खबर सक्ती ...
राजापारा वार्ड क्रमांक 3 में कार्तिक रामायण का हुआ भव्य समापन ..

65 वर्षों से जारी है भक्तिमय परंपरा, महिला मंडली ने गूंजाए भजन-कीर्तन ..
सक्ती, राजापारा वार्ड क्रमांक 3 में शारदा मानस मंडली एवं मोहल्लेवासियों के सहयोग से आयोजित कार्तिक रामायण का समापन 6 नवंबर को भक्तिमय वातावरण में हुआ। यह धार्मिक आयोजन लगातार 15 दिनों तक चला, जिसमें प्रतिदिन संध्याकालीन भजन, कीर्तन और रामायण पाठ से पूरा क्षेत्र गूंजता रहा। इस वर्ष भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए और समापन अवसर पर प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम का विधिवत समापन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य कार्यकर्ता पारस यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि राजापारा में कार्तिक रामायण की यह परंपरा पिछले 65 से 70 वर्षों से निरंतर चली आ रही है। “हमारे बुजुर्गों ने इस धार्मिक आयोजन की नींव रखी थी, जिसे अब हम सब मिलकर आगे बढ़ा रहे हैं,” उन्होंने कहा। इस बार विशेष परिस्थितियों के कारण कार्यक्रम को 15 दिनों के लिए आयोजित किया गया, परंतु भक्तों के उत्साह में कोई कमी नहीं रही।

शारदा मानस मंडली के साथ-साथ महिला मंडली की सक्रिय भूमिका इस आयोजन की विशेषता रही। महिला मंडली की सदस्य नोनी बाई, गायत्री बाई, सरोज पांडे, मंगती बाई, भुरी बाई, तुलसी कंवर, गंगोत्री बाई सहित अनेक महिलाओं ने प्रतिदिन भजन-कीर्तन में भाग लेकर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।
इस अवसर पर मंडली के सदस्य सुंदर प्रधान, नारायण सिंह परिहार, कृष्ण कुमार देवांगन (अधिवक्ता), चौबे महाराज जूनियर, प्रेमलाल प्रधान (पार्षद), महादेव, शंकर, गोरेलाल, होरीलाल, रघुनंदन, तेजराम, अंजोर दास बरेठ, कार्तिक, नवीन प्रधान, प्रासू परिहार सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित रहे।
समापन अवसर पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने रामायण पाठ का श्रवण किया और प्रसाद ग्रहण किया। पूरे आयोजन के दौरान भक्ति, समर्पण और सामाजिक एकता की झलक देखने को मिली। आयोजकों ने बताया कि आने वाले वर्षों में भी राजापारा में कार्तिक रामायण का आयोजन इसी श्रद्धा और परंपरा के साथ जारी रहेगा।
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoबड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoव्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
ख़बर रायपुर2 वर्ष agoएनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
खबर जगदलपुर ..3 वर्ष agoस्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoगुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoसक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
Uncategorized3 वर्ष agoप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..






















You must be logged in to post a comment Login