खबर सक्ती ...
सकरेली कलां में श्रीमद् भागवत कथा में उमड़ रही आस्था की भीड़ कृष्ण बाल लीला की आकर्षक झांकी ने मोहा श्रोताओं का मन ..

माखन चोरी से लेकर पूतना वध तक—पंचम दिवस की कथा में झलकी दिव्यता ..
सक्ती, नगर के निकटवर्ती ग्राम सकरेली कलां में आयोजित सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में इन दिनों भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है। ग्राम के स्कूल चौक के पास विशाल पंडाल में चल रहे इस ज्ञान यज्ञ में आसपास के गांवों से श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचकर कथा श्रवण कर रहे हैं। धार्मिक वातावरण से सराबोर इस आयोजन ने पूरे क्षेत्र में भक्ति और उत्साह का माहौल बना दिया है।


कथा के पंचम दिवस आज व्यासपीठ पर विराजमान पंडित मनोज तिवारी ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का मनमोहक वर्णन किया। विशेष रूप से माखन चोरी, पूतना वध, और नन्हे गोपाल की करुणा से युक्त दिव्य प्रसंगों को सरल और सहज भाषा में प्रस्तुत किया गया, जिसे सुनकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। कथा पंडाल में उपस्थित हर श्रोता भक्ति रस में डूबकर इन लीलाओं का रसपान करता रहा।


कार्यक्रम के दौरान छोटे-छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत कृष्ण टोली की आकर्षक झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही। बच्चों की वेशभूषा, अभिनय और प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से बच्चों का उत्साह बढ़ाया और भक्तिमय संगीत के बीच पूरा पंडाल कृष्णमय हो गया।

इससे पूर्व चौथे दिन मनाए गए कृष्ण जन्मोत्सव की अलौकिक झांकी ने भी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया था। नंद बाबा द्वारा तूफानी रात में बाल कृष्ण को कारागार से निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाने का दृश्य अत्यंत भावनात्मक रहा। भव्य झांकी के दौरान श्रोताओं ने बाल कृष्ण की आरती उतारी और पूरे समय उत्साह व श्रद्धा का माहौल बना रहा।


कथा के दौरान पंडित मनोज तिवारी ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने कंस के अत्याचारों का अंत कर मानवता को परम सुख और मोक्ष का मार्ग प्रदान किया। उन्होंने कहा कि भागवत कथा का मूल उद्देश्य जीवन को धर्म, सेवा, करुणा और सदाचार की ओर प्रेरित करना है।


गौरतलब है कि सकरेली कलां, जो धार्मिक आयोजनों के लिए जाना जाता है, में यह कथा 17 नवंबर से प्रारंभ हुई है और 25 नवंबर तक निरंतर जारी रहेगी। ग्रामवासियों ने अधिक से अधिक श्रद्धालुओं से कथा स्थल में पहुंचकर इस आध्यात्मिक अनुष्ठान का लाभ लेने की अपील की है।
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoबड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoव्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
ख़बर रायपुर2 वर्ष agoएनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
खबर जगदलपुर ..3 वर्ष agoस्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoगुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoसक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
Uncategorized3 वर्ष agoप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..






















You must be logged in to post a comment Login