खबर सक्ती ...
घोषणाओं में कांग्रेस ने मारी बाजी – कांग्रेस सरकार बनते ही प्रत्येक महिलाओं को 15 हजार रुपए देगी सालाना – त्रिलोक चंद जायसवाल ..

भाजपा क्षेत्र में महिलाओं के साथ धोखा कर फॉर्म भरवा रही है, जबकि इस फॉर्म का कोई वजूद नहीं है – श्यामसुंदर अग्रवाल ,
17 नवंबर को कांग्रेस पार्टी के पंजा छाप पर बटन दबाकर हमारे लोकप्रिय नेता डॉ चरणदास महंत को भारी मतों से जिताना है और सक्ती को प्रदेश में आदर्श जिला बनाना है – हरीश परसाई ..

सक्ती, जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय सक्ती में 13 नवंबर को पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोक चंद जायसवाल दादू ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहां कांग्रेस की सरकार बनते ही छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना अंतर्गत विवाहित, अविवाहित महिलाओं को सालाना 15,000 रुपए कांग्रेस सरकार देने की घोषणा की है। तथा आज पूरे प्रदेश की जनता को कांग्रेस एवं भूपेश पर भरोसा है छत्तीसगढ़ की जनता इस बार फिर से कांग्रेस को अपना समर्थन करेगी। प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश में चुनाव के समय महतारी वंदन योजना के माध्यम से महिलाओं के साथ धोखा कर फॉर्म भरवा रही है जबकि इस फार्म का कोई वजूद नहीं है, तथा जनता जानती है कि भारतीय जनता पार्टी ने सत्र 2016-17 एवं 2017-18 में अपने वायदों के अनुरूप डॉ रमन सिंह की सरकार ने किसानों को धान का बोनस नहीं दिया तथा किसानों को ठगने का काम तत्कालीन भाजपा की सरकार ने किया है, किंतु आज पूरे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार ने सत्तासीन होते ही किसानों का कर्ज माफ किया एवं सरकार जनकल्याण के लिए काम कर रही है। पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश परसाई ने कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी की कार्यशैली से पूरे प्रदेश की जनता वाकिफ है। 17 नवंबर को होने वाले मतदान में मतदाता पुनः कांग्रेस पार्टी को अपना समर्थन देंगे। आज कांग्रेस पार्टी पर प्रदेश की जनता को पूरा भरोसा है तथा जनता इस बात को जानती है कि कांग्रेस ने जो कहा है वह करके दिखाया है। और हमारे विधानसभा प्रत्याशी डॉ चरणदास महंत ने सक्ती को जिला बनाया है और क्षेत्र में विकास की गंगा बहाई है क्षेत्र में सड़क, पानी, बिजली, स्वास्थ्य सुविधा, गंभीर बीमारी के मरीजों को रायपुर बुलाकर अच्छी चिकित्सा सुविधा दिलाई है। और प्रदेश में सक्ती एक आदर्श जिला के रूप में जाना जाएगा मैं आप लोगों के माध्यम से क्षेत्र की जनता से अपील कर रहा हूं की 17 नवंबर को कांग्रेस पार्टी के पंजा छाप पर बटन दबाकर हमारे लोकप्रिय नेता डॉ चरणदास महंत को भारी मतों से विजय बनावे और सक्ती को प्रदेश में आदर्श जिला बनाने में सहयोग प्रदान करें।



जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय सक्ती में आयोजित पत्रकार वार्ता को अन्य आगंतुक कांग्रेस नेताओं ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आज पूरे प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी ने जनता को बेवकूफ बनाकर घोषणा पत्र की बातों का फॉर्म भरवा रही है, तथा इन फॉर्म का कोई वजूद नहीं है एवं फॉर्म में किसी भी प्रकार का कोई उल्लेख नहीं है। किंतु कांग्रेस की सरकार प्रति महिलाओ को 15,000 रुपये सालाना देगी जिसका व्यापक रूप से प्रभाव पूरे प्रदेश में नारी शक्ति के रूप में देखा जा रहा है। जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय सक्ती में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान प्रमुख रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता हरीश परसाई, जिला अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल दादू , जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, जिला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि नरेश गेवाड़ीन, वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरधर जायसवाल, भवानी प्रसाद तिवारी, मनीष कथूरिया, पूर्व जनपद सदस्य रथराम पटेल टेमर सहित कांग्रेस पदाधिकारी प्रमुखरूप से मंच पर उपस्थित थे।
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoबड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoव्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
ख़बर रायपुर2 वर्ष agoएनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
खबर जगदलपुर ..2 वर्ष agoस्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
खबर सक्ती ...3 वर्ष agoसक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoगुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
Uncategorized3 वर्ष agoप्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..
खबर सक्ती ...2 वर्ष agoज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..


























You must be logged in to post a comment Login