खबर सक्ती ...
सक्ती नगर पालिका में विधायक प्रतिनिधि नियुक्त: नरेश गेवाडीन बने डॉ. चरण दास महंत के प्रतिनिधि ..

कांग्रेस नेताओं ने नरेश गेवाडीन की नियुक्ति पर व्यक्त की प्रसन्नता ..
सक्ती, छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं सक्ती के लाडले विधायक डॉ. चरण दास महंत ने नगर पालिका परिषद सक्ती में अपने प्रतिनिधि के रूप में नरेश गेवाडीन को नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 8 अक्टूबर को सक्ती जिले के कलेक्टर अमृत विकास टोपनो को प्रेषित पत्र के माध्यम से की गई। नरेश गेवाडीन अब डॉ. महंत की अनुपस्थिति में नगर पालिका के कार्यों का जिम्मा संभालेंगे।
आपको बता दें कि नरेश गेवाडीन पहले भी नगर पालिका सक्ती के अध्यक्ष के रूप में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उनके नेतृत्व में नगर पालिका के कार्यों की सराहना की जाती रही है। इसके अलावा, वे जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष और सक्ती के कृषि उपज मंडी में भी महंत जी के प्रतिनिधि रह चुके हैं। उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रीना गेवाडीन वर्तमान में नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 17 की पार्षद और नगर पालिका की सभापति हैं।

नरेश गेवाडीन की इस नियुक्ति पर सक्ती शहर के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है। नगर पालिका सक्ती की अध्यक्ष श्रीमती सुषमा दादू जयसवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल समेत कई प्रमुख नेताओं ने इसे कांग्रेस पार्टी के लिए लाभदायक बताया है। गेवाडीन की लोकप्रियता और उनके द्वारा किए गए कार्यों की प्रशंसा करते हुए सभी ने डॉ. चरण दास महंत जी का आभार जताया है।
वही नरेश गेवाडीन की विधायक प्रतिनिधि के रूप में नियुक्ति पर जिला कांग्रेस कमेटी सक्ती के उपाध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गुलजार सिंह ठाकुर, कांग्रेस नेता एवं अधिवक्ता गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर, जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती मेनका जायसवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री श्रीमती गीता देवांगन, सुश्री अलका जायसवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेश अग्रवाल बाघ बीड़ी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता महबूब खान, महंत समर्थक उगेंद्र अग्रवाल (पप्पू), अमीर अनिरुद्ध अग्रवाल, हरिश्चंद्र अग्रवाल कालू, सुदेश शर्मा, जिला किसान कांग्रेस कमेटी सक्ती के अध्यक्ष साधेश्वर प्रसाद गबेल, कालू रघुनाथ अग्रवाल, पार्षद श्रीमती चांदनी सहिस, राम सजीवन देवांगन, ईश्वर प्रसाद लोधी, दीपक सेवक रिक्की, पूर्व पार्षद सम्मेलाल गबेल, संतोष सोनी लाला, पार्षद नान्हू यादव भांचा, घनश्याम जायसवाल, ताहिर खान, अशोक यादव, विजय बहादुर गहरवाल, तनवीर अहमद सोनू कुरैशी, अनवर खान, मुन्ना जायसवाल, अमित अग्रवाल सूरजभान, कमल शर्मा, कांग्रेस नेता सुरेश देवांगन, घनश्याम देवांगन, राकेश राठौर, सुरेश डेंसिल, शिव प्रधान, पंडित घनश्याम प्रसाद पांडेय वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमित राठौर, राजीव जायसवाल, पूर्व मंडी अध्यक्ष रुप नारायण साहू, श्रीमती रुकसाना बेगम, श्रीमती हाजरा बेगम, सुप्रसिद्ध भागवत कथा आचार्य पंडित बलराम प्रसाद पांडेय सिरली वाले महाराज, शिवदत्त पांडे शिबू महाराज, लव सोनी, मनोहर लाल खूंटे, पुरुषोत्तम खूंटे, भगवान दास धीरही, अनिल रौतिया, राहुल अग्रवाल प्रियंका मोबाइल सहित क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया है।
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoबड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoव्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
ख़बर रायपुर2 वर्ष agoएनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
खबर जगदलपुर ..3 वर्ष agoस्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoगुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoसक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
Uncategorized3 वर्ष agoप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..























You must be logged in to post a comment Login