खबर सक्ती ...
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ ने राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का बढ़ाया मान ..

राष्ट्रीय पटल पर छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया की गुंज “13 राज्यों के बीच हुई राज्य प्रदर्शनी एवं फूड प्लाजा में हासिल किया तीसरा स्थान ,
राज्य मुख्य आयुक्त डॉ.सोमनाथ यादव ने की जिला संघ सक्ती की सराहना ,
जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल एवं जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर कुमुदिनी बाग द्विवेदी ने प्रतिभागी एवं प्रभारीयों को दी बधाई ..
सक्ती, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य के राज्य मुख्य संरक्षक महामहिम राज्यपाल डॉ. रमेन डेका के मुख्य संरक्षण व यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय विष्णुदेव साय के संरक्षण तथा सांसद बृजमोहन अग्रवाल की अध्यक्षता व राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन तथा राज्य सचिव कैलाश सोनी के निर्देशन में राज्य संघ को राष्ट्रीय स्तर के शिविरों में भाग लेने एवं अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है।
इसी कड़ी में भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राष्ट्रीय मुख्यालय नई दिल्ली के तत्वाधान में एक भारत श्रेष्ठ भारत थीम पर राजस्थान के राज्य प्रशिक्षण केंद्र आलनिया (कोटा) में दिनांक 26 से 30 अगस्त 2025 तक पांच दिवसीय राष्ट्रीय भावनात्मक एकता शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य संघ भी शामिल हुआ।
यह शिविर देश की विविधता में अक्षुण्ण एकता एवं अखंडता को प्रगाढ़ बनाने के अपने उद्देश्य में सफल रहा।

देश के विभिन्न 13 राज्यों से 350 से अधिक स्काउट्स एवं गाइड्स, रोवर एवं रेंजर के साथ उनके यूनिट लीडर्स एवं राज्य प्रभारियों ने अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व कर अपने-अपने राज्यों की कला संस्कृति, खान- पान, वेशभूषा एवं भौगोलिक व ऐतिहासिक विशिष्टता का जीवंत प्रदर्शन किया।
राज्य संघ छत्तीसगढ़ के दल ने शिविर के सभी कार्यक्रमों जैसे ध्वज शिष्टाचार, योगाभ्यास, जुंबा डांस, मंच संचालन में बड़ी ही सक्रियता एवं कुशलता से भाग लिया एवं शिविर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रदर्शनी के माध्यम से अपने राज्य के विशिष्ट सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहर का जीवंत प्रदर्शन कर सभी को मंत्र मुक्त कर दिया।
छत्तीसगढ़ के तीज त्यौहार उत्सव मेला, परिधान, आभूषण एवं साज सज्जा, लोकगीत, नृत्य शैली, लोककला एवं संस्कृति की झलक सभी कार्यक्रमों में दर्शकों को देखने को मिली, इसी कारण छत्तीसगढ़ माटी की देश में अलग पहचान है। छत्तीसगढ़ राज्य संघ के दल ने “छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया” को चरितार्थ करके दिखाया।इस राष्ट्रीय शिविर में आयोजित राज्य प्रदर्शनी (स्टेट एक्जीविशन) एवं फूड प्लाजा में छत्तीसगढ़ ने तीसरा स्थान हासिल कर राज्य संघ को गौरवान्वित किया। शिविर संचालक एवं सहायक निदेशक (प्रोजेक्ट) राष्ट्रीय मुख्यालय, बबलू गोस्वामी ने छत्तीसगढ़ के दल के अनुशासन एवं दल भावना की सराहना की।
इस शिविर में जिला संघ सक्ती की सक्रिय भागीदारी रही। जिला संघ सक्ती के 5 यूनिट लीडर्स एवं 20 स्काउट्स गाइड्स एवं रोवर, रेंजर प्रतिभागी इसमें शामिल हुए। जिला संघ बलौदा बाजार के 2 रोवर बच्चों ने भी इसमें सक्रिय सहभागिता निभाई।
पीएमश्री सेजेस जैजैपुर से रोवर कमल किशोर, खिलेश्वर चंद्रा, आयुष चंद्रा एवं गाइड सहज सिंह, खुशी बंजारे व साक्षी खूंटे, रेंजर शिखा चंद्रा, प्रियल सिंह, सेजेस (सक्ती) से रेंजर तन्नू बरेठ, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय केरीबंधा (सक्ती) से स्काउट युवराज, पुष्कर, गाइड पुष्पा, रेंजर महिमा, लालिमा, सोनिया शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सपोस (डभरा) से रेंजर पुष्पा, सेजेस केसरपारा सक्ती से रेंजर आस्था देवांगन, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या सक्ती से रेंजर लिपिका, खुशी यादव।
जिला संघ बलौदा बाजार (हथबंद) के स्वामी आत्मानंद ओपन रोवर क्रू से रोवर भुवन निर्मलकर एवं सुभाष ओपन रोवर क्रू से देवेंद्र साहू इस शिविर में शामिल हुए।
छत्तीसगढ़ दल के राज्य प्रभारी के रूप में जिला संघ सक्ती की जिला संगठन आयुक्त (गाइड) रंजीता राज ने पूरे दल का प्रतिनिधित्व किया। वहीं जिला हाईक लीडर गाइड दुर्गेश्वरी सिदार, दक्षता बैज परीक्षक रीना लहरे सक्रिय यूनिट लीडर विमल शर्मा एवं शोभा कुमार आनंद ने सहायक राज्य प्रभारी के रूप में सक्रिय भूमिका निभाई। राज्य मुख्य आयुक्त डॉ. सोमनाथ यादव ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की है। भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ सक्ती के जिला मुख्य संरक्षक एवं कलेक्टर अमृत विकास तोपनो, जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल, पदेन जिला आयुक्त व जिला शिक्षा अधिकारी डॉ.कुमुदिनी बाघ द्विवेदी एवं समस्त पदेन सहायक जिला आयुक्त व विकासखंड शिक्षा अधिकारी दिलीप कुमार पटेल (सक्ती) श्यामलाल वाले (डभरा) एम.एल. प्रधान (मालखरौदा), विजय कुमार सिदार (जैजैपुर) नें सभी प्रतिभागियों एवं प्रभारियों को बधाई दी है। इस उपलब्धि से जिला संघ सक्ती के जिला सचिव भानु लाल महंत सहित सभी पदाधिकारियों एवं यूनिट लीडर्स में हर्ष व्याप्त है।
खबर सक्ती ...2 years agoबड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
खबर सक्ती ...2 years agoव्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
ख़बर रायपुर2 years agoएनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
खबर जगदलपुर ..2 years agoस्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
खबर सक्ती ...3 years agoसक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
खबर सक्ती ...2 years agoगुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
Uncategorized2 years agoप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..
खबर सक्ती ...2 years agoज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..


























You must be logged in to post a comment Login