खबर सक्ती ...
सतनाम महामहोत्सव के मंच से आमजनों को मिली सायबर सुरक्षा तथा यातायात नियमों की जानकारी ..

सक्ती जिले के डोंड़की में सतनाम महामहोत्सव के आयोजन में पंथी नृत्य की धूम ..
सक्ती, सक्ती पुलिस ने गुरूवार 30 जनवरी को सतनाम महामहोत्सव के मंच से उपस्थित जनसमूह को सायबर अपराधों से बचाव तथा यातायात नियमों के पालन संबंधी जानकारियां प्रदान करते हुए उन्हें जागरूक किया। इस मौके पर एएसआई यशवंत राठौर ने यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि इन दिनों 36 वें सड़क सुरक्षा माह मनाया जा रहा है। जिसका थीम है परवाह। हम सब पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देश पर जनसाधारण के बीच यातायात नियमों के पालन करने तथा सायबर अपराधों सहित अन्य अपराधों के संबंध में जन जागरूकता फैला रही है। ताकि सड़क दुर्घटनाओं से बचा जा सके। इस मौके पर सक्ती पुलिस ने वाहन चलाते समय हमें यातायात नियमों की जानकारी तथा उसके पालन को अनिवार्य बताया। इनकी अनदेखी तथा लापरवाही से ही हम दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं इनसे बचने वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने की बात कही।

सायबर अपराधों के संबंध में जागरूकता प्रदान करते हुए खगेश्वर राठौर ने कहा आजकल इंटरनेट बैंकिंग, आनलाइन फ्राड, यूपीआई से संबंधित धोखाधड़ी के जरिए लोग इसके शिकार हो रहे हैं। ऐसे अपराधों से बचने सावधानी बरतने की बात कही। पुलिस ने समझाईश देते हुए कहा कि ऐसे अपराधों से बचने के एकमात्र उपाय सावधानी व सतर्कता बताया। इस मौके पर सक्ती पुलिस ने संचार साथी, टेफको पोर्टल के बारे में भी जानकारी प्रदान किया। इस मौके पर एएसआई यशवंत राठौर के साथ हवलदार मनमोहन बरेठ व आनंद राम कंवर, आरक्षक विकास बरेठ, आरक्षक खगेश्वर राठौर, आरक्षक जय गबेल, आरक्षक ज्वाला नेताम, आरक्षक सुभाष सिदार, आरक्षक तेज प्रकाश राठौर, तथा आरक्षक कमलेश लहरे उपस्थित रहे।

बात करें डोंड़की में सतनाम महामहोत्सव के आयोजन की तो यह आयोजन सत्यम झंकार पंथी पार्टी डोंड़की भांठापारा के तत्वावधान में नब्बे के दशक से चली आ रही है। अपने तीन दशक से भी अधिक लंबे समय यात्रा में यह पंथी लोक नर्तक दल प्रदेश भर में अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का दिल जीता है। सत्यम झंकार पंथी पार्टी के संस्थापक व ख्यातिलब्ध पंथी गायक शुकलाल लहरे ने बताया कि सत्यम झंकार पंथी पार्टी डोंड़की भांठापारा विगत तीन दशक से भी अधिक समय से गुरू बाबा घासीदास जी के मनखे-मनखे एक बरोबर पर आधारित समतामूलक सतनाम विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रही है। यह कार्य आज भी जारी है। हमें इस बात की खुशी है कि हमारे बच्चे अब इस मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं। इधर डोंड़की में आयोजित सतनाम महामहोत्सव के आयोजन में पंथी लोक नृत्य की धूम मची हुई है।
खबर सक्ती ...2 years agoबड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
खबर सक्ती ...2 years agoव्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
ख़बर रायपुर2 years agoएनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
खबर जगदलपुर ..2 years agoस्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
खबर सक्ती ...3 years agoसक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
Uncategorized3 years agoप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..
खबर सक्ती ...2 years agoगुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
खबर सक्ती ...2 years agoज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..


























You must be logged in to post a comment Login