खबर सक्ती ...
योग्य और ईमानदार कार्यकर्ता के हाथों में होगी कांग्रेस की कमान — अलीगढ़ से पधारे पर्यवेक्षक विवेक बंसल ने किया स्पष्ट ..

नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत बोले — जिला अध्यक्ष चयन में मेरी भी नहीं चलेगी, निर्णय कार्यकर्ताओं की राय से होगा ..
सक्ती, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चलाए जा रहे संगठन सृजन अभियान के तहत जिले में कांग्रेस पार्टी के नए जिला अध्यक्ष के चयन की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, हरियाणा प्रदेश प्रभारी एवं जिला पर्यवेक्षक विवेक बंसल मंगलवार को सक्ती पहुंचे। उन्होंने स्थानीय वासु रिसोर्ट में आयोजित पत्रकार वार्ता में स्पष्ट किया कि कांग्रेस का जिला अध्यक्ष वही बनेगा जो योग्य, ईमानदार और सक्रिय कार्यकर्ता होगा।

विवेक बंसल के साथ पूर्व राज्यसभा सांसद श्रीमती इंग्रिड मैकलाऊड़ तथा गरियाबंद विधायक जनकराम ध्रुव भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन विधायक प्रतिनिधि अमित राठौर ने किया, जबकि स्वागत भाषण नेता प्रतिपक्ष एवं सक्ती विधायक डॉ. चरणदास महंत ने दिया।

डॉ. महंत ने कहा — “जिला अध्यक्ष चयन की प्रक्रिया में मेरी भी नहीं चलने वाली है। कांग्रेस में अब फैसला कार्यकर्ताओं की राय से होगा। जो भी योग्य, निष्ठावान और पार्टी के प्रति समर्पित व्यक्ति होगा, वही जिला अध्यक्ष बनेगा। जो लोग पार्टी छोड़कर दूसरी जगह गए हैं, उन्हें किसी भी सूरत में पद नहीं दिया जाएगा।”

वहीं, राष्ट्रीय सचिव विवेक बंसल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब पूरी तरह कार्यकर्ता आधारित संगठन है। “हर कार्यकर्ता अपने आप में एक शक्ति है। जिला अध्यक्ष वही बनेगा जो सबको साथ लेकर चले और संगठन हित में काम करे। चयन के लिए कोई आयु सीमा तय नहीं की गई है — चाहे कोई सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस या किसी भी प्रकोष्ठ से जुड़ा हो, उसे मौका मिल सकता है।”
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी इस देश की सबसे पुरानी राजनीतिक धारा है जिसने देश के विकास में ऐतिहासिक योगदान दिया है। “इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और अनेक नेताओं की प्रेरणा से ही आज कांग्रेस कार्यकर्ता एकजुट होकर काम कर रहे हैं।”


बैठक में जिले भर से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, विधायक रामकुमार यादव, डा महंत के जिला प्रतिनिधि गुलजर सिंह ठाकुर, जिला कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल, कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन, प्रवक्ता गिरधर जायसवाल, महंत समर्थक उगेंद्र अग्रवाल (पप्पू), हर्षवर्धन सिंह, राजेश अग्रवाल, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रीतम आगरावाल, राइस किंग खूंटे डभरा, पिंटू ठाकुर, नितेश नॉवेल वर्मा, हरिश्चन्द्र अग्रवाल (कालू), अमीर अनिरुद्ध अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, श्रीमती रश्मि गबेल, श्रीमती गीता देवांगन, कुसुम यादव, कन्हैयालाल कंवर, संतोष सोनी, ऋषि राय, कृष्णा रात्रे अड़भार, विजय सूर्यवंशी, महबूब खान, मनोज जायसवाल, चंद्र कुमार सोनी सहित जिले के विभिन्न क्षेत्रों से कार्यकर्ता मौजूद रहे।


इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में कहा कि कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए ईमानदार, सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ता को ही जिला अध्यक्ष बनाया जाए।
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoबड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoव्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
ख़बर रायपुर2 वर्ष agoएनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
खबर जगदलपुर ..3 वर्ष agoस्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoगुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoसक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..
Uncategorized3 वर्ष agoप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..






















You must be logged in to post a comment Login