खबर सक्ती ...
स्व. श्री बिसाहूदास महंत जयंती शताब्दी वर्ष के अवसर पर राज्य स्तरीय दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का हुआ शुभारंभ .

जिला विधायक प्रतिनिधि गुलजार सिंह ठाकुर एवं विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन ने दोनों टीम के कैप्टन के साथ टास कराकर खेल का कराया शुभारंभ ,
प्रथम व द्वितीय विजेता टीम को विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन की ओर से मोमेंटो वितरण किया जाएगा ..


सक्ती, महामाया की नगरी सक्ती में स्व. श्री बिसाहूदास महंत जयंती शताब्दी वर्ष के अवसर पर दो दिवसीय राज्य स्तरीय दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता आज 15 अप्रैल को पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेडियम सक्ती में दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट संघ के तत्वाधान में शुभारंभ हुआ।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला विधायक प्रतिनिधि गुलजार सिंह ठाकुर थे तो वही अध्यक्षता विधायक प्रतिनिधि डॉ चरणदास महंत एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन ने किया विशिष्ट अतिथि के रूप में उगेंद्र अग्रवाल (पप्पू) महंत समर्थक, रूप नारायण साहू अध्यक्ष कृषि उपज मंडी सक्ती, सहस राम कर्ष, टीपी भावे उपसंचालक, संतन दास निवेदिता फाउंडेशन, रायपुर और सक्ती की टीम ने जिला विधायक प्रतिनिधि गुलजार सिंह ठाकुर एवं विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाडीन की उपस्थिति में टाश किया गया रायपुर की टीम ने टॉस जीतकर फिल्डिंग करने का निर्णय लिया और जिला सक्ती की टीम को बैटिंग का मौका दिया।






कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला विधायक प्रतिनिधि गुलजार सिंह ठाकुर ने बताया की हमारे नेता विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के निर्देश में दिव्यांग व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन आज 15 अप्रैल को आरंभ किया गया है यह आयोजन स्व. श्री बिसाहूदास महंत जयंती शताब्दी वर्ष के अवसर पर दो दिवसीय है जिसमें सक्ती, राजनांदगांव, कोरबा, रायपुर 4 जिले की टीम ने भाग लिया है यह प्रतियोगिता सक्ती जिले में पहली बार आयोजित की जा रही है और ऐसे आयोजन हमेशा होने चाहिए ताकि दिव्यांग जनों का मनोबल बढ़ता है मैं आयोजन समिति के लोगों को धन्यवाद देता हूं कि ऐसे आयोजन अवश्य कराने चाहिए, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक प्रतिनिधि एवं पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष नरेश गेवाडीन ने बताया कि नवीन जिला सक्ती में दिव्यांगजन व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का यह पहला आयोजन है और खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को देखकर लगता है कि ऐसे आयोजन होते रहना चाहिए,


भुरु अग्रवालभुरु अग्रवाल ने बताया कि आयोजन समिति की तरफ से चारों क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों को अलग-अलग कलर के ड्रेस वितरण किया गया है, भुरु अग्रवालभुरु की तरफ से विजेता टीम को पहला इनाम 7000 रुपए नगद व स्मृति चिन्ह, दूसरा इनाम 6000 रुपए नगद व स्मृति चिन्ह, तीसरा इनाम 5000 रुपए नगद व स्मृति चिन्ह, चौथा इनाम 4000 रुपए नगर व स्मृति चिन्ह के साथ विजेता टीम को दिया जाएगा यह सभी इनाम भुरु अग्रवाल महान समर्थक की ओर से दिया जा रहा है, गर्मी को देखते हुए जन सहयोग से उपस्थित दिव्यांग खिलाड़ियों एवं उनके साथ आए लोगों को ठंडा पेयजल, ग्लूकोस पानी, फल फ्रूट, भोजन सहित मेडिकल व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। आयोजन को सफल बनाने में भुरु अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, कोडके मौर्य, ईश्वर जायसवाल, मिथलेश साहू, चंदू जायसवाल, राजा अग्रवाल, संजय राठौर, लाला अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल का सराहनीय योगदान है।
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoबड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoव्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
ख़बर रायपुर2 वर्ष agoएनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
खबर जगदलपुर ..3 वर्ष agoस्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoगुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoसक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
Uncategorized3 वर्ष agoप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..






















You must be logged in to post a comment Login