खबर सक्ती ...
विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया वर्चुअल शुभारंभ ..
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय भी कार्यक्रम में वर्चुअली हुवे शामिल ,
विधानसभा क्षेत्र बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में सक्ती जिला स्तरीय कार्यक्रम का हुआ आयोजन ,
मुख्य अतिथि ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ अवसर पर किया पौधरोपण और साफ-सफाई कार्य ,
गांव-गांव, नगर-नगर पहुंचकर विकसित भारत संकल्प यात्रा से लोगो को कराया जाएगा लाभान्वित- मुख्य अतिथि सुशांत शुक्ला ,
केंद्र सरकार और राज्य सरकार की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रदेश सहित जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में होगा कार्यक्रमों का आयोजन ..
सक्ती, केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने और आमजन को योजनाओं से लाभान्वित कराने के उद्देश्य से आरंभ की जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गरिमामयी उपस्थिति में आज वर्चुअली किया गया। प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से देश भर में यात्रा के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों से जुड़ते हुवे हितग्राहियों से चर्चा किए। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय रायपुर से, उप मुख्यमंत्री अरूण साव बिलासपुर से और उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा कवर्धा से वर्चुअली कार्यक्रम के शुभारंभ में शामिल हुवे। विधानसभा क्षेत्र बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ अवसर पर पौधरोपण और साफ-सफाई का कार्य भी किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से केंद्र सरकार और राज्य सरकार की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ देने के लिए प्रदेश सहित जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रमों का आयोजन होगा। मुख्य अतिथि सुशांत शुक्ला ने सभी जिलेवासियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ की बधाई दी। मुख्य अतिथि सुशांत शुक्ला, कलेक्टर और एसपी सहित अन्य जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मोदी सरकार की गारंटी प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम को संबोधित करते हुवे मुख्य अतिथि सुशांत शुक्ला ने कहा की विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य समाज के वंचित तबको तक शासन की योजनाओं को पहुंचाते हुवे उन्हे लाभान्वित कराना है। उन्होंने कहा की इस योजना के माध्यम से गांव गांव, नगर नगर के लोगो तक पहुंचकर उन्हें लाभान्वित कराया जाएगा। उन्होंने जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों सहित समाज के हर वर्ग से योजना के सफल क्रियान्वयन में अपना सहयोग देने का आग्रह भी किया। मुख्य अतिथि शुक्ला ने इस अवसर पर एन आर एल एम, प्रधानमंत्री आवास योजना, मातृत्व योजना सहित अन्य योजना के हितग्राहियों को बैच लगाकर सम्मानित किया।
केन्द्र सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य आईईसी मोबाइल वैन के जरिए होगा। इसके जरिए प्रधानमंत्री श्री मोदी का संदेश, योजनाओं की जानकारी और योजनाओं से संबंधित चलचित्र प्रदर्शित होंगे। इसके अलावा योजनाओं से संबंधित पाम्पलेट, बुकलेट आदि वितरित करने के साथ-साथ योजनाओं के लाभ लेने के लिए आवेदन, लाभ वितरण भी सुनिश्चित किया जाएगा। लाभार्थियों की व्यक्तिगत सफलता की कहानियों और उपलब्धियों को साझा करने के लिए ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी‘ जैसे कार्यक्रम होंगे तथा धरती कहे पुकार के, स्वच्छता गीत आदि जैसे कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। साथ ही प्राकृतिक खेती, स्वाईल हेल्थ कार्ड के विषय सहित अन्य विविध आयोजन किए जाएंगे।
जिला स्तरीय विकसित भारत संकल्प यात्रा के शुभारंभ अवसर पर जिला कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना, पुलिस अधीक्षक एम आर आहिरे, उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल, कृष्णकांत चंद्रा, संजय रामचंद्र, धनंजय नामदेव, श्रीमती विद्या सिदार, गगन जयपुरिहा, रामनरेश यादव, विभिन्न मीडिया प्रतिनिधि, स्व सहायता समूह की महिलाएं, किसान, एनीमिया मुक्त भारत अभियान के स्वास्थ्य कर्मी सहित अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
- खबर सक्ती ...1 year ago
बड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
- खबर सक्ती ...2 years ago
व्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
- ख़बर रायपुर1 year ago
एनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
- खबर जगदलपुर ..2 years ago
स्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
- खबर सक्ती ...1 year ago
ज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..
- खबर सक्ती ...2 years ago
सक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
- खबर सक्ती ...1 year ago
गुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
- Uncategorized2 years ago
प्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..
You must be logged in to post a comment Login