खबर सक्ती ...
राज्यपाल रमेन डेका ने ली सक्ती जिला के प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ..

प्रकृति को सहेजने और भू-जल स्तर को बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा करे पौधरोपण – राज्यपाल रमेन डेका ,
योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर दिए आवश्यक निर्देश ..
सक्ती, छत्तीसगढ़ राज्य के राज्यपाल रमेन डेका ने सक्ती जिला प्रवास के दौरान आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रशासनिक अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में राज्यपाल रमेन डेका ने सभी प्रशासनिक अधिकारियों को प्रकृति को सहेजने और भू-जल स्तर को बढ़ाने के लिए ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करने कहा। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को पर्यावरण और जल संरक्षण की दिशा में प्रभावी कदम उठाये जाने के निर्देश दिए। बैठक में राज्यपाल रमेन डेका द्वारा विभिन्न विभाग अंतर्गत एजेंडावार सभी बिंदुओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा की।
राज्यपाल रमेन डेका की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में सर्वप्रथम कलेक्टर अमृत विकास तोपनो और पुलिस अधीक्षक द्वारा बुके भेट कर स्वागत किया गया। बैठक में राज्यपाल द्वारा सर्वप्रथम जल जीवन मिशन अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों की जानकारी ली गई। राज्यपाल द्वारा जिले में कार्यरत भारत वाहिनी समूह के वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गई तथा भारत वाहिनी समूह और पुलिस विभाग को आपसी समन्वय से विभिन्न गतिविधियों को सुव्यवस्थित ढंग से करने के निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस विभाग को नशा, मद्यपान व नशीली सिरप के उपयोग के रोकथाम के लिए कार्य करने के निर्देश दिए। राज्यपाल द्वारा जिले में कार्यरत स्व-सहायता समूह की भी जानकारी ली, तथा स्व-सहायता समूह के उत्पाद के विक्रय के लिए संबंधित अधिकारियों को मार्केटिंग पर भी फोकस करने कहा। उनके द्वारा शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की जानकारी संबंधित अधीकारियों से लेते हुए सुव्यवस्थित ढंग से स्वच्छता संबंधी कार्यों को करने के निर्देश दिए। राज्यपाल ने आयुष विभाग के अधिकारी को योग का शिविर ज्यादा से ज्यादा आयोजित कर आमजन को योग के लिए जागरुक करने कहा।

राज्यपाल रमेन डेका ने जिले में शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन, जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यों एवं अभियान के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने जिले में पर्यावरण संरक्षण के माध्यम से प्रकृति का संतुलन बनाए रखने, जल संचयन को बढ़ाने, पर्यटन को बढ़ावा देने, टीबी उन्मूलन, जैविक खेती, रेडक्रास, स्वच्छ भारत मिशन, असहाय, परित्यक्ता एवं वृद्धजनो की सहायता करने, सड़क दुर्घटना के रोकथाम हेतु प्रभावी कदम उठाने, मादक पदार्थों के परिवहन, विक्रय, भंडारण को प्रतिबंधित करने जैसे अन्य विषयों का धरातल पर उचित क्रियान्वयन करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि स्कूल, कालेज ड्रापआउट युवाओं को कौशल विकास से जोड़कर शिक्षा प्रदान की जाए तो ऐसे युवा रोजगार की ओर आगे बढ़ेगे और समाज के प्रति उनकी दिशा सकारात्मक होगी।
राज्यपाल ने पर्यावरण संरक्षण, जल संचयन व भू-जल स्तर में वृद्धि हेतु अधिक से अधिक पौधरोपण करने व उनका उचित देखभाल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में पेड़ों का अत्यधिक महत्व है एवं प्रकृति का संतुलन बनाए रखने हेतु पौधरोपण आवश्यक है। उन्होंने जिले मे एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किये गये पौधरोपण की जानकारी ली तथा सभी अधिकारी-कर्मचारियों से अधिक से अधिक पौधरोपण करने एवं उसे संरक्षित करने कहा। उन्होंने गिरते भू-जल स्तर में वृद्धि हेतु रेन वाटर हार्वेस्टिंग की दिशा में कार्य करने कहा। बैठक में राज्यपाल रमेन डेका द्वारा पंचायत विभाग, कृषि विभाग, सिचाई विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, सहकारिता विभाग, पुलिस विभाग, आयुष विभाग, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग सहित अन्य संबंधित विभागों की एजेंडावार समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर कलेक्टर अमृत विकास तोपनो द्वारा राज्यपाल रमेन डेका के प्रथम सक्ती जिला आगमन पर मोमेंटो भी भेट किया गया। बैठक में कलेक्टर अमृत विकास तोपनो, जिला पंचायत सीईओ वासु जैन, पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा, डीएफओ श्रीमती प्रियंका पाण्डेय सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
खबर सक्ती ...2 years agoबड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
खबर सक्ती ...2 years agoव्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
ख़बर रायपुर2 years agoएनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
खबर जगदलपुर ..2 years agoस्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
Uncategorized3 years agoप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..
खबर सक्ती ...3 years agoसक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
खबर सक्ती ...2 years agoगुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
खबर सक्ती ...2 years agoज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..


























You must be logged in to post a comment Login