खबर सारंगढ़-बिलाईगढ़ ..
24 से 30 अक्टूबर तक चलेगा “सम्पूर्ण नेत्र सुरक्षा अभियान” ..

घर-घर जाकर होगी नेत्र जांच, मोतियाबिंद एवं दृष्टिदोष मरीजों का होगा चिन्हांकन ..

सारंगढ़-बिलाईगढ़, शासन के निर्देशानुसार कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे के मार्गदर्शन और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ.आर. निराला की देखरेख में जिले के बिलाईगढ़ विकासखंड में 24 से 30 अक्टूबर तक सम्पूर्ण नेत्र सुरक्षा अभियान संचालित किया जाएगा। इस अभियान के तहत जिले में पदस्थ नेत्र चिकित्सा अधिकारी एवं नेत्र सहायक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जिन्हें अलग-अलग सेक्टरों का आबंटन किया गया है। अभियान के दौरान प्रत्येक गांव में नेत्र जांच शिविर लगाकर लोगों की आंखों की जांच की जाएगी।
गांवों में पदस्थ स्वास्थ्य संयोजक, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी, पर्यवेक्षक, मितानिन व एम.टी. के सहयोग से यह कार्य संपन्न किया जाएगा। स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर नेत्र संबंधी बीमारियों का चिन्हांकन एवं पंजीयन करेंगे।
मुख्य फोकस: दृष्टिहीनता, मोतियाबिंद, दृष्टिदोष, कांचबिंदु और रेटिनोपैथी –
दृष्टिहीनता: जिन लोगों की दृष्टि समाप्त या अत्यंत कमजोर है, उनका चिन्हांकन कर दिव्यांग प्रमाण पत्र बनवाने की प्रक्रिया की जाएगी।
मोतियाबिंद: जिनकी आंखों की रोशनी मोतियाबिंद के कारण कम हुई है, उनका सत्यापन नेत्र सहायक अधिकारी करेंगे और ऑपरेशन हेतु रायगढ़ या मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा जाएगा। शासन का लक्ष्य है कि कोई भी व्यक्ति मोतियाबिंद के कारण दृष्टिहीन न हो।
दृष्टिदोष: निकट, दूर एवं प्रेस बायोपिक दृष्टिदोष (40 वर्ष से अधिक आयु) की जांच कर जरूरतमंदों को चश्मा प्रदान किया जाएगा। मिडिल स्कूल के विद्यार्थियों को निःशुल्क चश्मा दिया जाएगा।
कांचबिंदु (ग्लूकोमा): दर्दयुक्त दृष्टिहीनता के मामलों में पंजीयन एवं उपचार की व्यवस्था की जाएगी।
रेटिनोपैथी: मधुमेह व उच्च रक्तचाप से ग्रसित मरीजों की भी जांच कर ग्रामवार पंजी तैयार किए जाएंगे।
नेत्रदान को मिलेगा बढ़ावा –
अभियान के अंतर्गत आम जनता को नेत्रदान (कॉर्निया डोनेशन) के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिले में कॉर्निया की आवश्यकता वाले मरीजों की संख्या अधिक है, इसलिए लोगों से अपील की गई है कि वे नेत्रदान कर समाज को नेत्रज्योति देने में सहभागी बनें।
सुरक्षा और जागरूकता –
अभियान के दौरान लोगों को आंखों की चोटों से बचाव, दीपावली में पटाखों से होने वाले नुकसान की रोकथाम और बिना डॉक्टरी सलाह के दवा का प्रयोग न करने की सलाह दी जाएगी।
साथ में होगा कैंसर एवं अन्य जांच अभियान –
नेत्र जांच के साथ-साथ कैंसर, मधुमेह, उच्च रक्तचाप जैसी बीमारियों की भी स्क्रीनिंग की जाएगी।
इसमें ओरल कैंसर, स्तन कैंसर, सर्वाइकल कैंसर की जांच की जाएगी तथा सभी डेटा को एनसीडी पोर्टल में दर्ज किया जाएगा।
जिन मरीजों का आयुष्मान कार्ड नहीं बना है, उनका कार्ड बनाया जाएगा। विशेष रूप से 70 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को “आयुष्मान वय वंदना योजना” के तहत 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी।
जागरूकता ही सुरक्षा –
अभियान के तहत स्कूल, कॉलेज व आम जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाया जाएगा ताकि लोग आंखों की बीमारियों के प्रति सजग रहें और समय पर उपचार करवा सकें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एफ.आर. निराला ने कहा कि —
हर व्यक्ति की नेत्र जांच कर उसे आवश्यक सहायता देना हमारा लक्ष्य है। इस अभियान में सभी स्वास्थ्य कर्मियों, मितानिनों और नागरिकों की सक्रिय भागीदारी अपेक्षित है।
खबर सक्ती ...2 years agoबड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
खबर सक्ती ...2 years agoव्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
ख़बर रायपुर2 years agoएनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
खबर जगदलपुर ..2 years agoस्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
खबर सक्ती ...2 years agoसक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
खबर सक्ती ...2 years agoज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..
खबर सक्ती ...2 years agoगुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
Uncategorized2 years agoप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..


























You must be logged in to post a comment Login