खबर सक्ती ...
मोटर सायकल की डिक्की से रूपये पार करने वाले दो शातिर चोर को सक्ती पुलिस ने 24 घंटे के अंदर भेजा सलाखों के पीछे ..

सक्ती, 25 अप्रैल को प्रार्थी फिरत राम कंवर पिता स्व. श्याम लाल कंवर उम्र 43 वर्ष साकिन साजापाली थाना उरगा जिला कोरबा का रहने वाला थाना सक्ती आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी एवं उसकी पत्नी 24 अप्रैल 2023 को लड़के की शादी के लिए समान खरीदने सक्ती आये थे कि अपनी मोटर सायकल को मालखरौदा बस स्टेण्ड सक्ती गायत्री मंदिर के सामने खड़ी कर कुछ सामान खरीदने चला गया एवं वापस आकर देखा तो डिक्की में 77000 हजार रूपये नही था किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया था की रिपोर्ट थाने आकर दर्ज कराया नगर निरीक्षक प्रवीण राजपूत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर भादवी की धारा 379 कायम कर मामले को विवेचना मे लिया। विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि शिव कुमार धीवर उर्फ (मोहर लाल) पिता राम लाल उम्र 24 वर्ष साकिन कोसमंदा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा के द्वारा अपने मौसी का लडका सुन्दर लाल धीवर उर्फ (मुंडा) पिता गोपाल प्रसाद धीवर उम्र 30 वर्ष साकिन कोसमंदा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा के साथ मिलकर 77000 रूपये को मालखरौदा बस स्टैण्ड सक्ती गायत्री मंदिर के सामने खड़े मो. सा. की डिक्की से चोरी किये है। सूचना तस्दीक पर हमराह स्टॉफ एवं मामले के प्रार्थी लोगों को तलब कर साथ लेकर रवाना होकर आरोपी गण शिव कुमार धीवर उर्फ (मोहर लाल) एवं सुन्दर लाल धीवर उर्फ (मुंडा) दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर थाना सक्ती लाकर कड़ाई से पूछताछ करने पर मो.सा. की डिक्की से 77000 रूपये चोरी करना स्वीकार किये आरोपियों के कब्जे से नगद 77000 रूपये जप्त किया गया। मामले की जानकारी को वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (सक्ती) मो. तस्लीम आरीफ के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपियान शिव कुमार धीवर उर्फ (मोहर लाल) पिता राम लाल उम्र 24 वर्ष साकिन कोसमंदा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा एवं सुन्दर लाल धीवर उर्फ (मुंडा) पिता गोपाल प्रसाद धीवर उम्र 30 वर्ष साकिन कोसमंदा थाना चांपा जिला जांजगीर चांपा को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक प्रवीण राजपूत, सउनि शंकर साहू एवं थाना स्टॉफ का सराहनीय योगदान रहा।
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoबड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoव्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
ख़बर रायपुर2 वर्ष agoएनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
खबर जगदलपुर ..3 वर्ष agoस्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoगुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoसक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..
Uncategorized3 वर्ष agoप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..






















You must be logged in to post a comment Login