खबर जांजगीर-चांपा ..
जिला पंचायत चुनाव: बम्हनीडीह क्षेत्र क्रमांक 17 से डॉ. काजल किरण गुलजार सिंह ने अपने समर्थकों के साथ भरा नामांकन, क्षेत्र में दिखा भारी उत्साह ..

जांजगीर-चांपा, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 17 (बम्हनीडीह) से डॉ. काजल किरण गुलजार सिंह ने आज अपने साथ जनपद सदस्य, सरपंच, पंचगण एवं जनप्रतिनिधी गण सहित सैकड़ो समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल किया। नामांकन प्रक्रिया के दौरान क्षेत्र में गगनभेदी नारे— “जय जय चरण, जय जय चरण” गूंजते रहे, जिससे माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंगा नजर आया।

नामांकन से पहले डॉ. काजल किरण गुलजार सिंह ने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया और क्षेत्रवासियों के उत्थान और विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। इस अवसर पर उपस्थित भारी भीड़ और समर्थकों के जोश ने यह स्पष्ट कर दिया कि उन्हें क्षेत्र में व्यापक जनसमर्थन प्राप्त हो रहा है।

स्थानीय नागरिकों और समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने डॉ. काजल किरण गुलजार सिंह को शुभकामनाएं देते हुए भरोसा जताया कि वे क्षेत्र के विकास में एक सशक्त नेतृत्व प्रदान करेंगी। समर्थकों का मानना है कि उनकी भागीदारी से शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में महत्वपूर्ण सुधार होंगे।

इस अवसर पर ग्राम चोरिया से राजेन्द्र शर्मा, गणेश साहु, तेजाकरम साहू , विष्णु देवांगन, चंदु उरांव, टीपू बकुर, वेद प्रकाश पटेल (परसापाली), संतोष पटेल (परसावाली), दिनेश राठौर (देवरी), धरम बरेठ (देवरी), भागवत श्रीवास (देवरी), संलराम केवट (देवरी), सतनारायण बरेठ (सोनियापाठ), निरंजन यादव, राजेश यादव, राम अवतार यादव, सरोज यादव, केशव मैना, रोशन बरेठ, कृष्ण कुमार सूर्यवंशी, अमर सिंह मान्नेवार, लक्ष्मी बाई भराठा, बालमुकुंद बरेठ, लतेल बरेठ, सुखेन बरेठ, प्रकाश ठाकुर, सालिकराम बरेठ, सुहरी साव, पोखन बरेठ, गिरधारीर गबेल, संतोष सूर्यवंशी, जेठू सिदार, महेंद्र सूर्यवंशी, मधु श्रीवास, त्रिलोक चंद्र साहू, गोविंद गुरदास, रमेश कौशिक, गणेश यादव, झुमुक कंवर, दीनदयाल बरेठ, ओम प्रकाश ठाकुर, कृपाराम गबेल, ओंकार सिंह ठाकुर, राजेंद्र देवांगन, कमला राठौर, हेमचंद्र राठौर, दिगंबर राठौर, संतोष देवांगन, दिल कुमार साहू, नरेश साहू, मनीराम साहू, श्रावण राठौर, बलराम राठौर, भुवन बरेठ, मनसुख राठौर, लारी दास महंत, राजू सिंह सिदार, शिव भोला यादव, फिरत यादव, संतोष पान्डेय, रामगोपाल यादव, पुष्पेंद्र चंद्र, गोरेलाल केवट, चांदराम साहू, सहसराम ढीमर, जनक साहू, पारस राठौर, अनुर दास महंत, फिरतु साहू, डी आर यादव, पलटन बरेठ, संजय चंद्रा, सूरज बरेठ, लखन राठौर, सहसराम बरेठ, रूप नारायण साहू, चंद्रकांत साहू, बाबूलाल जायसवाल, हर प्रसाद साहू, ऋषिकेश उपाध्याय, कमलेश सिंह ठाकुर, उगेंद्र अग्रवाल (पप्पू), सुदेश शर्मा रविंद्र शर्मा सहित विभिन्न ग्राम पंचायतो से काफी संख्या में समर्थक मौजूद थे।

अब आगामी चुनाव में क्षेत्र की जनता का निर्णय तय करेगा कि बम्हनीडीह को विकास की नई दिशा देने की जिम्मेदारी किसे मिलेगी।
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoबड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoव्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
ख़बर रायपुर2 वर्ष agoएनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
खबर जगदलपुर ..3 वर्ष agoस्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoगुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoसक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
Uncategorized3 वर्ष agoप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..























You must be logged in to post a comment Login