खबर सक्ती ...
जाजंग में आयोजित पालक शिक्षक मेगा बैठक में शामिल हुए कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ..

कलेक्टर के निर्देशन में जिले के सभी विकासखंड के 129 संकुल केन्द्रों में आयोजित की गई पैरेंट टीचर्स मीटिंग ,
बच्चों के बेहतर पढाई-लिखाई के लिए पालक और शिक्षक मिलकर उपलब्ध कराए शांतिपूर्ण माहौल– कलेक्टर ..
सक्ती, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में शैक्षणिक सत्र 2024-25 अंतर्गत जिले के सभी विकासखंड के 129 संकुल केन्द्रों में आज प्रथम पालक शिक्षक मेगा बैठक आयोजित की गई। जिसके तहत आज संकुल केंद्र जाजंग अंतर्गत शासकीय उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय जाजंग में आयोजित पालक शिक्षक मेगा बैठक में कलेक्टर अमृत विकास तोपनो, संयुक्त कलेक्टर दुष्यंत रायस्त, जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के पालक शामिल हुए। आज आयोजित प्रथम पालक शिक्षक मेगा बैठक के अवसर पर कलेक्टर तोपनो ने जाजंग के पालक शिक्षक मेगा बैठक में शामिल होते हुए जिले के सभी पालक और शिक्षक को मिलकर बच्चों के बेहतर और सकारात्मक पढाई-लिखाई के लिए शांतिपूर्ण माहौल उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक प्रयास करने प्रेरित किया। कलेक्टर के निर्देशन में आज जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओ में जिला और विकासखंड स्तर के अधिकारियों की उपस्थिति में प्रथम पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया।
जाजंग में आयोजित मेगा पालक शिक्षक बैठक में कलेक्टर ने संबोधित करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा निति 2020 सहित शिक्षा के नवाचारी प्रयासों के बारे में जानकारी दी। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित सभी पालकों से अपने बच्चों के स्कूल से घर वापस आने पर उन्होंने क्या सिखा? की जानकारी प्रतिदिन लेने तथा समय-समय पर बच्चों के शिक्षकों से उनके पढ़ाई के विकास के संबंध में जानकारी लेने कहा। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों के पढ़ाई के लिए उचित वातावरण हेतु सुव्यवस्थित पढ़ाई का कोना या एक निश्चित स्थान निर्धारित करने कहा जिससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति रूचि विकसित की जा सके। कलेक्टर ने शिक्षकों से बच्चों का नियमित टेस्ट लेने तथा बच्चों के कमजोर विषयों पर अवश्यकतानुसार उचित मार्गदर्शन करने कहा। इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं में अध्यनरत छात्र-छात्राओं से मिलकर उन्हें पढ़ाये जाने वाले विषयों की जानकारी लेते हुए उन्हें बेहतर पढाई करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा की किसी भी परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए नियमित अभ्यास आवश्यक है।

इसके साथ ही कलेक्टर द्वारा इस अवसर पर पालकों और शिक्षकों की उपस्थिति में बच्चों की दिनचर्या सुनिश्चित करने हेतु प्रेरित करने, बच्चों के सीखने की जानकारी लेने, बच्चों में सार्वजनिक रूप से अपने विचारों को व्यक्त करने और उनके संकोच को दूर करने पहल, बच्चों की अकादिम प्रगति एवं परीक्षा, पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करने, बस्ता रहित शनिवार की गतिविधियों के सम्बंध में, विद्यार्थियों के आयु एवं कक्षा अनुरूप परीक्षण एवं पोषण की जानकारी देने, विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं, विभागीय योजनाओं की जानकारी देने, न्योता भोज के अवधारणा की जानकारी देने और विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म दीक्षा एप, ई-जादुई पिटारा एप तथा डिजिटल लाइब्रेरी के माध्यम से शिक्षा हेतु पालकों एवं छात्रों को अवगत कराने सम्बन्धी अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा पालक शिक्षक बैठक के उद्देश्य के बारे में भी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर दुष्यंत रायस्त, जिला शिक्षा अधिकारी एन के चंद्रा, तहसीलदार मनमोहन सिंह सहित विभागीय अधिकारी कर्मचारी और छात्र-छात्राओं के पालक उपस्थित थे।
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoबड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoव्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
ख़बर रायपुर2 वर्ष agoएनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
खबर जगदलपुर ..3 वर्ष agoस्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoगुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoसक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..
Uncategorized3 वर्ष agoप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..






















You must be logged in to post a comment Login