खबर सक्ती ...
मुक्तिधाम से अस्थि चोरी: करौवाडीह गांव में सनसनी और आक्रोश ..

पुलिस ने दो युवक को पूछताछ कर छोड़ा, परिजनों ने की सख्त कार्रवाई की मांग ,
अस्थि चोरी के पीछे अंधविश्वास या रंजिश? जांच में जुटी पुलिस ..
सक्ती, ज़िले के जैजैपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत करौवाडीह में एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया है। मुक्तिधाम से मृतक की अस्थियां चोरी होने का मामला सामने आते ही न केवल मृतक का परिवार बल्कि पूरे गांव के लोग स्तब्ध और आक्रोशित हैं।


गांव के निवासी गरीब दास मनहर का सोमवार को अचानक निधन हो गया था। परिवार ने गांव के मुक्तिधाम में उनका अंतिम संस्कार किया और परंपरा अनुसार अगले दिन अस्थि-संग्रह के लिए मुक्तिधाम पहुँचे। लेकिन परिजन वहां पहुंचते ही दंग रह गए, क्योंकि चिता की अस्थियां गायब थीं।
गांववालों के अनुसार, बीती रात करीब 9 बजे ही गांव के दो युवक मुक्तिधाम से मृतक की अस्थियां ले गए। मुक्तिधाम में पैरों के निशान भी मिले, जिससे इस बात की पुष्टि होती है कि किसी ने रात में वहां आकर हस्तक्षेप किया है।

घटना की खबर फैलते ही मृतक के परिजनों ने तत्काल जैजैपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। शुरुआती संदेह के आधार पर पुलिस ने गांव के दो युवकों को पकड़कर पूछताछ की, लेकिन कुछ देर बाद उन्हें छोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है।

इधर, मृतक के परिजन पुलिस की कार्रवाई से बेहद नाराज़ हैं। उनका कहना है कि यह सिर्फ चोरी नहीं, बल्कि मृत आत्मा और पूरे परिवार की भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। “हमारे पिता जी की अस्थियां ही गायब कर दी गईं, यह तो मर्यादा और परंपरा पर सीधा हमला है। पुलिस दोषियों को छोड़कर अन्याय कर रही है,” मृतक के बेटे ने कहा।



गांव में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि मुक्तिधाम जैसी पवित्र जगह से अस्थि चोरी जैसी घटना अक्षम्य है और यह गांव की परंपरा और आस्था को चोट पहुंचाने वाली है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि पुलिस ने ठोस कार्रवाई नहीं की तो वे आंदोलन करेंगे।
यह सवाल भी उठ रहा है कि आखिर अस्थियां चोरी करने के पीछे मकसद क्या था? क्या यह किसी अंधविश्वास या टोने-टोटके का मामला है? या फिर किसी व्यक्तिगत रंजिश के चलते मृतक परिवार को आघात पहुँचाने की कोशिश की गई? पुलिस ने अभी तक इस पर स्पष्ट जवाब नहीं दिया है।
फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। लेकिन जिस तरह से आरोपित युवकों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया, उससे ग्रामीणों में असंतोष और बढ़ गया है। परिजनों और ग्रामीणों ने दोषियों की गिरफ्तारी और कड़ी सजा की मांग की है।
यह घटना न केवल करौवाडीह गांव बल्कि पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है। लोग हैरान हैं कि जहां इंसान अंतिम यात्रा पूरी कर मुक्तिधाम में शांति पाता है, वहीं आज वहां भी असुरक्षा और अपवित्रता का वातावरण बन गया है।
खबर सक्ती ...2 years agoबड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
खबर सक्ती ...2 years agoव्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
ख़बर रायपुर2 years agoएनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
खबर जगदलपुर ..2 years agoस्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
खबर सक्ती ...3 years agoसक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
खबर सक्ती ...2 years agoगुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
Uncategorized2 years agoप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..
खबर सक्ती ...2 years agoज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..


























You must be logged in to post a comment Login