ख़बर रायपुर
प्रधानमंत्री मोदी आज रायगढ़ में सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे ..

रायपुर, 14 सितंबर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बृहस्पतिवार को एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे।
राज्य के मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य सरकार के खिलाफ मंगलवार को दंतेवाड़ा जिले से ‘परिवर्तन यात्रा’ के पहले चरण की शुरुआत की। वहीं शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जशपुर से यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे।
प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान लगभग 6,350 करोड़ रुपये की रेल क्षेत्र की परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ राज्य में पिछले ढाई महीने के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की यह दूसरी यात्रा होगी। राज्य में इस वर्ष के अंत में विधानसभा के चुनाव होंगे।
अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री का कार्यक्रम दोपहर करीब तीन बजे रायगढ़ जिले के कोड़ातराई गांव में होगा।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री रायगढ़ में कार्यक्रम के दौरान लगभग 6350 करोड़ रुपये की महत्वपूर्ण रेल क्षेत्र परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के नौ जिलों में 50 बिस्तरों वाले ‘क्रिटिकल केयर ब्लॉक’ का भी शिलान्यास करेंगे। ‘प्रधानमंत्री – आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन’ के तहत कुल 210 करोड़ रुपये की लागत से दुर्ग, कोंडागांव, राजनांदगांव, गरियाबंद, जशपुर, सूरजपुर, सरगुजा, बस्तर और रायगढ़ जिलों नौ क्रिटिकल केयर ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सिकल सेल रोग की जांच की गई आबादी को प्रधानमंत्री एक लाख सिकल सेल परामर्श कार्डों का भी वितरण करेंगे। सिकल सेल परामर्श कार्ड का वितरण राष्ट्रीय सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन (एनएसएईएम) के अंतर्गत किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी ने जुलाई 2023 में मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में किया था।
प्रधानमंत्री बाद में उसी स्थान पर एक अलग मंच से एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे।
राज्य में भाजपा के नेताओं ने कहा कि पार्टी ने 21 सीटों पर विधानसभा प्रत्याशी घोषित कर कांग्रेस को पहले ही बैकफुट पर धकेल दिया है। भाजपा की एक परिवर्तन यात्रा बस्तर के दंतेवाड़ा से शुरू हो चुकी है। भाजपा छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के खिलाफ आक्रामक प्रचार-प्रसार में जुट गई है। उत्तरी छत्तीसगढ़ में आगामी 16 सितंबर से भाजपा की परिवर्तन यात्रा शुरू हो रही है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी की रायगढ़ सभा कार्यकर्ताओं के उत्साह और मनोबल को दोगुना करने का काम करेगी।
भाजपा नेताओं ने बताया कि इस सभा में प्रदेश भाजपा प्रभारी ओम माथुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के बिलासपुर में दो परिवर्तन यात्राओं के समापन समारोह में शामिल होने की भी उम्मीद है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल को व्यापक सुरक्षा घेरे में ले लिया गया है।
उन्होंने बताया कि रायगढ़ शहर से लगभग आठ किलोमीटर दूर इस क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें राज्य पुलिस के कर्मचारियों के अलावा विशेष सुरक्षा समूह (एसपीजी) की टुकड़ियां भी शामिल हैं।
- खबर सक्ती ...2 years ago
बड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
- खबर सक्ती ...2 years ago
व्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
- ख़बर रायपुर1 year ago
एनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
- खबर जगदलपुर ..2 years ago
स्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
- खबर सक्ती ...2 years ago
सक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
- खबर सक्ती ...2 years ago
ज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..
- खबर सक्ती ...2 years ago
गुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
- Uncategorized2 years ago
प्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..
You must be logged in to post a comment Login