खबर जांजगीर-चांपा ..
विद्यालय एवं महाविद्यालयों में छुटे हुये 17+ आयुवर्ग के छात्र-छात्राओं का निर्वाचक नामावलियों में पंजीयन के संबंध में जिले के महाविद्यालय के प्राचार्यो एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों की बैठक संपन्न ..

जांजगीर-चाम्पा, 12 मई 2023 को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छ. ग. रायपुर के निर्देशानुसार तथा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में अपर कलेक्टर एस पी वैद्य ने आज जिला कार्यालय जांजगीर के सभाकक्ष में जिले के विद्यालय एवं महाविद्यालयों में छुटे हुये 17+ आयुवर्ग के ऐसे सभी युवा नागरिक जो 1 अक्टूबर 2023 या इससे पहले की तिथियों में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे है, उन सभी पात्र युवा छात्र-छात्राओं का मतदाता सूची में शत-प्रतिशत पंजीयन करने हेतु एवं इस वर्ष जिले अंतर्गत विधानसभा का आम निर्वाचन के सफलतापूर्वक संचालन हेतु यह पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ किया गया है। ताकि इस महत्वपूर्ण कार्य में कोई भी पात्र व्यक्ति अपने मतदान के अधिकार से वंचित न हो। इसके लिए शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयीन प्राचार्याे एवं समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में अपर कलेक्टर श्री वैद्य ने जानकारी दी कि आयोग द्वारा निर्वाचन कानून एवं नियमों में संशोधन कर 04 अहर्ता तिथियों में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा नागरिकों को निर्वाचक के रूप में पंजीकृत होने के अवसर उपलब्ध कराया गया है तथा अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 के साथ-साथ 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर 2023 की तिथि में पात्रता रखने वाले युवा नागरिकों को भी अपना नाम मतदाता सूची में नाम जोड़ने हेतु अग्रिम आवेदन की सुविधा प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त अब नाम जोडने, काटने एवं संशोधन हेतु आवश्यक प्रारूपों-6, 7 एवं 8 में भी संशोधन किया गया है, जिसका अवलोकन एवं डाउनलोड जिले की आधिकारिक वेबसाईट (https://janjgir-champa.gov.in/en/home5/forms/) में किया जा सकता है। प्रत्येक महाविद्यालय/विद्यालयों में 17+ आयुवर्ग के छात्र-छात्राओं का नामांकन मतदाता सूची में कराए जाने हेतु महाविद्यालय/विद्यालय स्तर पर एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति तत्काल की जावें। ऐसे छात्र-छात्राए जिनकी आयु 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण हो रही है, उन सभी का आवेदन ऑनलाईन वोटर्स सर्विस पोर्टल ( https://voters.eci.gov.in/), वोटर हेल्प लाइन एप्प तथा ऑफलाईन आवेदन प्ररूप-6 के माध्यम से कक्षा दसवी की अंकसूची, आधार कार्ड, परिवार के किसी भी सदस्य का वोटर आईडी, पासपोर्ट साईज का फोटो दस्तावेजों की फोटोकॉपी सहित महाविद्यालय, विद्यालय स्तर में नियुक्त नोडल अधिकारी के पास जमा करवाई जाये। तद्पश्चात सप्ताहिक तौर पर नामांकित हुए मतदाताओं की जानकारी अपने ईआरओ / एईआरओ कार्यालय में जमा की जाय। उक्त कार्य हेतु महाविद्यालय/विद्यालय स्तर पर नियुक्त कैम्पस एम्बेसडर, प्रोफेसर नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय सेवा योजना, राष्ट्रीय कैडेट कोर, भारत स्काउट एवं गाईड का सहयोग लिया जावें। इस हेतु समस्त ईआरओ / एईआरओ को पूर्व में ही निर्देशित किया जा चुका है, जिसके तहत् प्राचार्यगण, नोडल अधिकारीगण, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारीगण उक्त कार्यालय में सम्पर्क कर संबंधित भाग संख्या के बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारियों) की सूची प्राप्त कर सकते है। सभी उपस्थित महाविद्यालयीन प्राचार्याे तथा विकासखण्ड षिक्षा अधिकारियों द्वारा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर से प्राप्त 17+ आयुवर्ग के छात्र-छात्राओं की कुल दर्ज संख्या, मतदाता परिचय पत्र हेतु फार्म-6 में आवेदन किये अभ्यर्थियों की संख्या तथा जिन्हें फार्म 6 दिया जाना है की संख्या की विस्तृत जानकारी दी ।
अपर कलेक्टर एस पी वैद्य तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती निशा नेताम मडावी ने सर्व संबंधितों को निर्देशित किया कि आगामी एक माह बाद इस संबंध में पुनः समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। जिसमें इस कार्य की प्रगति की समीक्षा की जावेगी। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी(रा.) श्रीमती कमलेश नंदिनी साहू, तहसीलदार अकलतरा जयश्री राजनपथे, तहसीलदार बलौदा पुलकित साहू, स्वीप सहायक नोडल अधिकारी प्रो. बी.के. पटेल एवं डॉ. ईश्वरी बृजवासी सूर्यवंशी, महाविद्यालयीन प्राचार्यगण एवं समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तथा जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
- खबर सक्ती ...2 years ago
बड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
- खबर सक्ती ...2 years ago
व्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
- ख़बर रायपुर1 year ago
एनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
- खबर जगदलपुर ..2 years ago
स्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
- खबर सक्ती ...2 years ago
सक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
- खबर सक्ती ...2 years ago
ज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..
- खबर सक्ती ...2 years ago
गुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
- Uncategorized2 years ago
प्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..
You must be logged in to post a comment Login