खबर सक्ती ...
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने कार्यकर्ताओं के साथ मनाया बाबासाहेब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती ..

सक्ती, भारतीय जनता पार्टी जिला इकाई के द्वारा भीमराव अंबेडकर जयंती को समरसता दिवस के रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।


इस अवसर पर भाजपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल नवीन जिला सक्ती मुख्यालय में उपस्थित होकर कार्यकर्ताओं के साथ भीमराव अंबेडकर जयंती को समरसता दिवस के रूप में सभी के साथ मिलकर मनाया। दिनांक 13 अप्रैल को शाम के समय स्थानीय विश्राम गृह में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल के आगमन पर जहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका आत्मीय स्वागत किया।


वही इस दौरान उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात की विश्राम गृह में मेल मुलाकात के पश्चात गौरीशंकर अग्रवाल भाजपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं के साथ नवधा चौक में अखंड नवधा रामायण के आयोजन में भाग लेकर सर्वप्रथम भगवान श्री राम की पूजा अर्चना की। उसके पश्चात उन्होंने भजन का श्रवण किया।


गौरीशंकर अग्रवाल रात्रि विश्राम पश्चात 14 अप्रेल सुबह अंबेडकर जयंती पर कार्यकर्ताओं के साथ नाका चौक पहुंचकर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में समरसता दिवस मनाते हुए माल्यार्पण किया एवं सभी ने पुष्प अर्पित किया मिठाई बांटकर उनकी जयंती मनाई गई कार्यकर्ताओं के साथ



भाजपा जिला कार्यालय पहुंचकर युवा मोर्चा द्वारा किए जा रहे रक्तदान शिविर में शामिल हुए साथ ही प्रेस वार्ता में शामिल हुए पश्चात नारायण सागर तालाब किनारे नवीन गार्डन में वृक्षारोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित रखने सभी से आग्रह किया वही समरसता दिवस के अवसर पर वार्ड 18 के पार्षद श्रीमती सरला गोविंदा के निवास स्थान में समरसता भोज में करीब 200 लोगों ने भोजन ग्रहण किया साथ ही वार्ड क्रमांक 18 में दीवार लेखन का कार्य पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष ने भी किया ।



कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित भाजपा जिला अध्यक्ष कृष्ण कांत चन्दा, जिला उपाध्यक्ष संजय रामचंद्र, वरिष्ठ भाजपा नेता रामअवतार अग्रवाल, चितरंजय पटेल अधिवक्ता उच्च न्यायालय, खिलावन साहू, प्रीतम गवेल, गगन जयपुरिया, टिकेश्वर गबेल, विद्या सिदार, कमलेश जांगडे, मोहन कुमारी साहू, भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम पटेल, मांगेराम अग्रवाल, धनंजय नामदेव, अमन डालमिया, अरुण शर्मा, सत्येंद्र सोनी रामनरेश यादव, रंजन सिन्हा, उदय वर्मा, कमल अग्रवाल, दादू केवट, चेतन साहू, लोकेश साहू, चिराग अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, अंकित अग्रवाल, लाखन नामदेव, प्रकाश साहू , हर्ष देवांगन, सूरज देवांगन, उषा साहू, धनश्याम साहू, गोपी सिंह ठाकुर, भूषण चन्द्रा, श्रीमती उमा राठौर, श्रीमती पूनम साहू, पुष्पेंद्री कसेरा, अनिता गोपाल, गोविंद देवांगन, नरेंद्र रातें ऑन काफी संख्या में भाजपा पधाधिकारी व कार्यकर्ता गण काफी संख्या में उपस्थित रहे।
खबर सक्ती ...2 years agoबड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
खबर सक्ती ...2 years agoव्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
ख़बर रायपुर2 years agoएनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
खबर जगदलपुर ..2 years agoस्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
खबर सक्ती ...3 years agoसक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
खबर सक्ती ...2 years agoगुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
Uncategorized2 years agoप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..
खबर सक्ती ...2 years agoज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..


























You must be logged in to post a comment Login