खबर सक्ती ...
उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने वीसी के जरिए ली संभाग के कलेक्टर – एसपी की बैठक ..

पीएम के कार्यक्रम की तैयारी की समीक्षा की, दिए निर्देश ,
आने वाले हितग्राहियों को व्यवस्था की जानकारी देने के निर्देश ,
संपूर्ण आयोजन में स्वच्छता को हमेशा ध्यान में रखें – अरुण साव ..
बिलासपुर, उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आज वीसी के जरिए संभाग के सभी जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेकर प्रधानमंत्री के 30 मार्च को प्रवास को लेकर की जा रही तैयारी की समीक्षा की। जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में आयोजित इस विषय बैठक में संभाग आयुक्त महादेव कावरे वह आईजी संजीव शुक्ला सहित बिलासपुर के कलेक्टर अवनीश शरण एवं एसपी रजनेश सिंह उपस्थित थे।

उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अधिकारियों ने अच्छी कार्य योजना बनाई है। उन्होंने कहा कि यह तभी सफल माना जाएगा जब मैदानी स्तर पर इस योजना के अनुरूप पालन किया जाए। उन्होंने कहा की पीएम का आगमन हमारे बिलासपुर सहित छत्तीसगढ़ के लिए बहुत बड़ी घटना है। इस कार्यक्रम में कोई भी चूक ना हो, यह ध्यान रखा जाए। जरा भी लापरवाही से इतना बड़ा कार्यक्रम बिगड़ सकता है। उन्होंने अधिकारियों को कार्यक्रम को लेकर हमेशा अलर्ट मोड में रहने को कहा। उन्होंने कहा कि इतने बड़े कार्यक्रम में सहभागिता निभाने का अधिकारियों को अच्छा मौका मिल रहा है ।श्री साव ने कहा कि पंचायत से लेकर जिला स्तर तक आप लोगों ने बैठक किए हैं। लोगों को यहां दी जा रहे निर्देश को अक्षरशः बताएं ताकि कार्यक्रम में कोई व्यवधान न हो। लोगों को यह भी बताएं की आमसभा में क्या चीज लाना प्रतिबंधित है और क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गुटखा, बीड़ी, सिगरेट, बोतल, छत्ता आदि भीतर नहीं ले जा सकते हैं। यहां मिले निर्देशों की जानकारी देने के लिए विकासखंड एवं ग्राम स्तर पर बैठक करें और हितग्राहियों को बताएं ताकि कार्यक्रम की इंतजाम को लेकर किसी तरह का भ्रम ना रहे। साव ने कहा कि लोगों को सुरक्षित लाने और कार्यक्रम संपन्न होने के बाद उनके गांव घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी अधिकारियों की है। वाहन के प्रभारी और ड्राइवर की इस काम में बड़ी जिम्मेदारी है। नशा पान करके कोई भी वाहन चलने नहीं चाहिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की पीएमओ की टीम हर चीजों की मॉनीटरिंग कर रही है।

उप मुख्यमंत्री साव ने कहा कि दुर्घटना रहित कार्यक्रम हो यह हम सब का लक्ष्य है, फिर भी यदि कहीं किसी तरह की अनहोनी हो जाती है तो तुरंत हमारी टीम एक्शन में दिखना चाहिए। साव ने कहा कि वाहनों में आने वाले को भोजन पानी की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी। लेकिन भोजन का कचरा रास्ते में कहीं पर ना फेंका जाए। प्रत्येक वाहन में डस्टबिन रहे। संपूर्ण कार्यक्रम में स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा जाए। प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम शुरू होने के पूरे में सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया है। डोम में पानी, नाश्ता आदि की व्यवस्था भी पर्याप्त रूप से उपलब्ध है। किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं होगी। बैठक में संभाग आयुक्त महादेव कावरे और आईजी संजीव शुक्ला ने भी ध्यान रखने योग्य निर्देश दिए। बिलासपुर के कलेक्टर अवनीश शरण ने सभा स्थल, पार्किंग सहित आदि तमाम व्यवस्थाओं की जानकारी से अवगत कराया।
खबर सक्ती ...2 years agoबड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
खबर सक्ती ...2 years agoव्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
ख़बर रायपुर2 years agoएनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
खबर जगदलपुर ..2 years agoस्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
खबर सक्ती ...2 years agoगुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
खबर सक्ती ...2 years agoसक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
खबर सक्ती ...2 years agoज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..
Uncategorized2 years agoप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..

























You must be logged in to post a comment Login