खबर सक्ती ...
तुष्टिकरण कांग्रेस के डीएनए में – प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ..

प्रधानमंत्री ने कहा कांग्रेस 60 साल से गरीबी हटाओ का नारा देकर राज करती रही और कांग्रेस के नेता अपनी तिजौरी भरते रहे ..
सक्ती, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को चुनावी सभा में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस नेताओं के रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में नहीं आने पर कहा कि तुष्टिकरण कांग्रेस के डीएनए में है। गरीबी हटाओ का नारा देकर कांग्रेस के लोग अपनी तिजौरी भरते रहे।


प्रधानमंत्री मोदी ने सक्ती के ग्राम जेठा में सभा में भूपेश सरकार को भी निशाने पर लिया, और कहा कि पिछले सरकार ने मेरे एक भी काम पूरे नहीं करने दिए। अब विष्णुदेव साय की सरकार आ गई है, तेजी से काम हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि आप ही मोदी का परिवार है। उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण के लिए हमारी नीति सही है और हमारी नीयत भी सही है।

उन्होंने मंच पर बैठे रामनामी संप्रदाय के आचार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि संप्रदाय के आचार्यों का उन्हें आशीर्वाद मिला है। रामनामी संप्रदाय के आचार्यों ने डेढ़ सौ साल पहले ही बता दिया था कि रामलला का प्राण- प्रतिष्ठा समारोह कब होगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कांग्रेस के लोग हम पर तंज कसते थे कि मंदिर बनाएंगे लेकिन तारीख नहीं बताएंगे। हमने तारीख और समय भी बताया। आमंत्रित भी किया मगर कांग्रेस के नेताओं ने अहंकार में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को ठुकरा दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 60 साल से गरीबी हटाओ का नारा देकर राज करती रही और कांग्रेस के नेता अपनी तिजौरी भरते रहे। हमने 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाला है।

पीएम ने कहा कि गरीबी कल्याण के लिए हमारी नीति सही है और हमारी नीयत भी सही है। हमारा दस साल का ट्रेक रिकॉर्ड है जो कहते हैं उसे करते हैं। हम हर चुनौती को चुनौती देते हैं और उसे पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद विष्णुदेव साय के नेतृत्व में तेजी से काम हो रहे हैं। दो साल का बकाया बोनस दिया गया। 45 हजार करोड़ रुपये धान के किसानों को भुगतान किया गया है।

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में खेती में लागत कम होने वाली है। ड्रोन के माध्यम से आधुनिक खेती में लागत कम होगी। पीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने महतारी वंदन योजना शुरू किया है जिसकी चर्चा देशभर में हो रही है। उन्होंने कहा कि इससे माताओं- बहनों को सीधी मदद पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि देश के 3 करोड़ दीदीयों को लखपति बनाने का लक्ष्य है।


मोदी ने कहा कि जांजगीर जिले में भी तीन लाख महिलाओं को उज्जवला गैस के कनेक्शन दिए हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बाबा अंबेडकर के संविधान को नकाराने का काम कर रही है।
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoबड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoव्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
ख़बर रायपुर2 वर्ष agoएनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
खबर जगदलपुर ..3 वर्ष agoस्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoगुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoसक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
Uncategorized3 वर्ष agoप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..

























You must be logged in to post a comment Login