजकुमार साहू ,
कलेक्टर-विधायकों की मौजूदगी में हुआ भव्य आयोजन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समा ..
सक्ती, घिवरा गांव स्थित शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल में रविवार को वरिष्ठ पत्रकार स्व. कुंजबिहारी साहू की स्मृति में “प्रतिभा सम्मान समारोह” का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न कक्षाओं के 15 प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मान पाकर छात्र-छात्राएं उत्साहित नजर आए और उन्होंने बेहतर अध्ययन कर नई ऊंचाइयों को हासिल करने का संकल्प लिया।

समारोह के मुख्य अतिथि कसडोल विधायक संदीप साहू थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जैजैपुर विधायक बालेश्वर साहू ने की। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव, कलेक्टर अमृत विकास तोपनो, पूर्व विधायक डॉ. खिलावन साहू, सरपंच विनय कश्यप और जनभागीदारी समिति अध्यक्ष मोतीलाल कश्यप मौजूद रहे।
शिक्षा स्तर में सुधार का माध्यम बना आयोजन –

यह समारोह लगातार तीसरे वर्ष आयोजित किया गया। छात्र-छात्राओं ने कहा कि इस कार्यक्रम से उनकी पढ़ाई में रुचि बढ़ी है और हौसला भी मजबूत हुआ है। विधायकों और कलेक्टर ने भी कहा कि इस आयोजन से स्व. कुंजबिहारी साहू की स्मृतियां चिरस्थायी हो रही हैं और बच्चों में शिक्षा के प्रति नई ऊर्जा का संचार हो रहा है।

कार्यक्रम में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिसने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया। आयोजन समिति के संयोजक राजकुमार साहू ने बताया कि स्व. कुंजबिहारी साहू ने पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किया था, लेकिन कोरोना काल में उनका निधन हो गया। उनकी स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने और शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम शुरू किया गया है।
15 प्रतिभावानों का हुआ सम्मान –

कार्यक्रम में कक्षा 5वीं से लेकर 12वीं तक के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। इनमें 5वीं से दुर्गा यादव, साक्षी साहू, रिया टंडन, 8वीं से जिया कुमारी बंजारे, ओम दीप कश्यप, कांति कुमारी कुर्रे, 10वीं से नीलिमा कश्यप, ललिता भारद्वाज, प्रशांत कुर्रे, 12वीं (कला समूह) से मयंक कश्यप, बिंदिया बर्मन, ममता विश्वकर्मा तथा 12वीं (विज्ञान समूह) से सेवती कश्यप, नेहा बर्मन और निखिल गुप्ता शामिल रहे।

समारोह में कसडोल के जागवत साहू, खरौद के पार्षद हरेकृष्ण साहू, मनोज गुप्ता, रामकृष्ण साहू, जगदीश साहू, भूपेन्द्र कश्यप, स्कूल के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण डड़सेना, शिक्षक रामेश्वर प्रसाद देवांगन, रायसिंह बघेल, रोशन शाह, रवि पाण्डेय, संदीप ढीढी, कृष्ण कुमार कश्यप, मंजू पटेल, ज्योति जाहिरे, संगीता वर्मा, पुष्पलता शुक्ला, साखीगोपाल कश्यप, मिडल स्टॉफ़ ननकीराम कश्यप, कमलेश कुमार साव, प्रायमरी स्टॉफ संगीता कश्यप, परमानन्द कश्यप, विक्रम सिंह ठाकुर, पत्रकार अमृत सेवक, जितेन्द्र तिवारी, जीवन साहू, संजू साहू, हेमंत जायसवाल, कमल खूंटे, संदीप कश्यप, धनेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में अभिभावक, स्थानीयजन व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। संचालन श्रुति साहू ने किया और आभार प्रदर्शन समिति सदस्य राजीव लोचन साहू ने किया।

आयोजन में उपस्थित अभिभावको ने बताया कि वरिष्ठ पत्रकार स्व. कुंजबिहारी साहू की स्मृति में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन न केवल बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान कर रहा है, बल्कि ग्रामीण अंचल में शिक्षा स्तर को भी मजबूती प्रदान कर रहा है।
खबर सक्ती ...2 years agoबड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
खबर सक्ती ...2 years agoव्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
ख़बर रायपुर2 years agoएनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
खबर जगदलपुर ..2 years agoस्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
खबर सक्ती ...3 years agoसक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
खबर सक्ती ...2 years agoगुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
Uncategorized2 years agoप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..
खबर सक्ती ...2 years agoज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..


























You must be logged in to post a comment Login