खबर सक्ती ...
ठगी का मास्टरमाइंड गिरफ्तार: कई जिलों में नौकरी के नाम पर फैला रखा था धोखाधड़ी का जाल ..

थाना मालखरौदा पुलिस की बड़ी कार्रवाई ..
सक्ती, पुलिस ने एक बड़े ठगी के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर कई जिलों में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपी अनिल भास्कर, पिता रामभरोष भास्कर, उम्र 40 वर्ष, ग्राम दुम्हानी, थाना बिलाईगढ़, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ.ग.) का निवासी है।
मिली जानकारी के अनुसार विगत दिनों प्रार्थी जीवराखन कावड़े, मुख्य प्रबंधक (प्रशासन), भारतीय स्टेट बैंक, क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय कोरबा ने दिनांक 27 सितंबर 2024 को थाना मालखरौदा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम छपोरा में 18 सितंबर 2024 से एक फर्जी भारतीय स्टेट बैंक शाखा संचालित हो रही है। यहां 6 लोग कार्यरत थे, जिन्होंने पूछताछ के दौरान बताया कि आरोपी अनिल भास्कर और उसके साथियों ने भारतीय स्टेट बैंक में नौकरी लगाने के नाम पर पैसे लेकर फर्जी ज्वाइनिंग लेटर दिए और एक फर्जी बैंक खोलकर लोगों से धोखाधड़ी की।
पुलिस की कार्रवाई –
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने ग्राम छपोरा स्थित घटनास्थल से 9 कंप्यूटर सेट, प्रिंटर, बैटरी और फर्नीचर जब्त किया। पीड़ितों द्वारा प्रस्तुत फर्जी ज्वाइनिंग लेटर को भी जप्त किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन में आरोपी की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए।

आरोपी अनिल भास्कर की गिरफ्तारी उसके निवास ग्राम दुम्हानी से की गई। पूछताछ के दौरान उसने ठगी की बात स्वीकार की और बताया कि उसने ठगी की रकम से 6,60,000 रुपये विभिन्न यूपीआई आईडी से प्राप्त किए थे। इस पैसे से उसने एक सेकंड हैंड कार (आई-20, CG-10-W-7400) खरीदी और एक नया मोबाइल भी खरीदा। पुलिस ने आरोपी से 4 लाख रुपये की कार, 3 मोबाइल फोन और बैंक खाते में जमा 83,000 रुपये समेत कुल 5,03,000 रुपये का सामान जप्त किया है। आरोपी के अन्य 8 सहयोगियों के नामों का भी खुलासा हुआ है, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें बनाई गई हैं।
आरोपी का आपराधिक इतिहास –
अनिल भास्कर एक अभ्यस्त अपराधी है। इसके खिलाफ थाना तोरवा, जिला बिलासपुर में भी रेलवे में नौकरी लगाने के नाम पर 7,50,000 रुपये की ठगी का मामला दर्ज है। इसके अलावा, उसने अन्य जिलों में भी लोगों को विभिन्न विभागों में नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की है।
इस महत्वपूर्ण कार्रवाई में निरीक्षक राजेश पटेल, उप निरीक्षक सी.पी. कंवर, सउनि राधेश्याम राठौर, प्र.आर. योगेश्वर बंजारे, आरक्षक शत्रुधन जांगड़े, प्रमोद सोनंत, सहदेव यादव, सेतराम पटेल विशेष टीम से उप निरीक्षक भूपेन्द्र चन्दा. प्र.आर. प्रेम राठौर, आरक्षक राकेश राठौर खगेश राठौर, अलेक्सयुस मिंज का सराहनीय योगदान रहा है।
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoबड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoव्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
ख़बर रायपुर2 वर्ष agoएनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
खबर जगदलपुर ..3 वर्ष agoस्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoगुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoसक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..
Uncategorized3 वर्ष agoप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..






















You must be logged in to post a comment Login