खबर सक्ती ...
सकरेली भाठा बाराद्वार में आयोजित बृहद चंगाई सभा रद्द ..
सक्ती, विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्याध्यक्ष विश्वनाथ सोनसरे ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि विगत दिनों समस्त मसीही समाज सकरेली बाराद्वार एवं सैमुअल चंद्राकर के नाम से अनुविभागीय दंडाधिकारी सक्ती से अनुमति क्रमांक 915 दिनांक 19 जनवरी 2024 ध्वनि विस्तारक यंत्र उपयोग करने की धोखे में रखकर अनुमति चंगाई सभा करने के लिए प्राप्त की गई थी जिस की स्थानीय हिंदू समाज के लोगों को ज्ञात होने पर आक्रोश हुआ कि बाहरी व्यक्ति समुआल चंद्राकर द्वारा बाहर से लोगों को लाकर धर्मांतरण का कार्य किया जाने वाला है।
जिसकी जानकारी हिंदू संगठनों को दिए जाने पर संज्ञान में लिया गया कि उक्त बेलादुला निवासी सैमुअल द्वारा पूर्व में भी जिलों में कई स्थानों पर छद्म रूप से अनुमति लेकर धर्ममंतरण का कार्य कराए जाने के फल स्वरुप स्थानीय सनातनी समाज और ग्रामीणों द्वारा हुए विरोध में दंगा फसाद भी हो चुका है। उक्त को ध्यान में रखते हुए हिंदू समाज धर्म जागरण, विश्व हिंदू परिषद, धर्मसेना , अनुषांगिक संगठनों के विभिन्न कार्यकर्ताओं द्वारा विभिन्न धर्म वर्गों के बीच सद्भाव की एकजुटता दिखाते हुए उक्त मसीही समाज की चंगाई सभा के संबंध में प्रशासन को अवगत कराया गया जिसमें तथाकथित आयोजित सभा की उद्देश्यों को संज्ञान में लेते हुए विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्याध्यक्ष विश्वनाथ सोनसरे द्वारा लिखित में जिला प्रशासन को अवगत कराई गई कि उक्त चंगाई सभा के आयोजक द्वारा समस्त सकरेली बाराद्वार मसीही समाज के नाम से अनुविभागीय दंडाधिकारी शक्ति से जो अनुमति प्राप्त की गई है जिसमें सकरेली बाराद्वार सहित जिले के सर्व हिंदू समाज में भारी रोज व्याप्त है। आगे लेख कर बताया है कि उक्त व्यक्तियों द्वारा धर्मांतरण का कार्य पूर्व में भी जैजैपुर बम्हनीडीह आदि जगहों पर भी छद्म रूप से कार्यक्रम आयोजन कर धर्मांतरण का कार्य कराए जाने से उनके तत्कालीन समय में आयोजित सभा स्थल में सर्व हिंदू समाज द्वारा की गई विरोध के कारण दंगे फसाद भी हो चुके हैं तथा इस समय भी धर्मांतरण कार्य विषय को लेकर ही यह आयोजन फिर से रखी गई है। जिससे सर्व हिंदू समाज को वर्तमान में भारी आक्रोश व्याप्त है यदि उक्त कार्यक्रम नहीं रोकी गई तो विभिन्न धर्म वर्गों में आपसी सद्भाव बाधित होगी वह झगड़ा फसाद होंगे, व्याप्त आक्रोश से उत्पन्न होने वाले दंगे फसाद की जबाबदारी प्रशासन की होगी, और प्रशासन को अवगत कराते हुए निवेदन किया गया की विभिन्न धर्मो के बीच परिशांति कायम रखने तत्काल उक्त चंगाई सभा पर तत्काल रोक लगाने की सूचना जिला प्रशासन जिला दंडाधिकारी सक्ती जिला पुलिस अधीक्षक सक्ती व अनुविभागीय दंडाधिकारी सक्ती को निवेदन की गई निवेदन में उक्त आयोजकों के छद्मपूर्ण प्राप्त अनुमति आवेदन को दृष्टिगत रखते हुए,
जिला प्रशासन एवम् स्थानीय प्रशासन द्वारा अपने आदेश क्रमांक /967/अनु . दंडाधिकारी पब्लिक स्टेनो पब्लिक /2024/ सक्ती /दिनांक 30 जनवरी 24 में उसे स्पष्ट उल्लेखित करते हुए की आवेदक सैमुअल चंद्राकर एवं समस्त मसीही समाज सकरेली के नाम से जारी आदेश दिनांक 19 जनवरी 2024 संबंधी प्रस्तुत आवेदन में दिनांक 31जनवरी 24 से 02 फरवरी 2024 तक मसीही आत्मिक जागृति सभा में ध्वनि विस्तारक यंत्र लगाने अनुमति हेतु आवेदन था जिसे विचार उपरांत उक्त दिवस को आवेदित स्थल पर कार्यक्रम में ध्वनि विस्तारक यंत्र के संबंध में जारीअनुमति इस कार्यालय के आदेश क्रमांक 915 दिनांक 19 जनवरी 2024 को प्रदान की गई है इस सभा से कानूनी व्यवस्था भंग होने की स्थिति को देखते हुए आदेश क्रमांक 915 दिनांक 19 जनवरी 2024 को निरस्त करते हुए तत्काल प्रभावशाली होने की आदेश जारी की गई है। जिससे स्पष्ट हो गया है कि स्थानीय प्रशासन द्वारा विभिन्न धर्म वर्गों के बीच परिशांति कायम रखना की कार्रवाई की गई है। जिसमें विश्व हिंदू परिषद के जिला कार्याध्यक्ष विश्वनाथ सोनसरे ने जिला प्रशासन से अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह को धन्यवाद ज्ञापित कर सभी धर्म वर्ग के लोगों से अपील की गई है कि सभी वर्ग समूह अपने अपने धर्म में रहकर सामंजस्य बनाए रखें एक दूसरे के धर्म पर आक्रमण न करें तभी सामाजिक सौहाद्र संभव है यदि इसमें किसी धर्म विशेष द्वारा धर्मांतरण आदि के संबंध में कार्यवाही की जा रही है या की जाती है तो अपने हाथ में ना लेकर प्रशासन का सहयोग ले प्रशासन उसमें भली-भांति सहयोग करती है जो वर्तमान में सक्ती जिला प्रशासन को कराई गई अवगत से कार्यवाही किया जाना इसका जीवंत उदाहरण है सभी से अपील है कि ऐसे कार्यक्रम आयोजन जहां-जहां पर होते हैं जिससे कोई समुदाय आहत होता है तो इस संबंध में हमारे संगठन को या जिला प्रशासन को अवश्य अवगत कराएं। किसी भी किस्म की दंगे फसाद से दूर रहकर समाज में शांति सद्भाव स्थापित बनाए रखें शासन एवम समाज के साथ चलें क्योंकि हमारा सनातन समूह का मूल मंत्र ही है “वसुधैव कुटुंबकम्” अर्थात जगत के सभी लोग हमारे परिवार हैं और परिवार में रहकर हमको सामंजस्य बनाए रखते हुए राष्ट्र व अपने सामाजिक विकास में योगदान देना है।
- खबर सक्ती ...1 year ago
बड़ी खबर: कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी ने किया अनिल चन्द्रा को जिलाबदर ..
- खबर सक्ती ...1 year ago
व्यापारी से 2250000 रूपये की लूट करने वाले 04 आरोपी गिरफ्तार 05 आरोपी फरार ..
- ख़बर रायपुर1 year ago
एनसीपी के प्रमुख पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा कल 23 अक्टूबर को विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में कांग्रेस में होंगे शामिल ..
- खबर जगदलपुर ..1 year ago
स्कूल शिक्षा विभाग में 3266 से अधिक रिक्त प्राचार्य पद पर पदोन्नति की माँग को लेकर “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के द्वारा जगदलपुर में बस्तर संभागीय बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई ..
- खबर सक्ती ...1 year ago
ज्ञानकुंज पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल सकरेली (बा) में रंगोली, राखी मेकिंग एवं मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन संपन्न ..
- खबर सक्ती ...2 years ago
सक्ती जिले के डभरा सीएचसी में उपलब्ध हुई दो विशेषज्ञ चिकित्सको की सेवा ..
- खबर सक्ती ...1 year ago
गुलमोहर के फूलों की दीवानगी ऐसी कि आजादी के अमृतोत्सव पर लगाए “75 गुलमोहर पौधे …
- Uncategorized1 year ago
प्रदेश में पटवारियों की हड़ताल समाप्त ..
You must be logged in to post a comment Login