खबर जांजगीर-चांपा ..
जिले में एक साथ 14 स्थानों पर ‘राहवीर योजना’ का शुभारंभ, सड़क सुरक्षा मितान नियुक्त ..

गंभीर दुर्घटनाओं में जान बचाने वालों को मिलेगा 25,000 रुपये तक का प्रोत्साहन व प्रशंसा प्रमाण पत्र ,
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में जन-जागरूकता अभियान, 2,000 से अधिक नागरिकों की सहभागिता ..
जांजगीर-चांपा, जिले के सभी थाना एवं चौकी क्षेत्रों में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं त्वरित सहायता के उद्देश्य से ‘राहवीर योजना’ का शुभारंभ दिनांक 02 जून 2025 को पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) के निर्देशन में किया गया। इस अवसर पर जिले के 14 अलग-अलग क्षेत्रों में एक साथ सड़क सुरक्षा मितान नियुक्त किए गए और जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।


कार्यक्रम के दौरान सड़क सुरक्षा मितानों को मेडिकल किट और टोपी प्रदान की गई। साथ ही, थाना/चौकी क्षेत्रों में नजदीकी एम्बुलेंस एवं थाना मोबाइल नंबर सार्वजनिक स्थानों पर लिखे जाने की पहल की गई, ताकि दुर्घटना की स्थिति में त्वरित सहायता मिल सके।

राहवीर योजना के तहत लगभग 2,000 नागरिकों ने जिले के विभिन्न थाना/चौकी क्षेत्रों में आयोजित जागरूकता कार्यक्रमों में भाग लिया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप, यातायात एएसपी उदयन बेहार, डीएसपी प्रदीप कुमार सोरी, डीएसपी जितेन्द्र खुंटे, डीएसपी श्रीमती कविता ठाकुर एवं एसडीओपी यदुमणि सिदार की उपस्थिति में अलग-अलग ग्रामों में कार्यक्रम आयोजित हुए।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय (IPS) ने ग्राम बनारी (थाना जांजगीर) में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बताया कि “राहवीर योजना” एक स्वैच्छिक नागरिक सहायता योजना है। इसके अंतर्गत कोई भी नागरिक जो सड़क दुर्घटना के बाद घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाता है, उसे 25,000 रुपये तक का प्रोत्साहन एवं प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। ऐसे मददगार नागरिकों को किसी प्रकार की कानूनी पूछताछ या कार्रवाई से संरक्षण भी दिया जाएगा।
योजना के मुख्य बिंदु:
गोल्डन ऑवर (दुर्घटना के बाद का पहला घंटा) में घायल को अस्पताल पहुँचाने पर सहायता।
गंभीर दुर्घटना की स्थिति में एक या अधिक राहवीरों को प्रति पीड़ित 25,000 रुपये तक की वित्तीय सहायता।
राष्ट्रीय स्तर पर 10 श्रेष्ठ राहवीरों को ₹1 लाख का पुरस्कार।
हिट एंड रन मामलों में पीड़ित को 50,000 रुपये (घायल) एवं 2 लाख रुपये (मृत्यु) का मुआवजा, जो 3-4 माह में स्वीकृत होगा।

इस अवसर पर सभी उपस्थित अधिकारियों ने जनता से अपील की कि वे राहवीर योजना के माध्यम से मानवता की सेवा में भाग लें और सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की गोल्डन ऑवर के भीतर सहायता कर अनमोल जीवन बचाने में योगदान दें।
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoबड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoव्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
ख़बर रायपुर2 वर्ष agoएनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
खबर जगदलपुर ..3 वर्ष agoस्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoगुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoसक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..
Uncategorized3 वर्ष agoप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..






















You must be logged in to post a comment Login