खबर बिलासपुर
कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित रेड क्रॉस प्रबंध समिति की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय ..

बिलासपुर, कलेक्टर एवं अध्यक्ष भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी बिलासपुर की अध्यक्षता में आज प्रबंध समिति की बैठक मंथन सभा कक्ष में संपन्न हुई। कलेक्टर संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में प्रथम बैठक होने के कारण सभी सदस्यों ने कलेक्टर का स्वागत एवं अभिनंदन किया। तत्पश्चात एजेंडा वार बैठक प्रारंभ हुई सर्वप्रथम श्री सौरभ सक्सेना जिला समन्वयक ने पिछली बैठक का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। उसके उपरांत युवोदय रेडक्रॉस मितान की संक्षिप्त जानकारी पीपीटी के माध्यम से सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत की गई इसके अंतर्गत सभी विकासखंड की 25 -25 ग्राम पंचायत एवं नगर के महाविद्यालय छात्र छात्राओं को इस समूह से जोड़ा जावेगा तथा उनके माध्यम से रेडक्रॉस की जानकारी एवं शासन की अन्य योजनाओं की जानकारी सभी को पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। युवोदय के माध्यम से 6 महीने उपरांत अन्य ग्राम पंचायत के युवाओं को जोड़कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाएगा।
बैठक में समिति के सदस्यों ने रेडक्रॉस मेडिकल शॉप में नियुक्ति किए जाने का अनुमोदन दिया। जूनियर रेडक्रॉस हेतु प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर कराए जाने का निर्णय लिया गया एवं महाविद्यालय रेडक्रॉस हेतु रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया। कलेक्टर स्वयं सभी महाविद्यालय के प्रचार्यो की बैठक लेंगे। रेड क्रॉस के जन जागरण कार्यों को भी नियमित आयोजित करने का निर्णय समिति के द्वारा लिया गया। प्रबंध समिति के सदस्यों ने रेड क्रॉस के वार्षिक बजट का अनुमोदन किया। कलेक्टर की अनुमति से अन्य प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा की गई जिसके अंतर्गत पुराने रिकॉर्ड को नियमानुसार राइट ऑफ करने, क्रय समिति बनाने, भवन निर्माण एवं मेडिकल शॉप संचालन समिति बनाने का निर्णय लिया गया।
साथ ही केंद्रीय जेल को उनके चिकित्सालय हेतु गद्दे प्रदान करने, जिला चिकित्सालय में एसएनसीयू में बच्चों के लिए फ्लोर मैट लगाने के निर्देश दिए गए कलेक्टर एवं अध्यक्ष महोदय ने सभी सदस्यों से अधिक से अधिक संख्या में सदस्य बनाने का अनुरोध किया साथ ही शासन के विभिन्न विभागों के माध्यम से भी सदस्य बनाने हेतु लेख करने के निर्देश दिए इसके अतिरिक्त सिम्स परिसर स्थित दो दुकानों जिसमें एटीएम का संचालन हो रहा है का किराया 10% बढ़ाये जाने का निर्णय समिति के द्वारा लिया गया।
आज की बैठक में आयुक्त नगर निगम अमित कुमार, डॉ बीएल गोयल अध्यक्ष, प्रमोद शर्मा वाइस चेयरमैन, सुरेंद्र गुम्बर, सुनील सोंथालिया, डॉ राजीव अवस्थी, शैलेश वाजपेई, श्रीकांत सहारे, रत्नेश अग्रवाल, डॉ प्रमोद तिवारी, डॉ अनिल गुप्ता, डॉ एम ए जीवनी, डॉ मनोज सिन्हा, खोमेश मण्डावी, सुनीता असाटी, डीके साहू, डॉ मुकेश पांडे, सौरभ सक्सेना, डॉ आदित्य पांडे,लक्ष्मी नारायण मिश्रा, मनीष मिश्रा, सुशील राजपूत आदि उपस्थित रहे।
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoबड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoव्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
ख़बर रायपुर2 वर्ष agoएनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
खबर जगदलपुर ..3 वर्ष agoस्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoगुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoसक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
Uncategorized3 वर्ष agoप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..






















You must be logged in to post a comment Login