खबर रायगढ़
जिले में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस का अभियान तेज़, 12 स्थानों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब जब्त, 12 आरोपी गिरफ्तार ..

रायगढ़, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर रायगढ़ जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अवैध शराब निर्माण, परिवहन और बिक्री के विरुद्ध एक साथ कई ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस अभियान में कुल 12 स्थानों से 133 लीटर से अधिक महुआ, देशी और अंग्रेजी शराब जब्त करते हुए 12 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मौके से शराब बिक्री की रकम भी बरामद की है।
थाना पूंजीपथरा पुलिस ने 9 जून को प्रमोद ढाबा में रेड कर ढाबा संचालक जितेन्द्र यादव को गिरफ्तार किया, जिसके पास से दो पाव अंग्रेजी गोवा शराब व 28 प्लास्टिक पाउच में कुल 5 लीटर महुआ शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 700 रुपये है। इसी दिन वरुण ढाबा से मुन्ना चौधरी के पास से 5.4 लीटर कच्ची शराब व 5 बोतल अंग्रेजी शराब जब्त की गई जिसकी कीमत 1,450 रुपये थी।

8 जून को ग्राम गेरवानी सालासर चौक से मनोज कुमार भट्ट के पास 100 पाउच में कुल 25 लीटर महुआ शराब (कीमत 2,500 रुपये) बरामद हुई। वहीं कोतरारोड़ थाना क्षेत्र के ग्राम डीपापारा सरडामाल में कोतरारोड़ पुलिस ने 30 लीटर हाथ भट्टी की शराब के साथ फत्ते सिंह सारथी को गिरफ्तार किया गया।
चौकी खरसिया पुलिस ने 8 जून की रात बंधुआ तालाब के पास एक बिना नंबर की मोटरसाइकिल में शराब लेकर जा रहे रमेश पटेल को पकड़ा, जिसके पास से 14 पाव देशी प्लेन व 15 पाव अंग्रेजी गोवा शराब (कीमत 2,920 रुपये) और 15,000 रुपये कीमत की बिना नंबर मोटरसाइकिल जब्त की गई।
धरमजयगढ़ पुलिस ने ग्राम बायसी में धजाराम राठिया के पास से 14 लीटर महुआ शराब (1,400 रुपये) और बिक्री की रकम 250 रुपये बरामद की।
घरघोड़ा पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम टेरम इंदिरा आवास से परदेशी धोबी के पास से 7 लीटर शराब (1,050 रुपये) तथा बाईपास रोड से गौरीलाल बरेठ के पास से 9 लीटर शराब (1,350 रुपये) और बिक्री रकम 120 रुपये जब्त की गई।
तमनार पुलिस ने थाना क्षेत्र के ग्राम कठारापाली से छाया कुर्रे के पास से 9 लीटर शराब (1,800 रुपये) व 100 रुपये नकद और कसडोल कोदाईडीपा से आनंद कुमारी धनवार के पास से 10 लीटर शराब (2,000 रुपये) तथा 100 रुपये बिक्री रकम बरामद की गई।
छाल पुलिस ने लात पुनर्वास क्षेत्र से मुरली साहु के पास से 6 लीटर शराब (600 रुपये) जब्त की साथ ही जूटमिल पुलिस ने चुन्नु लाल सारथी (ग्राम तरकेला) के पास से 8 लीटर कच्ची शराब (800 रुपये) बरामद की।
सभी आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया गया।
जिला पुलिस की इस सघन कार्रवाई से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप है और प्रशासन ने स्पष्ट संकेत दिया है कि अवैध शराब पर अब सख्त और सतत अभियान जारी रहेगा।
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoबड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoव्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
ख़बर रायपुर2 वर्ष agoएनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
खबर जगदलपुर ..3 वर्ष agoस्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoगुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoसक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
Uncategorized3 वर्ष agoप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..






















You must be logged in to post a comment Login