खबर सक्ती ...
छत्तीसगढ़ के गौरव हैं डा चरणदास महंत जिन्होंने सक्ती सहित 3 जिला एवं 3 मेडिकल कालेज बनवाया – उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ..

सक्ती, 12 सितम्बर संकल्प शिविर में पहुंचे छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने आज सक्ती के नदेंली भांटा में आयोजित कांग्रेस के संकल्प शिविर में कार्यकर्ताओ को आने वाले चुनाव में जिस प्रत्याशी को टिकट दिया जाएगा उसे सभी कांग्रेस कार्यकर्ता प्रत्याशी के पछ में कार्य करने के लिए शपथ दिलाते टी एस सिंहदेव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि

भाजपा धर्मवाद की राजनीति कर रही है वहीं 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का दावा करने वाली केंद्र की भाजपा सरकार आय तो दोगुना नहीं कर पाई लेकिन डीजल, पेट्रोल, बीज की कीमत को दोगुनी कर दी जिंससे किसानों की कमर टुट गई और किसानों ने आत्महत्या कर ली कांग्रेस सरकार छत्तीसगढ़ के किसान मजदूर की सरकार है आज किसानों से 20 क्विंटल धान खरीदी कर रही है और बोनस दे रही है आने वाले दिनों में 3200 रुपए प्रति क्विंटल वटल धान खरीदेगी प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कांग्रेस सरकार ने बस्तर वीडियो को हर हाथों में काम दिया विकास कराया जब भाजपा का शासन काल था तब बस्तर के बीहड़ जंगल क्षेत्र के लोगों को नक्सलाइट बताते हुए उन पर गोलियां बरसाई जाती थी आज कांग्रेस सरकार बस्तर के उन क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीण वासियों को हर प्रकार की सुरक्षा दे रही है चन्द्रपुर विधायक रामकुमार यादव ने कहा सक्ती विधानसभा क्षेत्र की जनता को गर्व होना चाहिए कि आप के छेत्र के विधायक इतने सशक्त हैं की मुझे और हर मंत्री को विधानसभा सभा में बोलने के लिए इनसे अनुमति लेनी पड़ती है, क्योंकि आपके विधायक विधानसभा अध्यक्ष हैं और ऐसे सशक्त और मजबूत ब्यक्ती आपके छेत्र के विधायक हैं आए हुए सभी बुद्ध प्रभारी, सेक्टर प्रभारी, ब्लॉक अध्यक्ष, ग्रामीण अध्यक्ष से कहना चाहूंगा कि आने वाले चुनाव में डॉ चरणदास महंत को अधिक से अधिक मात्रा में जीत कर फिर विधानसभा में भेजें,



आज के संकल्प शिविर में विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत, उपमुख्यमंत्री टी एस सिंह देव, प्रभारी मंत्री जयसिंह अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, आरडीए अध्यक्ष सुभाष धूपर, चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव, शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल, सुरेन्द्र शर्मा कृषक कल्याण बोर्ड, जिला प्रतिनिधि ठाकुर गुलजार सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेश शर्मा, जिला कांग्रेस कोषाध्यक्ष नरेश गेवाडीन, उपाध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष साधेस्वर गावेल, वरिष्ठ अधिवक्ता गिरधर जायसवाल, जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष बालेश्वर साहू , प्रदेश सचिव सरवन सिदार, प्रदेश सचिव घनश्याम पांडे, ब्लॉक अध्यक्ष रविंद्र शर्मा, ग्रामीण अध्यक्ष कन्हैया कुमार, अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष महबूब खान, पिंटू ठाकुर, जनपद सदस्य अशोक यादव, जिला महिला अध्यक्ष गीता देवांगन, बाराद्वार नगर पंचायत अध्यक्ष रेशमा विजय सूर्यवंशी, रथ राम पटेल, गुरुदेव चौधरी, डमरू साहू , मंडी अध्यक्ष रूपनारायण साहू , अमंडुला मंडी अध्यक्ष रश्मि गैवल, राकेश राठौर, घनश्याम देवांगन, भुरू अग्रवाल, सहसराम कार्स, केदार राठौर, अंजू राठौर, राम सजीवन देवांगन, रिकी सेवक, भवानी तिवारी, लाल सोनी, सुरेश देवांगन, विजय बहादुर, भवानी तिवारी, लव सोनी, घनश्याम जायसवाल, दुर्गेश जायसवाल, एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए आभार प्रदर्शन जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी त्रिलोक चंद जायसवाल ने किया संकल्प शिविर में विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक अध्यक्ष, ग्रामीण अध्यक्ष, नगर अध्यक्ष सहित कांग्रेस के पदाधिकारी ग्रामीण कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoबड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoव्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
ख़बर रायपुर2 वर्ष agoएनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
खबर जगदलपुर ..2 वर्ष agoस्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoगुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoसक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..
Uncategorized3 वर्ष agoप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..


























You must be logged in to post a comment Login