खबर सक्ती ...
सक्ती में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर ‘‘एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’’ थीम पर भव्य योग कार्यक्रम आयोजित ..

राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने दिलाया योग का संकल्प, पौधारोपण कर दिया हरित योग का संदेश ,
सामूहिक योगाभ्यास में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, छात्र व नागरिकों की उत्साहपूर्वक सहभागिता ..
सक्ती, 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज सामुदायिक भवन सक्ती, में ’’एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य’’ की थीम पर जिला स्तरीय योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय योग कार्यक्रम राज्यसभा सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह के मुख्य आतिथ्य में सामुदायिक भवन सक्ती में सुबह सात बजे से आयोजित किया गया। सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने योगाभ्यास प्रतिभागियों को योग को अपने दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प भी दिलाया। वहीं कार्यक्रम के अंत में “एक पेड़ मां के नाम 2.0” अभियान के तहत मुख्य अतिथि, व जनप्रतिनिधियों द्वारा सामुदायिक भवन परिसर पर विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण कर हरित योग का संदेश दिया गया । सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह द्वारा बादाम का पौधा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती द्रौपदी कीर्तन चंद्रा द्वारा करंज का पौधा, नगर पालिका परिषद सक्ती अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल द्वारा नीम का पौधा लगाया गया।


कार्यक्रम में सांसद देवेंद्र प्रताप सिंह ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज योग को वैश्विक पहचान मिली है और यह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि योग का अर्थ ही है जोड़ना यह केवल शरीर को नहीं, बल्कि मन और आत्मा को भी जोड़ता है। उन्होंने कहा कि योग करने से विकार समाप्त होते हैं और तन-मन में आंतरिक ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने कहा कि देश विदेश के लोग योग को अपना रहे है। वर्तमान समय मे दुनिया के लगभग 170 देश योग को अपना चुके है। अपने स्वस्थ जीवन के लिए नियमित रूप से योग को अपनाएं। उन्होने बताया कि सिंधु घाटी सभ्यता में भी योग मुद्रा के अवशेष प्राप्त हुए है। योग भारत देश की आत्मा है। योग करने से तनाव घटता है, आत्मविश्वास बढ़ता है और मन शांत होता है। इसी क्रम में कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज पूरा विश्व भारत की प्राचीन योग परंपरा को अपना कर गर्व से योग दिवस मना रहा है। उन्होने कहा कि योग शारिरीक और मानसिक विकास के लिए आवश्यक है। योग जीवन के लिए बहूत ही सरल और महत्वपूर्ण माध्यम है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वे योग को अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और स्वस्थ, अनुशासित जीवन की ओर कदम बढ़ाएं।

योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभागियों को विभिन्न योग मुद्राओं का अभ्यास कराया गया। योग सत्र में पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, अर्धउष्ठासन, उष्ट्रासन, उत्तान मंडूकासन, वक्रासन, मकरासन, शलभासन, सेतुबंधासन, उत्तानपादासन, अर्धहलासन, पवनमुक्तासन, शिथिलीकरण अभ्यास, स्कंध संचालन, ताड़ासन एवं शवासन का अभ्यास कराया गया। साथ ही कपालभाति, प्राणायाम, भ्रामरी आदि का प्रशिक्षण देकर योग के मानसिक लाभों की जानकारी दी गई। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज जिले के सभी विकासखंड में सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया गया। जिसमें जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों सहित अधिकारी-कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक सामूहिक योगाभ्यास कर दैनिक जीवन में नियमित योग करने का संकल्प लिया।

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती द्रौपदी कीर्तन चंद्रा, नगर पालिका परिषद सक्ती अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, रामनरेश यादव सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, जिला पंचायत सीईओ वासु जैन, अपर कलेक्टर बीरेंद्र लकड़ा, अपर कलेक्टर के एस पैकरा, एसडीएम सक्ती अरूण सोम, डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार, समाज कल्याण उपसंचालक सुनील मिश्रा सहित जिला स्तरीय अधिकारियों, जिले के गणमान्य नागरिक, आमजन, स्कूली छात्र छात्राएं,नगरवासियों आदि द्वारा सामुदायिक भवन सक्ती में उत्साहपूर्वक सामूहिक योगाभ्यास किया गया। कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता देवाशीष बैनर्जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार द्वारा किया गया।
- खबर सक्ती ...2 years ago
बड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
- खबर सक्ती ...2 years ago
व्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
- ख़बर रायपुर2 years ago
एनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
- खबर जगदलपुर ..2 years ago
स्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
- खबर सक्ती ...2 years ago
सक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
- खबर सक्ती ...2 years ago
ज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..
- खबर सक्ती ...2 years ago
गुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
- Uncategorized2 years ago
प्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..
You must be logged in to post a comment Login