खबर सक्ती ...
सक्ती के 50 बिस्तर मातृ-शिशु अस्पताल में स्वच्छता की बदहाली, योजनाएं कागजों में सिमटी ..

सक्ती, जिले के 50 बिस्तर मातृ एवं शिशु अस्पताल में इन दिनों स्वच्छता की स्थिति चिंताजनक ही नहीं बल्कि शर्मनाक स्तर तक पहुंच चुकी है। लंबे समय से 50 बिस्तर मातृ-शिशु अस्पताल परिसर और पहुंच मार्ग पर गंदगी, कीचड़ और बदबूदार पानी का साम्राज्य है। हालात ऐसे हैं कि गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं और उनके परिजनों को जान जोखिम में डालकर गंदे, फिसलन भरे और बदबूदार रास्ते से अस्पताल आने-जाने को मजबूर होना पड़ रहा है।
सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि यह कोई दूर-दराज का उपेक्षित स्वास्थ्य केंद्र नहीं, बल्कि वही अस्पताल है जहां जिला चिकित्सा अधिकारी और ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय संचालित होते हैं। यहीं पर आए दिन स्वास्थ्य विभाग की बैठकें, निरीक्षण और जनप्रतिनिधियों के दौरे होते रहते हैं। इसके बावजूद स्वच्छता की इस भयावह स्थिति पर न तो किसी अधिकारी की नजर पड़ती है और न ही इसे सुधारने की कोई ठोस पहल दिखाई देती है।
50 बिस्तर मातृ-शिशु अस्पताल के मुख्य मार्ग पर फैला कीचड़ और गंदा पानी न केवल मरीजों के लिए परेशानी का कारण है, बल्कि संक्रमण फैलने का बड़ा खतरा भी पैदा कर रहा है। बरसात या हल्की बारिश के बाद स्थिति और भी बदतर हो जाती है। माताओं को गोद में नवजात लेकर कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता है, जो किसी भी सभ्य और संवेदनशील प्रशासन के लिए गंभीर सवाल खड़े करता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्वच्छ भारत मिशन और प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा चलाई जा रही स्वच्छता संबंधी योजनाएं सक्ती के इस मातृ-शिशु अस्पताल में दम तोड़ती नजर आ रही हैं। करोड़ों रुपये प्रचार, पोस्टर और भाषणों पर खर्च हो रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि स्वच्छता के नाम पर केवल औपचारिकता निभाई जा रही है।
स्थानीय लोगों और मरीजों का कहना है कि कई बार मौखिक शिकायतें की गईं, लेकिन हर बार आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला। सवाल यह उठता है कि जब जिला और ब्लॉक स्तर के अधिकारी इसी परिसर में बैठते हैं, तो फिर इस गंदगी को कौन साफ करेगा?
अब देखना यह है कि प्रशासन इस गंभीर लापरवाही पर संज्ञान लेता है या फिर माताओं और नवजातों की मजबूरी यूं ही कीचड़ में रौंदी जाती रहेगी।
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoबड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoव्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
ख़बर रायपुर2 वर्ष agoएनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
खबर जगदलपुर ..3 वर्ष agoस्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoगुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoसक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
Uncategorized3 वर्ष agoप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..






















You must be logged in to post a comment Login