खबर सक्ती ...
विश्व हिंदू परिषद सक्ती का षष्ठी पूर्ति उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ संपन्न ..

मातृशक्ति की सक्रियता से सक्ती जिले में परिषद का विस्तार उल्लेखनीय ,
महाउत्सव में समाजसेवा, संस्कार और संगठन की भूमिका पर जोर – जिला विधि प्रमुख विश्वनाथ सोनसरे ..
सक्ती, सक्ती जिले के चंद्रा भवन में विश्व हिंदू परिषद सक्ती का षष्ठी पूर्ति उत्सव बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ। इस महाउत्सव में नगर जिला सक्ती के खंड प्रखंड के साथ-साथ पुराने कार्यकर्ताओं, विभिन्न संगठनों, और मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की गरिमामय उपस्थिति रही। नवगठित जिला सक्ती के बाद परिषद का विस्तार उल्लेखनीय रहा है, और इस सक्रियता का श्रेय स्थानीय मातृशक्ति कार्यकर्ता सुनीता सोनसरे को दिया गया, जिन्होंने दुर्गावाहिनी बल कार्यकर्ता की अच्छी टोली के साथ जिले को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।
इस उत्सव के मुख्य अतिथि बाल योगी ब्रह्मचारी ज्योतिषाचार्य अनुसूया नंदन कौशलेंद्र दुबे महाराज थे। कार्यक्रम में प्रमुख वक्ता रमेश सिंघानिया ने समाज के एकजुटता पर जोर दिया और परिषद कार्यकर्ताओं के कार्यों की सराहना की। वक्ताओं में चितरंजन सिंह पटेल, मांगेराम अग्रवाल, कुश लाल वर्मा, और मातृशक्ति प्रांत टोली सदस्य सुनीता सोनसरे प्रमुख रहीं। वक्ताओं ने समाज को सुसंस्कृत करने के लिए मातृशक्ति के सक्रिय होने की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन जिला विधि प्रमुख विश्वनाथ सोनसरे ने किया, जिन्होंने परिषद के कार्यों और उनकी पद्धतियों के विस्तार पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में “नारी तू नारायणी संस्था” की संचालिका आशा साव, जिला मातृशक्ति सत्संग प्रमुख अनिता गौतम, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर राज्य अलंकरण से सम्मानित डॉ. चौलेश्वर चंद्राकर, जुझारू व्यक्तित्व अनुभव तिवारी, सिविल सर्जन डॉ. संतोष पटेल, पंडित नरेंद्र कुमार मिश्रा, और अन्य प्रमुख अतिथि भी उपस्थित के साथ-साथ नेहा गुप्ता बाल संस्कार केंद संचालिका सक्ती, शालिनी क्षत्रिय, संतोषी गुप्ता, निर्मला शर्मा, अनीता सिंह, पुनीता बरेठ, संपति पटेल, ललिता साहू, झरना साहू, विद्या साहू, पुष्पलता चंद्रा, योगेश्वरी माननेवार, संगीता राठौर, लक्ष्मीन चंद्रा, साबिया, सरिता चौहान, फिरतीन बरेठ, केकती यादव, जयंती भट्ट, बिंन्दिया भट्ट, रामायण बाई, दुर्गावा हिनी बहन कु. करीना देवांगन नगर संयोजिका, जिला बाल संस्कार दुर्गावाहिनी प्रमुख तनीषा मिश्रा, घनश्याम चंद्रा, डाक्टर संतोष पटेल, सिविल सर्जन जिला सक्ती दीपक गुप्ता, डा. एम पी पटेल, चमरू दास वैष्णव, जिला पतंजलि योग प्रभारी सक्ती पंडित महेश शर्मा, धर्म प्रचारक पंडित नरेन्द्र कुमार मिश्रा, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जिला कार्यवाह अमरदास मानिकपुरी, अधिवक्ता संतोष यादव, बजरंग अग्रवाल, डमरूधर देवांगन, गौरीशंकर राठौर, विनय कुमार साहू, गुरुशरण साहू, सक्ती नगर मंत्री भाजपा अनूप अग्रवाल, जिला भाजपा कोषाध्यक्ष रामनरेश यादव, संजय सिन्हा, माधव राठौर, राकेश यादव, विनोद कुमार पांडेय, नगरसक्ती द्वय महामंत्री भाजपा गोविंद देवागन, अमन डालमिया, पत्रकार रमेश अग्रवाल, सक्ती भाजपा नगर मंत्री द्वय सर्वजीत सिंह सरदार, गोविंदा निराला, विश्वहिंदू परिषद जिला टोली के उपाध्यक्ष अमर अग्रवाल, विशेष संपर्क प्रमुख डी एस मैत्री “सेवानिवृत सह प्रबंधक एनटीपीसी कोरबा” सह मंत्री शिवकुमार साहू, सत्संग प्रमुख नरेंद्र राठौर, सह सत्संग प्रमुख अशोक कुमार यादव, परसन कुमार राठौर, सुखचरण साहू , सहस लाल साहू, कन्हाई उरांव, राकेश श्रीवास परदेशी उरांव, जगदीश पटेल, विजय कुमार, श्यामकुमार साहू, शंकर यादव, रविशंकर पटेल, विनोद पांडेय, नवधा यादव, गोविंदा साहू, गोरखनाथ यादव एवं अन्य कार्यकताओं में सक्ती जिले के गणमान्य और सम्माननीय व्यक्तियों की उपस्थिति कार्यक्रम को और भी गरिमा प्रदान की।

उत्सव में मातृशक्ति की उपस्थित बहनों ने जयघोष के साथ सभा का समापन किया, और संतों द्वारा कार्यकर्ताओं को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी गईं। कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष अमर अग्रवाल की व्यवस्थापन में महत्वपूर्ण भूमिका रही।
समाजसेवा, संस्कार, और संगठन के कार्यों पर जोर देते हुए, वक्ताओं ने मातृशक्ति की भूमिका को और अधिक प्रभावशाली बनाने की अपील की। कार्यक्रम की गरिमा में सभी अतिथियों और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने चार चांद लगाए।
खबर सक्ती ...2 years agoबड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
खबर सक्ती ...2 years agoव्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
ख़बर रायपुर2 years agoएनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
खबर जगदलपुर ..2 years agoस्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
खबर सक्ती ...3 years agoसक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
Uncategorized3 years agoप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..
खबर सक्ती ...2 years agoगुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
खबर सक्ती ...2 years agoज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..


























You must be logged in to post a comment Login