खबर रायगढ़
ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई संपत्ति और बाइक बरामद ..

रात में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी 24 घंटे में दबोचे गए ..
रायगढ़, घरघोड़ा थाना क्षेत्र में ट्रेलर वाहन चालक से मोबाइल और नगदी लूटकर फरार हुए दो आरोपियों को घरघोड़ा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। निरीक्षक कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में न केवल लूटी गई सम्पत्ति बरामद हुई है, वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
घटना 3 जून की रात लगभग 11 से 12 बजे के बीच की है जब कोरबा निवासी ट्रेलर चालक दिनेश कुमार निर्मलकर, जो अडानी कोल माइंस मीलूपारा से कोयला लेकर घरघोड़ा रेलवे साइडिंग में अनलोडिंग का कार्य कर रहा था, अपने ट्रेलर (सीजी-12-बीजे-1926) को घरघोड़ा बायपास कांटाघर के पास खड़ा कर खाना खाकर सो रहा था। उसी दौरान दो अज्ञात युवक एक काले रंग की बजाज पल्सर मोटरसाइकिल (जिसका वाइजर टूटा हुआ था) से पहुंचे और ट्रेलर के केबिन का दरवाजा खोलकर धमकाते हुए पेंट की जेब में रखा पर्स जिसमें 2,000 रुपए नकद थे, एक वीवो मोबाइल (कीमत लगभग 4,000 रुपए) तथा चार्जिंग में लगे उसके मित्र संदीप चौहान का ओप्पो मोबाइल (कीमत लगभग 6,000 रुपए) लूटकर फरार हो गए।

4 जून को दर्ज की गई रिपोर्ट के बाद घरघोड़ा पुलिस ने आईपीसी की धारा 309,(4), 3, (5) बीएनएस के तहत अपराध क्रमांक 146/2025 पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की। थाना प्रभारी कुमार गौरव साहू ने तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना देकर टीम गठित की और मुखबिरों को सक्रिय किया। मुखबिर की सूचना पर संदेही एकेश मरावी (पिता मोरभंज मरावी, उम्र 20 वर्ष, निवासी वार्ड क्र. 02, साईंराम कॉलोनी, घरघोड़ा) और राजू सोनवानी (पिता चंद्रिका सोनवानी, उम्र 20 वर्ष, निवासी वार्ड क्र. 04, सतनामी मोहल्ला, घरघोड़ा) को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। दोनों ने वारदात में संलिप्तता स्वीकार कर ली।
पूछताछ और मेमोरेंडम कथन के आधार पर एकेश मरावी से एक वीवो मोबाइल, 500 रुपए नगद तथा वारदात में प्रयुक्त बजाज पल्सर 150cc बाइक (क्रमांक CG-13-AJ-6524) जब्त की गई। वहीं राजू सोनवानी से ओप्पो मोबाइल (जो टूट चुका था) बरामद किया गया। गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन और अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में अंजाम दिया गया। पूरी कार्रवाई में निरीक्षक कुमार गौरव साहू, एएसआई रामसंजीवन वर्मा, आरक्षक उधो पटेल और भानुप्रताप चंद्रा की सराहनीय भूमिका रही।
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoबड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoव्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
ख़बर रायपुर2 वर्ष agoएनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
खबर जगदलपुर ..3 वर्ष agoस्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoगुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoसक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..
Uncategorized3 वर्ष agoप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..






















You must be logged in to post a comment Login